-प्राइवेट संस्थान तैयारी में जुटे चार दिन तक खुल सकते हैं शिक्षा संस्थान
बठिंडा. कोविड-19 काल के 10 महीने बाद सरकार ने वीरवार को कॉलेज खोलने की घोषणा की थी लेकिन सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन में देरी व समुचित तैयारी के समय नहीं मिलने के चलते जिले में अधिकतर प्रइवेट कालेज व यूनिवर्सिटी सरकार की हिदायत अनुसार नहीं खुले। वही बठिंडा के सरकारी कालेजों में 25 फीसदी बच्चे पहुंचे। इसमें बठिंडा का सरकारी रजिंदरा कालेज शामिल है।
रजिंदरा कालेज के प्रिंसीपल सुरजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने सरकार की हिदायतों के अनुसार कालेज परिसर में पूरी तैयारी के बाद छात्रों को बुलया है। गेट में सेनिटाइज करवाने के बाद मास्क पहनकर ही कालेज में इंट्री दी जा रही है। वही दूसरी तरफ शहर में स्थित प्राइवेट कालेज प्रबंधन का कहना था कि उन्हें चार दिन पहले सूचना मिली लेकिन इस दौरान सरकार की तरफ से जारी निर्देशों की पालना करवाने के लिए तैयारी करने में समय लगेगा। इसके चलते आगामी 25 जनवरी तक ही कालेजों व यूनिवर्सिटी को रुटीन में खोला जा सकेगा। यह क्लासे नए सेमेस्टर की लगेगी।
कालेज प्रबंधन बिल्डिंग व कमरों के साथ कंटीन व मैस को सेनिटाइज करने के साथ साफ सफाई का काम कर रहे हैं। वही क्लासों में कितने छात्र सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर बैठ सकते हैं इसकी व्यवस्था की जा रही है। कॉलेज में सोशल डिस्टसिंग को लेकर मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या नदारद रही मगर ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी एक साथ जारी रखी गई है। प्रत्येक के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है फिर चाहे वह स्टूडेंट हो या शिक्षक व फैकल्टी मेंबर। कालेज प्रबंधकों की हिदायत के अनुसार छात्रों को हाथ मिलाने व गले मिलने की मनाही का इस दौरान पूरी तरह से पालन करना होगा। इसी तरह पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल बना रहे इसलिए सीटिंग अरेंजमेंट भी उसी हिसाब से किया जा रहा है। कॉलेजों की क्लासों के बाहर सैनिटाइजर स्टैंड भी लगाए जाएंगे हालांकि स्टूडेंट्स की तरफ से अपने-अपने सैनिटाइजर भी लाने के लिए कहा गया है।
कालेज प्रबंधकोंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सारे कॉलेज में प्रबंध किए जा रहे हैं और सभी को पहले दिन ही गाइडेंस दे दी है कि वे हर प्रकार से खुद को संक्रमण से सभी बचाएं, ताकि जल्द से जल्द इस करोना महामारी का कहर खत्म हो। जिससे सभी रूटीन की तरह पढ़ाई के कार्य कर सकें।
गौरतलब हो कि सरकार ने सभी कोरोना निर्देशों के साथ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सभी छात्रावासों को भी फिर से खोलने का फैसला किया था और कहा कि प्रत्येक छात्रावास में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए और उसके अनुसार ही स्टूडेंट्स को केंद्र अलॉट किया जाए। वहीं फाइनल ईयर के छात्रों को आवंटन के समय प्राथमिकता देने की हिदायत थी। इसके अलावा कालेज व यूनिवर्सिटी में सेहत विभाग के निर्देशों के अनुसार ही मेस व कैंटीन खोली जानी है। इसके अलावा राज्य में कक्षा 5 से 12 के लिए स्कूल 7 जनवरी 2021 से पहले ही खुल चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया हैं। वहीं सरकार ने स्पष्ट किया था कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति स्वैच्छिक है। इसके तहत स्टूडेंट्स की मर्जी है कि वह स्कूल आना चाहते हैं और उन्हें इसके लिए पैरेंट्स की अनुमति अनिवार्य होगी।
इससे पहले नवंबर 2020 में सरकार की ओर से केवल फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कालेज खोले गए थे पर विद्यार्थियों का रिस्पांस फीजिकल क्लासिस के लिए कोई ज्यादा देखने को नहीं मिला था, जिसके बाद पीयू ने आनलाइन मोड से ही पढ़ाई जारी रखने की घोषणा कर दी थी। हालांकि आदेश में स्पष्ट है कि विद्यार्थियों को कालेज आने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा।
विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार कालेज आ सकेंगे और आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई जारी रहेगी। इस बीच सभी कालेज कोविड-19 की गाइडलाइंस को फालो करेंगी। वहीं कालेजों ने कहा कि दस माह बाद विद्यार्थियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयारी की हैं। उम्मीद है कि अब कालेज कैंपस में पहले जैसी रौनक देखने को मिलेगी। थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ सैनिटाइजेशन के बाद ही विद्यार्थियों की कालेज में एंट्री मिलेगी।
फोटो - बठिंडा में सरकारी रजिंदरा कालेज आज पहले दिन खुला, इस दौरान कालेज में 25 फीसदी छात्र हाजिर रहे जबकि परिसर में दाखिल होने से पहले सभी के लिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी रखा गया। वही गेट पर बच्चों के नाम लिखने के साथ उन्हे सेनीटाइजर की सुविधा भी दी गई। कालेज के प्रिंसीपल सुरजीत सिंह। फोटो-अशोक कुमार
No comments:
Post a Comment