बठिंडा : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को शहर के अकाली नेताओं वह नगर निगम चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को एकजुट होने की नसीहत दी।
बादल रोड स्थित अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हर एक अकाली वर्कर को पूरा जोर लगा देना चाहिए, जिससे नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की जा सके। एक दूसरे की टांगे खींचने की बजाए प्रत्याशियों व वर्करों का साथ दें। वर्करों की समस्याएं भी सुनी, जिसमें अकाली वर्करों ने कांग्रेस की ओर से की जा रही धक्केशाही की शिकायत झूठे पर्चे दर्ज करने की जानकारी दी।
इस पर उन्होंने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं। धक्केशाही करने वाले अफसरों को आने वाले समय में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आने पर ऐसे पर्चे रद कर दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने वर्करों से अकेले में भी बात की। निगम चुनाव के लिए दस वार्डो के लिए बचे प्रत्याशियों के बारे में भी नेताओं के साथ बातचीत कर फीडबैक लिया।
बठिंडा में शिअद के वर्कर व नेताओं के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के मध्य बुधवार को शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल बठिंडा में दोपहर पार्टी नेताओं व वर्करों से एक मीटिंग करने विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर शिअद के सभी सिटी वर्कर व नेता विशेष तौर से शामिल हुए। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आयोजित इस मीटिंग में सुखबीर बादल ने सभी वर्करों से जहां चुनाव योजना पर रणनीति व प्रचार को साझा किया। वहीं सभी लोगों से एक-एक कर मुलाकात की। यह मीटिंग करीब एक से दो घंटे चली तथा इसमें सभी लोगों से उनके विचार व पार्टी को आ रही चुनौतियों पर बातचीत की तथा उनके विचार सुने। वर्करों से सुखबीर बादल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में हाईकमान पूरी तरह एक्टिव है तथा हर हाल में बठिंडा चुनाव में शिअद को अधिक से अधिक वोटें हासिल कर चुनाव जीतना है। उन्होंने कहा कि भले ही आज कांग्रेस पार्टी लोगों को झूठ बोलकर वोटें लेने का प्रयास कर रही हो, लेकिन शिअद को लोगों में अपने कार्यकाल में किए विकास कार्यों के साथ कांग्रेस कार्यकाल में लोगों की की गई अनदेखी व भ्रष्टाचार आदि को
बताना चाहिए जबकि शिअद के समय में हालात बिल्कुल अलग थे तथा बठिंडा को विकास पथ पर आगे जाना वाला अकाली दल है। इस मौके पर शिअद नेता सरूप सिंगला, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़बहमन, सिटी प्रधान राजविंदर सिद्धू एडवोकेट, गुरमीत सिंह, इकबाल सिंह बबली, हैपी कंवर, सुखदेव गुरथड़ी, हरविंदर शर्मा, मोहनजीत पुरी व महिला अकाली दल की सदस्याएं मौजू थीं।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ व बलजीत सिंह बीड़ बहमन, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, शहरी प्रधान राजविदर सिंह सिद्धू, राकेश काका के अलावा शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी मौजूद थे।
इस मौके पर उन्होनें कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी जुट जाएं, और अधिक से अधिक वोटों से जिताने का प्रयास करें।
No comments:
Post a Comment