-
घटना के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस लेकिन आरोपियों की अभी तक नही हो सकी पहचान
बठिंडा. शहर में आए दिन लूटपाट, चोरी व हमला कर घायल करने की वारदाते बढ़ रही है। बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते लोगों में दहश्त का मौहाल है। अज्ञात हमलावर सरेआम तेजधार हथियारों से हमला कर मौके से फरार हो रहे है। शहर में गत रात दो घटनाए घटित हुई जिसमें दो व्यापारियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर हमलावर फरार हो गए। इनदोनों मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक आरोपियों की जानकारी नहीं लग सकी है। गत दो दिनों में दो कपड़ा व्यापारियों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने की घटनाएं घटित हो चुकी है।इन घटनाओं में हमलावारों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस ने घायल व्यापारियों के बयान लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना में सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल नई बस्ती में स्थित गाइज एंड गर्ल्स रेडीमेड गारमेंट के संचालक गौरव ने बताया कि वह रोजाना की तरह नई बस्ती स्थित अपनी दुकान से काम खत्म करने के बाद अपनी कार से घर जा रहे थे। जैसे ही वह चौक जीटी रोड पर स्थित नई बस्ती चौक के पास पहुंचे तो आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने अचानक उसकी रोक रूकवाई और उस पर तलवारों से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपित उसकी कार पर चढ़ गए और तोड़फोड़ की। वारदात को अंजाम देने के सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। गौरव के अनुसार वह हमलावारों को नहीं जानता था। उन पर हमला करने वाले कौन थे। उन्होंने आंशका जताई कि कुछ दिन पहले उसकी एक ग्राहक के साथ किसी बात को लेकर विवाद जरूर हुआ था, लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि उन पर हमला किसने किया है। घायल कपड़ा व्यापारी गौरव को नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और घायल व्यापारी के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही दूसरी घटना में पावर हाऊस रोड स्थित एक कपड़े की दुकान पर मंगलवार की रात को एक व्यक्ति ने दुकानदार पर हमला कर दिया। जिसके बाद दुकानदार के भाई को आता देख हमलावर फरार हो गए। इस मामले में थाना कैंट की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि शहर में हर रोज होने वाली घटनाओं के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जबकि पुलिस लुटेरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो रही। इस संबंध में राम प्रसाद जिंदल ने बताया कि मंगलवार की रात पौने आठ बजे के करीब उसके चाचा रंजीव कुमार डेजी अपनी कपड़े की दुकान से पावर हाऊस रोड गली नंबर 7 के पास आ रहे थे, जिस दौरान एक लड़के ने उन पर हमला कर दिया। मगर डेजी के भाई भी उनके पीछे मोटरसाइकिल पर आ रहे थे, जिसको देखकर हमलावर फरार हो गए। जब उसका पीछा किया तो वह एक अन्य गली में मोटरसाइकिल पर खड़े अपने एक साथी के साथ फरार हो गए। जबकि उसके चाचा डेजी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं मामले की जांच थाना कैंट पुलिस को दे दी है।
फोटो -हमलावरों की तरफ से गंभीर रूप से घायल किया व्यापारी का सिविल अस्पताल में उपचार करवाते।
नशा, शराब व लाहन की तस्करी में पांच नामजद, चार गिरफ्तार
बठिंडा. लाहन, शराब व नशा तस्करी के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि बस अड्डा फूलेवाला के पास एक महिला 20 लीटर अवैध शराब के साथ 100 लीटर लाहन तस्करी करने के लिए ले जा रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदार जसविंदर सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह व देव सिंह वासी रामपुरा मंडी में 200 लीटर लाहन तस्करी करते गिरफ्तार किया है। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार हरबंस सिंह ने बताया कि यादविंदर सिंह वासी अजीत नगर रामपुरा मंडी में 1500 नशीली गोलियों की तस्करी करते पकड़ा गया लेकिन आरोपी मौके पर फरार हो गया। रामा मंडी के सहायक थानेदार मक्खन सिंह ने बताया कि सुरिंदर सिंह वासी रामा मंडी से 100 ग्राम गांजा रामा मंडी के पास पकड़ा गया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल चालक को मारी टक्कर, घायल
बठिंडा. कोहनूर पैलेस के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तलवंडी साबों पुलिस के पास रुप सिंह वासी फतेहगढ़ नोअबाद ने शिकायत दी कि उसके गांव में रहने वाले व्यक्ति बुध सिंह उम्र 45 साल वासी फतेहगढ अपनी साइकिल पर किसी जरुरी काम से जा रहा था कि इसी दौरान खुशी सिंह वासी नगला अपनी तेज कार रफ्तार से आया व उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे बठिंडा सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment