बठिडा: विजिलेंस विभाग की टीम ने एक किसान से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टचार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गांव मलूका के रहने वाले किसान हरजीत सिंह की जमीन का इंतकाल होना था। इसकी एवज में पटवारी रिश्वत की मांग कर रहा था। कई बार चक्कर लगाने के बावजूद पटवारी जसकरण सिंह बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहा था। इसके बाद पीड़ित किसान ने पटवारी की शिकायत विजिलेंस विभाग बठिडा को दी। डीएसपी विजिलेंस कुलदीप सिंह की अगुआई में पटवारी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। विजिलेंस विभाग ने किसान हरजीत सिंह को रंग लगे नोट पटवारी को रिश्वत के तौर पर देने के लिए जारी किए। वीरवार को पीड़ित किसान भगता भाईका सब तहसील में पटवारी के दफ्तर पहुंचा और इंतकाल करवाने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत दी। इस मौके पर डीएसपी कुलदीप सिंह की अगुआई वाली टीम ने आरोपित पटवारी जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment