बठिंडा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नगर निगम बठिंडा के चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 38 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहली लिस्ट में अधिकतर वर्डों में नए चेहरों को तरजीह दी गई है। आम आदमी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह झाडू पर पहली बार नगर निगम के चुनाव लड़ रही है जबकि इससे पहले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में आप चुनाव लड़ चुकी है। जारी लिस्ट में वार्ड नंबर एक से हरजीत कौर, वार्ड नंबर 2 चारह सिंह, वार्ड नंबर तीन से सर्वजीत कौर, वार्ड नंबर पांच से नसीब कौर, वार्ड नंबर छह से जसपाल सिंह, वार्ड नंबर सात से अमरजीत कौर, वार्ड नंबर 8 से कुलवंत सिंह, वार्ड नंबर 9 से रजिंदर सिंह, वार्ड नंबर 10 से रविंदर कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 11 से रेनू देवी, वार्ड नंबर 14 से संदीप गुप्ता, वार्ड नंबर 15 से सिमर कौर, वार्ड नंबर 17 से परमजीत कौर, वार्ड नंबर 18 से दीपक कुमार, वार्ड नंबर 19 से परमजीत कौर, वार्ड नंबर 21 से सुनीता रानी, वार्ड नंबर 22 से संजीव अंबेडकर, वार्ड नंबर 23 से रीटा रानी, वार्ड नंबर 24 से अशोक कुमार, वार्ड नंबर 25 से अमनदीप कौर, वार्ड नंबर 26 से मिनाक्षी जिंदल , वार्ड नंबर 27 से राधा अरोड़ा, वार्ड नंबर 31 से प्रेमलता, वार्ड नंबर 32 से जनकराज शर्मा, वार्ड नंबर 33 से मंदीप कौर, वार्ड नंबर 34 से भूषण अरोड़ा, वार्ड नंबर 35 से मिनाक्षी शर्मा, वार्ड नंबर 36 से गुरमोहन सिंह, वार्ड नंबर 37 से रमेश कुमार, वार्ड नंबर 38 से रीना शर्मा, वार्ड नंबर 39 से रिंकू, वार्ड नंबर 42 से सुखचरण सिंह बराड़, वार्ड नंबर 43 से अमरपाल कौर, वार्ड नंबर 44 से आलमजीत सिंह, वार्ड नंबर 46 से दीपक कुमार बहनीपाल, वार्ड नंबर 47 से बबीता रानी, वार्ड नंबर 48 से जीवन कुमार व वार्ड नंबर 50 से लाल चंद को आप ने निगम चुनावों में उम्मीदवार बनाया है। जिला शहरी प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जिंदा का कहना है कि हाईकमान के निर्देश पर पहली सूची जारी की गई है व रहते 12 उम्मीदवारों का फैैसला भी आगामी एक दो दिनों में ले लिया जाएगा। आम आदमा पार्टी अपने चुनाव सिंबल पर मैदान में उतरी है व नगर निगम चुनावों में अपना मेयर बनाने में सफल होगी। लोग कांग्रेस व अकाली दल की नीतियों व झूठे वायदों से परेशान हो चुके हैं व शहर के विकास के लिए आप को बहुमत से विजयी बनाएंगे।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
18 घंटे पहले



















कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें