- -संगत के साथ वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने गुरु घर में टेका माथा व संगत को दी गुरु पर्व की बधाई
- -रागी जत्थो ने गुरुवाणी से किया संगत को निहाल व गुरुघरों में लगा अटूट लंगर
बठिंडा: दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाशोत्सव बुधवार को शहर में श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। गुरु पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर के सभी गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक समागम का आयोजन किया गया, तथा श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। जिसके उपरांत रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
सुबह से श्रद्धालु गुरु द्वारों में नतमस्तक हुए व गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। बठिंडा वासियों को सरवंशदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव की हार्दिक बधाई देने के लिए राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए और संगत को गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि वित्त मंत्री गुरुद्वारा भाई जीवन प्रकाश जी साहिब, मॉडल टाउन व गुरुद्वारा सिविल स्टेशन में भी पहुंचे और संगत के साथ माथा टेक कर इस पावन दिन की सभी को बधाई दी।
गुरुपर्व के चलते तमाम गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, वहीं रात को गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं द्वारा दीपमाला करने के साथ साथ अन्य सजावट भी की, जो दृश्य बहुत ही मनमोहक बन रहा था। स्थानीय गुरु द्वारा श्री किला मुबारक साहिब में गुरुपर्व का बडी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जहां पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान गुरुपर्व के उपलक्ष्य में शुरू किए गए श्री अखंड साहिब पाठ के भोग डाले गए पड़ा। इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया।
जिसमें रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया और गुरु गोबिंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान कथावाचकों ने गुरु के दिखाएं मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सतनाम वाहे-वाहे गुरु का जाप किया और गुरु का अटूट छका। इस पावन मौके श्री किला मुबारक साहिब में समाजसेवी संस्था शहीद जरनैल सिंह सेवा सोसायटी की तरफ से जरूरतमंदों के लिए दान करने के लिए एक रक्तदान कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमे संगत की तरफ से बढ चढ कर हिस्सा लिया गया। वहीं गुरु द्वारा जीवन प्रकाश माडल टाउन में गुरु पर्व मनाया गया।
सोमवार को आरंभ किए गए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के श्री अखंड साहिब के पाठ के भोग डाले गए। इस दौरान गुरु द्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह ने सरबत के भले की अरदास की। इसके बाद कीर्तन दरबारा सजाया गया। कथा वाचक की तरफ से गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश से संबंधित इतिहास सुनाकर संगत को निहाल किया गया। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इसी प्रकार से बठिंडा के गुरु द्वारा श्री हाजी रतन साहिब, गुरु द्वारा श्री बीबी वाला साहिब, गुरु द्वारा सिवल स्टेशन आदि में भी धार्मिक समागम्म देखने को मिले व हज़ारों की संख्या में संगत ने नतमस्तक होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की तथा गुरु का लंगर भी छका।
श्री गुरु
गोबिन्द सिंह जी के अवतार गुरुपर्व पर आम आदमी पार्टी वर्करों ने किया खूनदान
बठिंडा. बुधवार को बठिंडा शहरी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की टीम की तरफ से श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिहाड़े पर गुरूद्वारा किला साहिब में खूनदान आयोजित किया गया। पहले बठिंडा शहरी टीम जिसमें नवदीप सिंह जिदा जिला प्रधान शहरी बठिंडा ने विशेष तौर पर शमूलियत की और गुरूद्वारा किला साहिब में नतमस्तक हुए और हर एक के भले के लिए अरदास कर लंगर छका और शहीद जरनैल सिंह वैलफेयर सोसायटी (रजि.) बठिंडा द्वारा गुरूद्वारा साहिब में लगाए गए खूनदान कैंप में शहरी प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जिंदा और ब्लाक प्रधान बलजीत बल्ली ने खूनदान किया और सत्गुरू का ओट आसरा लिया। इस मौके ब्लाक प्रधान प्रदीप कालिया, आलमजीत सिंह, बंटी सिविया, बलजिन्दर सिंह बराड़, गुरजंट धीमान, सन्दीप कुमार, मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment