बठिंडा। जिले में सरकारी अस्पतालों के मुकाबले प्राइवेट अस्पतालों में तैनात सेहत कर्मियों में वैक्सीन को लेकर उत्साह है। जिले में प्राइवेट अस्पतालों के उत्साह को देखते सेहत विभाग ने चौथे दिन तीन प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया है। इसमें आदेश अस्पताल, मैक्स अस्पताल व दिल्ली हार्ट शामिल है। इसका नतीजा काफी साकरात्मक रहा। पिछले तीन दिन में जहां कोरोना वैक्सीन लगाने वाले लोगों की तादाद 177 थी वही बुधवार को एक दिन में ही 136 सेहत कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस तरह से अब तक जिले में 313 सेहत कर्मियों ने वैक्सीन लगवा ली है। इस मुहिम में खास बात यह रही कि पहले दिन के मुकाबले प्रतिदिन वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ रहा है। सेहत विभाग के अधिकारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में यह मुहिम जोर पकड़ेगी।
गत दिवस सिविल अस्पताल के सेशन सेंटर पर 31, दिल्ली हार्ट अस्पताल में 34 और आदेश अस्पताल में 29 कुल 94 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। वही शनिवार व सोमवार को मिलाकर दो दिनों में 83 लोगों को वैक्सीन लगाई थी। टीकाकरण अभियान के
तहत अब तक 313 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। प्राइवेट
डाक्टर टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके स्टाफ सदस्य भी
टीकाकरण के लिए विभाग के पास अनुरोध करने लगे हैं। ऐसे में विभाग ने उक्त तीन निजी
अस्पतालों में टीकाकरण अभियान शुरू किया है।
कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों पर आने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स की चेहरे की खुशी बता रही है कि वो वैक्सीन की डोज उनके लिए क्या मायने रखती है। मंगलवार को भी जिले के तीन सेशन सेंटरों पर व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया गया। सिविल अस्पताल के सेशन सेंटर पर 31, दिल्ली हार्ट अस्पताल में 34 और आदेश अस्पताल में 29 कुल 94 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
इससे पहले दो दिनों में 83 लोगों को वैक्सीन लगाई थी। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 177 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। बुधवार को टीकाकरण नहीं हाेगा। अब जहां एक ओर प्राइवेट डाक्टर टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके स्टाफ सदस्य भी टीकाकरण के लिए विभाग के पास अनुरोध करने लगे हैं। ऐसे में विभाग ने उक्त तीन निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान शुरू किया है।
सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने बताया कि कोई भी टीकाकरण या वैक्सीन में 10 से 15 फीसदी बेकार जाना तय होता है। इसलिए विभाग की तरफ से हर वैक्सीन की डोज तय डोज से 15 से 20 फीसदी ज्यादा ही भेजी जाती है। 16 जनवरी को4, 18 को 13 व 19 को 16 डोज बर्बाद हुई है।
मंगलवार को सिविल अस्पताल के सेशन साइट पर डा. नवदीप कौर सरां, इंद्रदीप सिंह सरां, डा. उमेश गुप्ता, रेडियोग्राफर संजीव कुमार, गगन दीप गोयल, रवीन महेश्वरी, दलजीत सिंह, हर्षित सिंह, परमजीत सिंह, सुखजीत सिंह, नरिंदर कौर, तरसेम गोयल, रेशमी गोयल, राजेश गुप्ता, सीना गुप्ता आदि सरकारी व प्राइवेट प्राइवेट डाक्टर व हेल्थ कर्मचारी टीकाकरण अभियान में शामिल हुए। सरकारी कर्मियों के मुकाबले प्राइवेट अस्पतालों के सेहत कर्मियों के अंदर वैक्सीन को लेकर ज्यादा उत्साह देखा गया।
पहले पड़ाव के अंतर्गत जिले को 14370 कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई -डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन और सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व प्रोग्राम अफसरों ने वैक्सीन लगाने के लिए सेहत कर्मियों के साथ दूसरे विभागों के फ्रंट लाइन वर्करों को जागरुक करना शुरू कर दिया है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने बताया कि नए साल के शुरू में एक अच्छी शुरुआत हुई है और कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस मुहिम में हिस्सेदार बनना चाहिए। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। अब तक जिले में जितने भी लोगों को टीका लगा है वह पूरी तरह से शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ्य है। सिविल सर्जन ने बताया कि सिविल अस्पताल के अलावा सीएचसी गोनियाना और तलवंडी साबो में कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। जिले को 14370 वैक्सीन डोज प्राप्त हुई हैं
ये पल काफी उत्साहित करने वाला -कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए चिकिaत्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ ने काफी चुनौतीपूर्ण दौर का सामना किया है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्द वैक्सीन आ जाएगी। सभी चिकित्सक मार्च माह के बाद वैक्सीन आने की उम्मीद में थे।डा. हरिंदर सिंह, एमडी मेडिसिन
No comments:
Post a Comment