Wednesday, January 20, 2021

चुनाव आयोग का कारनामा : एक ही घर में बना दी 22 लोगों की वोट और इसी मकान के नंबर 22856 को बटे का नंबर देकर बना दी 63 लोगों की वोट

 

बठिंडा। वार्ड नंबर 10 में चुनाव आयोग का कारनामा सामने आया है। जहां एक ही घर में 22 लोगों की वोटें बना दीं जबकि इस मकान में चार लोग ही रहते हैं जब कि जिन लोगों की इस मकान के नंबर पर वोटें बनाई गई हैं वो यहां रहते ही नहीं। वार्ड नंबर 10 धोबियाना रोड गली नंबर 15/1 में मकान नंबर 22856 में 22 लोगों की वोट बनी हुई है। जब कि मकान नंबर 22856/1 से 22856/17 तक 63 अन्य लोगों की वोट बना दी हैं। ये खुलासा जिला चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी की ओर से जारी की गई वोटर सूची में हुआ है। बता दें कि वोटर सूची अभी नहीं बनी बल्कि सालों से यही वोटर सूची चली आ रही है। जिसकी तरफ आज किसी भी चुनाव अधिकारी का ध्यान नहीं गया और न ही इस वोटर सूची पर सवाल उठाने की जहमत की। जिससे प्रतीत होता है कि चुनाव में उक्त वोटों की सौदेबाजी से इंकार नहीं किया जा सकता है। अब देखने यह है कि मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। जबकि उक्त वोटर सूची में जिस आधार पर वोटें बनाई गई है वो नियमों के खिलाफ हैं जिसको देखकर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वोटें बनाते समय फर्जीवाड़ा किया गया है। इस सारे मामले में कौन-कौन जिम्मेदार है, इसका खुलासा चुनाव आयोग की जांच के बाद ही होगा। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव व निगम चुनाव में इस वोटर सूची के आधार पर वोटिंग हो चुकी हैं।
क्या है फर्जीवाड़ा, इस तरह समझें
चुनाव रजिस्ट्रशेन अधिकारी की ओर से एक जनवरी 2021 को जारी की गई वार्ड नंबर 10 की वोटर सूची के अनुसार धोबियाना रोड गली नंबर 15 की प्रीत नगर गली 15/1 में मकान नंबर 22856 जो रिटायर्ड पुलिस मुलाजिम अजमेर सिंह का घर है। इस घर में सिर्फ परिवार के चार लोग जसविंदर कौर पत्नी अजमेर सिंह, लखवीर सिंह पुत्र अजमेर सिंह, परमिंदर कौर पत्नी लखवीर सिंह व गुरप्रीत कौर पुत्री अजमेर सिंह रहते हैं। लेकिन इस मकान के इसी नंबर 22856 पर 18 अन्य लाेगों की वोटें बनी हुई हैं। जबकि उक्त लोग इस मकान में रहते ही नहीं और न ही इस गली में रहते हैं। वाेटर लिस्ट के अनुसार वोटर रामानंद प्रसाद पुत्र बोंगु राम जिसका वोट नंबर बीडीजे3872256 है उसकी पत्नी आशा जिसका वोट नंबर बीडीजे3872264 है। दोनों का मकान नंबर 22856 है। इसी तरह राकेश सिंह मित्तल पुत्र प्रेम सिंह मित्तल जिसकी आयु 21 साल है और उसका वोटर कार्ड नंबर एसआरवाई3271269 है, के घर का मकान नंबर भी 22856 अंकित है। बबलू पुत्री तरसेम सिंह जिसका वोट कार्ड नंबर एसआरवाई2944015 है, का मकान नंबर 22856 है। मुन्नी देवी पुत्री मंत्री प्रसाद जिसका वोट नंबर एसआरवाई0233809 है जिसके घर का नंबर 22856 दर्ज है। आेम प्रकाश पुत्र कालू राम जिसका वाेट नंबर एसआरवाई3084670 है, का मकान नंबर 22856 है। उषा रानी पत्नी राकेश मित्तल जिसका वोट नंबर एसआरवाई 3271327है, का मकान नंबर 22856 है। इसी तरह एक परिवार के चार लोगों समेत कुल 18 लोगों की वोट एक ही मकान नंबर 22856पर बनी हुई है। वोटर सूची के अनुसार एक मकान में 22 लोग रहते हैं। फर्जीवाड़ा यहीं खत्म नहीं हुआ। वोटर सूची के अनुसार मकान नंबर 22856 को बटे का नंबर देकर 63 और वोटें बनाई गई हैं। जानकारी के अनुसार नगर निगम किसी को नया मकान नंबर जारी करता है तो उसके पीछे ए या बी लगाकर मकान नंबर जारी किया जाता है। लेकिन वार्ड नंबर 10 की इस वोटर सूची के अनुसार मकान नंबर 22856/1 से लेकर 22856/13 तक 63 लोगों की वोटें बना दी गई हैं। जब कि इस तरह नंबर निगम की ओर से जारी नहीं किया सकता है। अगर इस वोटर सूची की जांच करवाई जाए तो फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है।






वार्ड नंबर 10 में एक ही मकान नंबर पर इतनी वोटें बनी हैं, गंभीर है। इसे चैक करवाया जाएगा तथा ऐसी गलती किस स्तर पर हुई है, निर्देश दिया जाएगा। 
--बी. श्रीनिवासन, डीसी, बठिंडा

चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार अगर किसी के पास मकान नहीं है, लेकिन वह एक ही जगह पर रहता है तो विभाग उसे तीन बार चैक कर वोट बनाता है। वहीं हर चुनाव से पहले विभाग लोगों से वोटों के संशोधन पर एतराज मांगता है। हम समय-समय पर त्रुटियां भी चैक करते हैं, लेकिन एक या दो मकानों में इतनी वोटें बनी हैं, इसकी शिकायत किसी ने आज तक नहीं दी। इसे चैक करवाया जाएगा।   
-भारत भूषण, चुनाव तहसीलदार, बठिंडा

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE