शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

CoronaVirus: पंजाब में कोरोना से एक ही दिन में 11 और लाेगाें की मौत, 595 नए मरीजों की पुष्टि

 


चंडीगढ़। Corona Virus : पंजाब में कोरोना वायरस (Corona Virus) फिर अपने पैर पसार रहा है और कहर बरपाने लगा है। राज्‍य में लगातार कोविड-19 (Covid 19) के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इससे मरने वालों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। शनिवार को 11 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 595 पाजिटिव आए। जालंधर में 70 लोग संक्रमित पाए गए। नवांशहर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे ज्यादा 704 हो गई है। इसके बाद लुधियाना में सबसे ज्यादा 583 एक्टिव केस हैं।


शनिवार को होशियारपुर में चार, लुधियाना में तीन, पटियाला में दो, मानसा व तरनतारन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बठिंडा के सरकारी कन्या स्कूल में नौ महिला शिक्षकों समेत 10 कोरोना पाजिटिव आए हैं। वहीं, संगरूर में फैक्ट्री के 14 मुलाजिमों, निजी स्कूल के सात शिक्षकों सहित 37 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।


इससे पहले शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 16 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ कोरोना वायरस से संक्रमित 628 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार तक पंजाब में अब तक कोरोना की वजह से 5814 लोगों की मौत हो चुकी थी। इस दौरान नवांशहर में 89 नए केस आए थे। होशियारपुर में 80 लोग संक्रमित पाए गए थे।

वहीं, शुक्रवार को पटियाला में छह मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। शुक्रवार को होशियारपुर में 80, लुधियाना में 75, जालंधर में 66, मोहाली में 56, पटियाला और अमृतसर में 48-48 केस सामने आए थे। नवांशहर के बाद बाद सबसे ज्यादा 533 एक्टिव केस मोहाली में थे।शुक्रवार को लुधियाना में 531, जालंधर में 457, अमृतसर में 417 एक्टिव केस थे। इसी प्रकार पटियाला में 343 और होशियारपुर में 317 एक्टिव मामले हो गए थे।


शुक्रवार को 1149 हेल्थ केयर वर्करों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके साथ 88,499 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई जा चुकी थी, जबकि 4851 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली डोज लगी थी।

Ayodhya Ram Mandir Donation: पंजाब में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 33 करोड़ एकत्रित, सात मार्च तक चलेगा धन संग्रह अभियान

 


पटियाला। Ayodhya Ram Mandir Donation: अयाेध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पंजाब के रामभक्त दिल खाेलकर दान दे रहे हैं। अब तक राज्य में करीब 33 करोड़ रुपये एकत्रित किए जा चुके है, जिसमें पटियाला जिले में ही 1.65 करोड़ रुपये इकट्ठा हो चुके हैं।

आरएसएस के जिला प्रमुख डा. राजिंदर कुमार ने कहा कि पंजाब में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अब धन संग्रह करने का अभियान सात मार्च तक चलाया जाएगा। समिति सदस्य प्रत्येक गांव तक नहीं पहुंच पाए हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र से राशि एकत्रित नहीं हुई है।

पटियाला के 370 गांवों में पहुंचे स्वयंसेवक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नजर से जिले में चार नगर जिनमें पटियाला, राजपुरा, समाना, नाभा के अलावा सात खंड बहादुरगढ़, नलास, घनौर, सनौर, भूबनरहेड़ी, ककराला, भादसों का इलाका शामिल है। उनके अधीन 916 गांव हैं और अब तक निधि संग्रह समर्पण समिति के सदस्य 370 गांवों में पहुंच कर पाए हैं। साफ है कि 446 गांव अभी बाकी है जहां पर निधि संग्रह समर्पण समिति के सदस्यों ने जाना है। इसी तरह की पोजीशन पंजाब के अन्य जिलों की समितियों की है। इसके मद्देनजर अब पंजाब में अभियान की तारीख 27 फरवरी से बढ़ाकर सात मार्च कर दी गई है।

रेलवे से रिटायर सुरिंदर भारद्वाज ने दिए 21 हजार रुपये

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जिले में काम कर रही निधि संग्रह समर्पण समिति के सदस्य रेलवे से सेवानिवृत सुरिंदर कुमार भारद्वाज (डीएमडब्लयु) के पास गए तो उन्होंने 21 हजार रुपये की राशि का सहयोग समर्पण किया। इस टोली में डा. राजिंदर कुमार, एसके देव, गिरीश चंद शर्मा, सुशील कुमार, राकेश शर्मा मौजूद रहे। इसी कड़ी में दूसरी टोली सदस्य गाे सेवा प्रमुख चंद्रकांत, जवाहर भूषण के परिवार के पास अयोध्या में बनने वाले श्री भव्य राम मंदिर के लिए सहयोग लेने गई तो उनके परिवार ने 5100 रुपये की राशि समिति को सौंपी। उस वक्त राशि लेने के वालों में अमन शर्मा, गगन शर्मा, जसवीर सिंह, राजिंदर राज पुरोहित, पूर्ण ढींगरा, आशुतोष गौतम, लोकेश व राधेश्याम तिवारी आदि मौजूद थे।

बठिंडा में नाबालिग युवती को मैरिज सार्टिफिकेट जारी करने वाली महिला सेवादार पर केस दर्ज


बठिंडा:
थाना कैनाल कालोनी पुलिस बठिंडा के गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा हंस नगर की एक महिला सेवादार के खिलाफ नाबालिग युवती का मैरिज सार्टिफिकेट जारी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बाद की है। फिलहाल आरोपित महिला की गिरफ्तारी होनी बाकी है। मामले के जांच अधिकारी एएसअाइ गुरसाहिब सिंह ने बताया कि साल 2019 में गिदड़बाहा निवासी एक युवक एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर बठिंडा लेकर आया था। उस समय बठिंडा के गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा हंस नगर की महिला सेवादार व आरोपित मंजीत कौर ने युवक की मिलीभगत के साथ नाबालिग लड़की का मैरिज सार्टिफिकेट जारी कर दिया, जिसके आधार पर आरोपित युवक ने नाबालिग लड़की के साथ शादी कर ली। इस मामले में गिदड़बाहा पुलिस ने आरोपित युवक पर मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन चार सितंबर 2019 को किसी व्यक्ति ने उक्त महिला सेवादार मंजीत कौर के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने महिला सेवादार द्वारा नाबालिग युवती का मैरिज सार्टिफिकेट जारी करने का आरोपी पाया और थाना कैनाल कालोनी पुलिस को उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

80 लीटर लाहन बरामद, दो नामजद 

बठिंडा :  थाना कोटफत्ता पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 80 लीटर लाहन बरामद की, जबकि दो आरोपितों को नामजद कर उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की गिरफ्तारी होनी बाकी है। एएसआइ गुरजंट सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव माइसरखाना निवासी कृष्ण सिंह अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी करने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित कृष्ण सिंह को 20 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह एएसआइ गुरजंट सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव चनारथल में छापेमारी कर 60 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित भोला सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। 

चोरी के मोटरसाइकिल समेत दो गिरफ्तार 

बठिंडा :   थाना रामा पुलिस ने गांव ज्ञाना से चोरी का माेटरसाइकिल लेकर घूम रहे दाे युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने चोरी का एक मोटरसाइकिल बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। एएसआइ रंधावा सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव ज्ञाना निवासी वीरा सिंह व हरप्रीत सिंह मोटरसाइकिल चाेरी करने के आदि है, जोकि विभिन्न जगहों से बाइक चोरी कर उन्हें आगे बेचते है। सूचना मिली कि उक्त दोनों आरोपित एक चोरी का माेटरसाइकिल लेकर घूम रहे है। इसके बाद पुलिस ने गांव ज्ञाना से दोनों आरोपितों को चोरी के एक मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। 

पुरानी रंजिश के चलते बीच रास्ते में घेरकर की मारपीट, 31 लोगों पर केस दर्ज 

बठिंडा : गांव बहमण कौर सिंह वाला में तीन दर्जन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। थाना तलवंडी साबाे पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर लाभ सिंह निवासी गांव लहरी ने बताया कि उसका गांव बहमण कौर सिंह वाला के साथ रहने वाले आरोपित लवप्रीत सिंह व बब्बू सिंह के साथ पुराना झगड़ा चल रहा है। जिसकी रंजिश वह रखे हुए थे। बीती 17 फरवरी को जब वह गांव बहमण कौर सिंह वाला किसी काम से आया था। इस दौरान आरोपित लवप्रीत सिंह, बब्बू सिंह ने आरोपित लाडी, हैप्पी सिंह, गुरप्रीत सिंह, तोती सिंह, नाहर सिंह निवासी सिगो ने 25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

घरेलू झगड़े के चलते विवाहिता से मारपीट, पति समेत छह पर केस दर्ज

बठिंडा: अमरीक सिंह रोड़ निवासी एक विवाहिता ने अपने पति समेत छह ससुरालियों पर उसके साथ चाकू व बेल्ट से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि घरेलू विवाद के चलते आरोपितों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके चलते थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अमरीक सिंह रोड निवासी ज्योति रानी ने बताया कि उसकी शादी लखविंदर सिंह के साथ हुई थी। उसका अपने पति व ससुरालियों के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते बीती 24 फरवरी को उसके पति लखविंदर सिंह, ससुर प्रदीप कुमार, सास बाला रानी, ननंद पूनम व देवर रवि कुमार निवासी अमरीक सिंह रोड बठिंडा ने मिलकर चाकू व बेल्ट से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ दी लिखित शिकायत

बठिंडा: भगवान श्रीराम व माता सीता देवी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने और उसके साथ आपत्तिजनक शब्दाली लिखने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को भाजपा नेताओं की तरफ से लिखित शिकायत दी गई है। थाना कोतवाली के प्रभारी को दी लिखित शिकायत में भाजपा नेता रवि मौर्य, मनीष शर्मा, अश्वनी शुक्ला, संजीव शर्मा, मनोज सिंगला, मणिकांत सिंगला ने बताया कि बठिंडा निवासी जसविंदर सिंह जस ने अपनी सोशल आइडी फेसबुक पर भगवान श्रीराम व माता सीता देवी की आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर उसके साथ आपत्तिजनक शब्दाली लिखी, जिसे उनकी धार्मिक भावना को काफी ठेस पहुंची इसके चलते उक्त व्यक्ति के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएं। 

ਬੀ.ਸੀ.ਜੀ. ਦੇ ਮੈਂਬਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਲਗਭਗ 50 ਕਿਲੋਮੀਟਰ ਦਾ ਸਫਰ ਤੈਅ ਕਰਕੇ ਕੈਂਸਰ ਤੋਂ ਬਚਣ ਦੇ ਲਈ ਤੰਦਰੁਸਤ ਜੀਵਨਸ਼ੈਲੀ ਦਾ ਦਿੱਤਾ ਸੁਨੇਹਾ

 


ਵਿਸ਼ਵ ਕੈਂਸਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਮੌਕੇ ਸਾਈਕਲ ਰੈਲੀ ਨੂੰ ਹਰੀ ਝੰਡੀ ਦੇ ਕੇ ਕੀਤਾ ਰਵਾਨਾ

ਬਠਿੰਡਾ, 27 ਫਰਵਰੀ : ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਤੇ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਬਠਿੰਡਾ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ਾ ਅਨੁਸਾਰ ਜ਼ਿਲਾ ਪਰਿਵਾਰ ਭਲਾਈ ਅਫਸਰ ਡਾ. ਗੁਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਵਿਸ਼ਵ ਕੈਂਸਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਮੌਕੇ ਸਾਈਕਲ ਰੈਲੀ ਨੂੰ ਫਾਇਰ ਸਰਵਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਚੌਂਕ ਤੋਂ ਹਰੀ ਝੰਡੀ ਦੇਕੇ ਰਵਾਨਾ ਕੀਤਾ।

 ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਹਾਇਕ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਬਠਿੰਡਾ ਡਾ. ਅਨੁਪਮ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਵਿਸ਼ਵ ਕੈਂਸਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਮੌਕੇ ਬਠਿੰਡਾ ਸਾਈਕਲ ਗਰੁੱਪ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਸਾਈਕਲ ਰੈਲੀ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਬੀ.ਸੀ.ਜੀ. ਦੇ ਮੈਂਬਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਲਗਭਗ 50 ਕਿਲੋਮੀਟਰ ਦਾ ਸਫਰ ਤੈਅ ਕਰਕੇ ਕੈਂਸਰ ਤੋਂ ਬਚਣ ਦੇ ਲਈ ਤੰਦਰੁਸਤ ਜੀਵਨਸ਼ੈਲੀ ਦਾ ਸੁਨੇਹਾ ਦਿੱਤਾ।


        ਇਸ ਮੌਕੇ ਐਨ.ਸੀ.ਡੀ. ਕੈਂਸਰ ਵਿੰਗ ਦੇ ਡਾ. ਵੰਦਨਾ ਮਿੱਢਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਰੀਰ ਵਿੱਚ ਸੈਲਾਂ ਦੇ ਅਣਕੰਟਰੋਲਡ ਵਾਧੇ ਨਾਲ ਕੈਂਸਰ ਦਾ ਜਨਮ ਹੁੰਦਾ ਹੈ, ਪਰ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਸਰੀਰਿਕ ਜਾਂਚ ਕਰਵਾਉਣ ਨਾਲ ਕਈ ਤਰਾਂ ਦੇ ਕੈਂਸਰਾਂ ਨੂੰ ਮੁੱਢ ਵਿੱਚ ਹੀ ਕੰਟਰੋਲ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਕੈਂਸਰ ਦੇ ਚਿੰਨ ਤੇ ਲੱਛਣਾਂ ਸਬੰਧੀ ਵੀ ਵਿਸਥਾਰਪੂਰਵਕ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ ਗਈ। ਡਾ. ਗੁਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਔਰਤਾਂ ਵੱਲੋਂ ਬੱਚੇ ਨੂੰ ਆਪਣਾ ਦੁੱਧ ਪਿਲਾਉਣ ਨਾਲ ਉਨਾਂ ਨੂੰ ਛਾਤੀ ਦਾ ਕੈਂਸਰ ਹੋਣ ਦਾ ਖਤਰਾ ਕਾਫੀ ਹੱਦ ਤੱਕ ਘੱਟ ਜਾਂਦਾ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦੇਸ਼ ਵਿੱਚ ਬੱਚੇਦਾਨੀ ਦਾ ਕੈਂਸਰ, ਮੂੰਹ ਦਾ ਕੈਂਸਰ ਤੇ ਛਾਤੀ ਦੇ ਕੈਂਸਰ ਦੇ ਮਰੀਜ਼ ਜਿਆਦਾ ਪਾਏ ਜਾਂਦੇ ਹਨ। ਮੂੰਹ ਦੇ ਕੈਂਸਰ ਹੋਣ ਦਾ ਵੱਡਾ ਕਾਰਣ ਤੰਬਾਕੂ ਅਤੇ ਸਿਗਰਨੋਸ਼ੀ ਹੈ।    


        ਇਸ ਮੌਕੇ ਬੀ.ਸੀ.ਜੀ ਦੇ ਉਪ ਪ੍ਰਧਾਨ ਡਾ. ਜੀ.ਐਸ. ਨਾਗਪਾਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਈਕਲ ਚਲਾਉਣ ਨਾਲ ਸਾਡਾ ਸਰੀਰ ਕਈ ਤਰਾਂ ਦੀਆਂ ਭਿਅਨਕ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਤੋਂ ਬਚਿਆ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ। ਬਠਿੰਡਾ ਸਾਈਕਲ ਗਰੁੱਪ ਦੇ ਸੈਕਟਰੀ ਪ੍ਰੀਤ ਮਹਿੰਦਰ ਬਰਾੜ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਈਕਲ ਚਲਾਉਣ ਨਾਲ ਜਿੱਥੇ ਕੈਂਸਰ ਵਰਗੀਆਂ ਭਿਆਨਕ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਦਾ ਖਤਰਾ ਘੱਟ ਹੁੰਦਾ ਉਥੇ ਹੀ ਕਈ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਜਨਮ ਦੇਣ ਵਾਲੇ ਪ੍ਰਦੂਸ਼ਣ ਨੂੰ ਘੱਟ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਵੀ ਸਹਿਯੋਗ ਮਿਲਦਾ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਦੇਸ਼ ਵਿੱਚ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਤੇ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਸਾਈਕਲ ਤੇ ਦਫਤਰ ਜਾਣ ਦਾ ਰੁਝਾਨ ਵੱਧ ਰਿਹਾ ਹੈ।        


        ਇਸ ਮੌਕੇ ਜ਼ਿਲਾ ਮਾਸ ਮੀਡੀਆ ਅਫਸਰ ਜਗਤਾਰ ਸਿੰਘ, ਜਿਲਾ ਬੀਸੀਸੀ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਨਰਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ, ਕੇਵਲ ਕਿ੍ਰਸ਼ਨ ਸ਼ਰਮਾ, ਲਖਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬੀਈਈ, ਐਨ.ਸੀ.ਡੀ. ਵਿੰਗ ਤੋਂ ਸਚਿਨ ਕੁਮਾਰ, ਸੁਖਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੋਪਾਲ ਰਾਏ ਆਦਿ ਹਾਜਿਰ ਸਨ ।

कृषि कानून के विरोध में बॉलीवुड पर हमला :लुधियाना में किसानों ने बॉबी देओल की फिल्म 'लव हॉस्टल' की शूटिंग रुकवाई, जाह्नवी कपूर को भी नहीं करने दिया था काम


लुधियाना.
 कृषि कानूनों के विरोध स्वरूप किसानों ने पंजाब के लुधियाना में चल रही अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी है। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के नेताओं को जब यह पता चला कि पटियाला बाईपास और डकाला रोड नजदीक अभिनेता बॉबी देओल की नई फिल्म ‘लव होस्टल’ की शूटिंग चल रही है तो वे इकट्‌ठे होकर शूटिंग स्थल पर पहुंच गए और काम रुकवा दिया। एक्टर के स्टाफ ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और विरोध करते रहे।

शूटिंग रुकवाने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के प्रेस सचिव टहल सिंह, सुखबीर सिंह, गुरदीप सिंह ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद नहीं करती, तब तक पंजाब में बॉलीवुड स्टारों की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से किसानों द्वारा विरोध जताया जा रहा है, पर केंद्र सरकार किसानों की मांग को अनदेखा करती आ रही है। यही नहीं अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर धक्के से केस दर्ज किए जा रहे हैंं।

जुल्कान थाने के निरीक्षक हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि करीब 150-200 लोग शूटिंग रुकवाने पहुंचे थे। उनका कहना था कि वे एक्टर को काम नहीं करने लेंगे, क्योंकि वे भी किसानी परिवार से हैं और उनके परिवार से किसी ने भी किसानों के समर्थन में बात नहीं की है। बता दें कि इससे पहले पटियाला जिले में देवीगढ़ के समीप मेहोन गांव के एक मकान में चल रही शूटिंग रुकवाई गई थी। किसानों ने जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म ‘गुडलक जेरी' की शूटिंग भी तीन बार रूकवाई थी।

लुधियाना में खौफनाक वारदात :युवक ने नौकरी छोड़ने की बात कही तो महिला ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर मार डाला


लुधियाना.
 पंजाब के लुधियाना जिले में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक महिला ने अपने कर्मचारी को जहरीला इंजेक्शन लगाकर इसलिए मार डाला, क्योंकि वह नौकरी छोड़ना चाहता था। मृतक की पहचान प्रकाश सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी न्यू सतगुरु नगर, साहनेवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी महिला के बेटे की तलाश की जा रही है।

प्रकाश लुधियाना में रीटा नाम की महिला का फाइनेंस का काम संभालता था। वह उसकी पेमेंट कलेक्ट करके लाता था और उसके घर में ही रहता था। 24 फरवरी को प्रकाश का छोटा भाई राजदीप सिंह उससे मिले आया था। जब वह रीटा के घर पहुंचा तो देखा कि रीटा, उसका बेटा अजय और एक अन्य महिला पूनम प्रकाश के साथ झगड़ा कर रही थी। भाई से मिलने के बाद राजदीप वापस चला गया।शुक्रवार देर शाम रीटा का फोन आया की प्रकाश की तबीयत खराब है। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

रास्ते में प्रकाश ने अपने भाई राजदीप को बताया कि उसे जहर का इंजेक्शन दिया गया है, क्योंकि उसने नौकरी छोड़ने की बात कही थी। यह सुनकर राजदीप भड़क गया और उसने पुलिस के सामने सारी बात रख दी। थाना डाबा की पुलिस ने हत्या के आरोप में आजाद नगर की गली नंबर 9 में रहने वाली रीटा (40), उसके बेटे अजय कुमार (20) और जस्सियां रोड की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली पूनम (40) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने के बाद प्रकाश दो से तीन घंटे तड़पता रहा। लेकिन, आरोपी उसे अस्पताल नहीं लेकर गए और न ही परिवार को फोन किया। जब बात हाथ से निकलने लगी तो छोटे भाई को फोन किया गया। वहीं पता चला है कि आरोपी महिला रीटा देह व्यापार का धंधा भी करती थी। पूनम उसके पास इसी काम के लिए आती थी। कहा जा रहा है कि प्रकाश और पूनम के भी संबंध थे। अब वह उनका साथ छोड़ना चाहता था, इसी बात पर झगड़ा हुआ और वारदात अंजाम दी गई।

अमृतसर में शर्मनाक हरकत: गुरुद्वारे में सेवादार ने युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया; मत्था टेकने पहुंची संगत को देखकर भागा आरोपी


अमृतसर।
 पंजाब के अमृतसर जिले में शर्मनाक वारदात अंजाम दी गई है। सदर थाना के अंतर्गत पड़ते ग्रीन फील्ड में एक गुरुद्वारे के सेवादार ने युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वारदात गुरुद्वारे के अंदर अंजाम दी गई। पीड़िता मानसिक तनाव में चल रही थी और गुरुद्वारे में सेवा करने आती थी। उसके चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परवीन कुमार ने बताया कि तरनतारन जिले के सरहाली गांव निवासी जसमेहर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि 34 साल की युवती की शादी नहीं हुई है, इसलिए वह तनाव में रहती है। लेकिन रोजाना गुरुद्वारे में सेवा करने आती है। शुक्रवार देर शाम भी वह गुरुद्वारे में सेवा करने गई थी। उसने परिवार को बताया था कि एक सेवादार उस पर बुरी नजर रखता है। शुक्रवार को जब वह गुरुद्वारे में पहुंची तो सेवादार उसे देखकर अश्लील हरकतें करने लगा। वह उसका लगातार पीछा कर रहा था। जब वह मत्था टेकने सुख आसन कमरे में पहुंची तो वह भी उसके पीछे वहां आ गया।

सुख आसन कमरे में उसने उसे पकड़ लिया। उसने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। साथ ही चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन वह डरी नहीं और जोर से चिल्लाई तो आवाज सुनकर श्रद्धालु दौड़े आए, जिन्हें देखकर सेवादार भाग गया। श्रद्धालुओं से उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह गुरुद्वारा परिसर से बाहर जाने में कामयाब हो गया। गुरुद्वारा प्रबंधकों ने युवती को संभाला और उसके परिजनों को बुलाकर वारदात के बारे में बताया। उसके बाद परिजन युवती को अस्पताल ले गए और पुलिस को भी जानकारी दी।

बढ़ रहा कोरोना, टेस्ट करवाने को तैयार नहीं स्कूल स्टाफ, सेंट जेवियर कान्वेंट स्कूल की ओर से अपने स्टाफ सदस्यों व टीचरों के कोरोना टेस्ट करवाने से साफ इंकार कर दिया


बठिडा। 
कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। रोजाना 15 से ज्यादा नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिल रहे हैं। फरवरी माह में अब तक सात लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है। शुक्रवार को भी एक साथ दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत गई, जिससे जिला प्रशासन व सेहत विभाग की चिताएं बढ़ने लगी हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देने को अब भी तैयार नहीं हैं।

शुक्रवार को शहर के सेंट जेवियर कान्वेंट स्कूल की ओर से अपने स्टाफ सदस्यों व टीचरों के कोरोना टेस्ट करवाने से साफ इंकार कर दिया गया। सैंपल लेने पहुंची सेहत विभाग की टीम को पहले इसकी मंजूरी लेकर आने की बात कहीं। सेहत विभाग की टीम करीब आधा घंटा स्कूल में बैठी रही, लेकिन बाद में बिना सैंपल लिए बैंरग लौटना पड़ा। उधर, स्कूल प्रिसिपल फादर सिडलाय फर्दाडो ने कहा कि वह शहर से बाहर हैं। उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। धोबियाना बस्ती के सरकारी स्कूल से भी बैरंग लौटी टीमसेहत विभाग की दूसरी टीम धोबियाना बस्ती स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल पहुंची। वहां के स्टाफ ने भी तरह-तरह के बहाने लगाकर अपने कोरोना टेस्ट करवाने से इंकार कर दिया। इसके चलते यहां से भी सेहत विभाग की टीम बिना टेस्ट लिए बैरंग लौट आई। दोनों ही स्कूल प्रबंधकों द्वारा कोरोना टेस्ट नहीं करवाने की जानकारी सेहत विभाग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी बठिडा को दे दी गई है।

डीसी और डीईओ के आदेशों का भी नहीं असर

डिप्टी कमिश्नर व डीईओ के आदेशों के बाद भी स्कूल प्रबंधकों की तरफ से कोरोना टेस्ट नहीं करवाने को लेकर सेहत विभाग की टीमें काफी परेशान हैं। सेहत विभाग की टीम का कहना है कि उनका समय खराब करने के साथ-साथ उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। गौर हो कि इससे पहले सरकारी आदर्श स्कूल केनाल कालोनी के स्टाफ ने भी कोरोना टेस्ट करवाने से इंकार कर दिया था। उधर, कोरोना टेस्ट नहीं होने के कारण कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है, जबकि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।

कोरोना संक्रमित महिला समेत दो लोगों की मौत

शुक्रवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों में एक महिला भी शामिल है। सहारा जनसेवा के प्रधान विजय गोयल ने बताया कि दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल पंचवटी नगर निवासी 59 वर्षीय महिला की बीती 18 फरवरी को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसी तरह नामदेव रोड स्थित इंद्राणी अस्पताल में दाखिल भट्टी रोड निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना के कारण मौत हो गई। उनकी 17 फरवरी को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिला प्रशासन की सूचना पर सहारा जनसेवा के सदस्यों ने दोनों शवों का स्थानीय श्मशानभूमि दाना मंडी में स्वजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया।


बठिंडा नगर निगम स्वच्छता फीडबैक भेजने में राज्य में दूसरे स्थान पर आया, स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता का वर्ष 2021 का सर्वे एक मार्च से शुरू होगा


बठिडा। 
 स्वच्छता को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से पिछले कई सालों से शुरू की गई स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता का वर्ष 2021 का सर्वे एक मार्च से शुरू होने जा रहा है, जोकि लगातार 28 मार्च तक चलेगा। पिछले तीन वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता में पंजाब में अव्वल बठिडा शहर का इस बार फिर से यह रुत्बा बरकरार रखने के लिए नगर निगम ने इस समय पूरी ताकत झोंक रखी है। यही वजह है कि सिटीजन फीडबैक भिजवाने नगर निगम बठिंडा राज्य में दूसरे नंबर पर चल रहा है।

इससे पहले निगम खुले में शौच से मुक्त शहर का ओडीएफ प्लस-प्लस का दोबारा सर्टिफिकेट हासिल कर चुका है। गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रेटिग के लिए भी आवेदन कर चुका है, लेकिन इसके साथ ही बीती तीन जनवरी से केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास लोगों की फीडबैक भिजवाने में भी जुटा हुआ है। मंत्रालय की तरफ से बीती दो जनवरी को अपने पोर्टल खोल दिए गए थे ताकि जहां लोग खुद भी अपने शहर की स्वच्छता संबंधी फीडबैक भेज सकें। वहीं सभी नगर निगम और कौंसिल भी लोगों की फीडबैक भिजवा सकें। यह फीडबैक स्वच्छ भारत मिशन अर्बन, स्वच्छता महुआ एप, माई गोव और वोट फार सिटी के अलावा फोन नंबर 1969 पर काल करके भी दी जा रही है।

अब तक भेजी 95084 लोगों की फीडबैक

नगर निगम की दो टीमें लगातार सिटीजन फीडबैक भिजवाने के कार्य में ही जुटी हुई है। दोनों टीमों में 18 कर्मचारी हैं, जोकि सुबह नौ से देर शाम तक इस काम में लगे हैं। निगम कर्मियों की इसी मेहनत की बदौलत बठिडा निगम फीडबैक भिजवाने के मामले पंजाब में दूसरे नंबर पहुंच चुका है। पहले नंबर में लुधियाना चल रहा है। बठिडा से शुक्रवार तक 95084 लोगों की फीडबैक भेजे चुके हैं, जबकि लुधियाना 2,35,683 लोगों की फीडबैक भेज चुका है। इन सवालों पर दी जा रही है फीडबैक 

  • - क्या आप इस शहर के छह माह से निवासी हैं?
  • - क्या आपके पास मोबाइल फोन है?
  • - क्या आप अपना मोबाइल नंबर साझा कर सकते हैं ताकि आपको स्वच्छता को लेकर अथेंटिकेशन कोड भेजा जा सके?
  • - क्या आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2021 में भाग ले रहा है?
  • - क्या आपको अपने शहर का पिछले वर्ष की प्रतियोगिता का रैंक पता है?
  • - आप अपने इर्द-गिर्द की सफाई को कितने अंक देते हो?
  • - आप व्यवसायिक और घरेलू सफाई को कितने अंक देते हो?
  • - क्या कभी आपको नगर निगम की ओर से बताया गया है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखना है?
  • - अपने शहर की पब्लिक टायलेट्स में सफाई को आप कितने अंक देते हैं?
  • - क्या आपको पता हैं कि आप अपने नजदीकी पब्लिक टायलेट को गूगल पर सर्च कर सकते हैं?
  • - क्या कभी आपने स्वच्छता को लेकर स्वच्छता एप या लोकल एप पर शिकायत दर्ज करवाई है?

लुधियाना भाजपा का आराेप-केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर क्रेडिट ले रही कैप्टन सरकार


लुधियाना।
पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘सरबत सेहत बीमा योजना’ जिसमें पांच लाख रुपये तक का इलाज किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त करवाया जा सकता है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश की जनता के लिए चलाई गई ‘आयुष्मान भारत योजना’ है, जिसका पंजाब सरकार ने नाम बदल कर ‘सरबत सेहत बीमा योजना’ रख दिया है। यह कहना है प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता का।

जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार के पास प्रदेश की जनता के लिए अपनी जेब से चलाने के लिए कोई योजना नहीं है और कैप्टन सरकार अपने स्वार्थ को हल करने के चक्कर में केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर उन्हें अपने नाम पर चला कर जनता को धोखा दे रहे हैं। पहले जब केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की थी तो कैप्टन ने उसे एक साल तक पंजाब में लागू नहीं किया था और एक साल बाद जब केंद्र सरकार ने जनता के हितार्थ शुरू की गई इस योजना को लागू करने के लिए कैप्टन पर दबाव डाला तो कैप्टन ने इसका नाम बदल कर ‘सरबत सेहत बीमा योजना’ रख कर इसे पंजाब में लागू कर दिया।

जीवन गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया ’स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट’ भी पंजाब सरकार की ओर से लम्बे समय से लटकता आ रहा है और जिन शहरों को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है वहां की हालत बदतर हो चुकी है। गुप्ता ने कहा कि कैप्टन ने विधानसभा चुनाव के समय जनता के साथ जो वादे किए थे, उन्हें तो पूरा नहीं कर रहे, उल्टा केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में चलाई जा रही योजनाओं का अपनी सरकार को क्रेडिट देने के लिए उनका नाम बदल कर पंजाब में चला रहे हैं। उन्होंने कहाकि मोदी सरकार जनता की भलाई व उसके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

बठिंडा में सलामी देते समय लापरवाही के कारण पहले चली गोलियां के मामले में दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया

   फाईल फोटो

बठिंडा। बीती वीरवार को गुजरात के पूर्व डीजीपी चितरंजन सिंह को सलामी देते समय बठिंडा पुलिा की टुकड़ी के दो जवानों से लापरवाही के कारण पहले चली गोलियां के मामले में दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि कांस्टेबल मदन लाल व कांस्टेबल भीम सिंह को सस्पेंड किया गया है। गौर हो कि बीती वीरवार को जब पूर्व डीजीपी को सलामी देने के लिए पुलिस के जवान राइफिलों को नीचे से ऊपर उठा रहे थे। पहली बार फायरिंग करते समय एक जवान से गोली चल गई जब गोली चली तो एसएसपी भुपिंद्रजीत सिंह विर्क समेत अन्य मौजूद लोग डर गए, लेकिन जब दूसरी बार फायरिंग करने के लिए जब राइफिलों को ऊपर उठाया जा रहा तो एक अन्य जवान से फिर से गोली चल गई और फिर से सभी डर गए इसके अलावा एक जवान सलामी देने के लिए अपनी राइफिल को लोढ़ ही नहीं कर पाया था। इसके बाद एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने एसपी एच सुरिंदरपाल सिंह से इसकी रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में दोनों कांस्टेबल की लापरवाही सामने आई, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है।

बठिंडा के तलवंडी साबो में चाइना डोर से बाइक चालक का गला व फ़ूड पाइप कटी


बठिंडा।
बेशक वसंत पंचमी का त्योहार बीत गया है और अब पतंगबाजी नहीं हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी जिले में चाइना डोर का कहर लगातार जारी है। बीती वीरवार को तलवंडी सााबो में एक बाइक चालक के गले में चाइना डोर फंसने के कारण उसका गला पूरी तरह से कट गया और साथ ही उसकी फूड पाइप भी कट गई। जिसके चलते उसका गले व फूड पाइप का आप्ररेशन एक निजी अस्पताल में हुआ है। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति की हालत ठीक बताई जा रही है, लेकिन चाइना डोर के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। जिसकी वजह से मासूम लोगों की जान खतर में पड़ी हुई है। बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल तलवंडी साबो निवासी गुरमेल सिंह बीती वीरवार शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर तलवंडी साबो से अपने घर जा रहा था। इस दाैरान रास्ते में लटक रही चाइना डोर अचानक बाइक चालक गुरमेल सिंह के गले में फंस गई और उसके गले को कटाते हुए फूड पाइप को बुरी तरह से कट दिया। इसके चलते गुरमेल सिंह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और उसे राहगीरों ने उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां पर उसके गले की फूड पाइप का आप्ररेशन किया गया। आप्ररेशन से पहले उसे एक यूनिट रक्त की जरूरत थी। शहर की समाजसेवी संस्था शहीद जरनैल सिंह मैमोरियल सोसायटी के रक्तदानी इकबाल सिंह ने रात को एक निजी ब्लड बैंक पहुंचकर अपना एक यूनिट रक्तदान किया और मरीज को आपरेशन के लिए उपलब्ध करवाया।

रूपनगर में देहव्यापार का भंडाफोड़:पुलिस ने ढाबे पर रेड कर 8 लड़कियों समेत 12 को गिरफ्तार किया; ढाबा मालिक पति-पत्नी फरार


रूपनगर।
पंजाब के रूपनगर में शुक्रवार को पुलिस ने देहव्यापार के अड्‌डे का भंडाफोड़ किया है। यहां एक ढाबे पर रेड करके पुलिस ने धंधे में लिप्त 8 लड़कियों और मैनेजर समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि ढाबे का मालिक और यहां उसके साथ मिलकर देहव्यापार का अड्‌डा चला रही उसकी पत्नी मौके से फरार हो गए। एक सप्ताह में पंजाब में इस तरह का यह तीसरा बड़ा मामला है। इससे पहले होशियारपुर और जालंधर में भी पुलिस ने होटल पर रेड की थी।

मामला रूपनगर जिले के अलीपुर इलाके का है, यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित RS नामक एक ढाबे पर देहव्यापार चल रहे होने के बारे में पुलिस को शिकायत मिली थी। इस बारे में DSP (D) रूपनगर वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि वह SHO रूपनगर कुलबीर सिंह और पुलिस पार्टी समेत स्पेशल ड्यूटी के संबंध में अहमदपुर में भाखड़ा नहर के किनारे पुल के नीचे मौजूद थे। उन्हें पता चला कि ढाबे पर सुखविंदर कौर सुक्खी देहव्यापार करती है। इसमें ढाबे का मालिक उसका पति मेवा सिंह भी शामिल है। इनके अलावा इस धंधे में अलीपुर का रहने वाला मैनेजर हरपिंदर सिंह भी लिप्त है।

पुलिस ने योजना के तहत बनाकर पहले ASI कमल किशोर को फर्जी ग्राहक बनाकर ढाबे पर भेजा। कमल किशोर ने मैनेजर के साथ बात करके एक खास नंबर का नोट उसे दिया। इसके बाद मौके का इंतजार कर रही टीम ने महिला पुलिस समेत होटल में रेड की। इस दौरान तीन कमरों में से तीन जोड़े गंदी हरकतें करते हुए मिले। इसके अलावा पांच लड़कियां ग्राहक का इंतजार कर रही थी।

पुलिस की भनक लगते ही होटल चलाने वाली महिला सुखविंदर कौर मौके से फरार हो गई। पुलिस ने आठ लड़कियां और होटल मैनेजर समेत चार युवकों को काबू करने के अलावा सुखविंदर कौर सुक्खी की मौके पर खड़ी कार कब्जे में ली है। सभी पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE