बठिडा। स्वच्छता को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से पिछले कई सालों से शुरू की गई स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता का वर्ष 2021 का सर्वे एक मार्च से शुरू होने जा रहा है, जोकि लगातार 28 मार्च तक चलेगा। पिछले तीन वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता में पंजाब में अव्वल बठिडा शहर का इस बार फिर से यह रुत्बा बरकरार रखने के लिए नगर निगम ने इस समय पूरी ताकत झोंक रखी है। यही वजह है कि सिटीजन फीडबैक भिजवाने नगर निगम बठिंडा राज्य में दूसरे नंबर पर चल रहा है।
इससे पहले निगम खुले में शौच से मुक्त शहर का ओडीएफ प्लस-प्लस का दोबारा सर्टिफिकेट हासिल कर चुका है। गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रेटिग के लिए भी आवेदन कर चुका है, लेकिन इसके साथ ही बीती तीन जनवरी से केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास लोगों की फीडबैक भिजवाने में भी जुटा हुआ है। मंत्रालय की तरफ से बीती दो जनवरी को अपने पोर्टल खोल दिए गए थे ताकि जहां लोग खुद भी अपने शहर की स्वच्छता संबंधी फीडबैक भेज सकें। वहीं सभी नगर निगम और कौंसिल भी लोगों की फीडबैक भिजवा सकें। यह फीडबैक स्वच्छ भारत मिशन अर्बन, स्वच्छता महुआ एप, माई गोव और वोट फार सिटी के अलावा फोन नंबर 1969 पर काल करके भी दी जा रही है।
अब तक भेजी 95084 लोगों की फीडबैक
नगर निगम की दो टीमें लगातार सिटीजन फीडबैक भिजवाने के कार्य में ही जुटी हुई है। दोनों टीमों में 18 कर्मचारी हैं, जोकि सुबह नौ से देर शाम तक इस काम में लगे हैं। निगम कर्मियों की इसी मेहनत की बदौलत बठिडा निगम फीडबैक भिजवाने के मामले पंजाब में दूसरे नंबर पहुंच चुका है। पहले नंबर में लुधियाना चल रहा है। बठिडा से शुक्रवार तक 95084 लोगों की फीडबैक भेजे चुके हैं, जबकि लुधियाना 2,35,683 लोगों की फीडबैक भेज चुका है। इन सवालों पर दी जा रही है फीडबैक
- - क्या आप इस शहर के छह माह से निवासी हैं?
- - क्या आपके पास मोबाइल फोन है?
- - क्या आप अपना मोबाइल नंबर साझा कर सकते हैं ताकि आपको स्वच्छता को लेकर अथेंटिकेशन कोड भेजा जा सके?
- - क्या आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2021 में भाग ले रहा है?
- - क्या आपको अपने शहर का पिछले वर्ष की प्रतियोगिता का रैंक पता है?
- - आप अपने इर्द-गिर्द की सफाई को कितने अंक देते हो?
- - आप व्यवसायिक और घरेलू सफाई को कितने अंक देते हो?
- - क्या कभी आपको नगर निगम की ओर से बताया गया है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखना है?
- - अपने शहर की पब्लिक टायलेट्स में सफाई को आप कितने अंक देते हैं?
- - क्या आपको पता हैं कि आप अपने नजदीकी पब्लिक टायलेट को गूगल पर सर्च कर सकते हैं?
- - क्या कभी आपने स्वच्छता को लेकर स्वच्छता एप या लोकल एप पर शिकायत दर्ज करवाई है?
No comments:
Post a Comment