लुधियाना. कृषि कानूनों के विरोध स्वरूप किसानों ने पंजाब के लुधियाना में चल रही अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी है। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के नेताओं को जब यह पता चला कि पटियाला बाईपास और डकाला रोड नजदीक अभिनेता बॉबी देओल की नई फिल्म ‘लव होस्टल’ की शूटिंग चल रही है तो वे इकट्ठे होकर शूटिंग स्थल पर पहुंच गए और काम रुकवा दिया। एक्टर के स्टाफ ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और विरोध करते रहे।
शूटिंग रुकवाने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के प्रेस सचिव टहल सिंह, सुखबीर सिंह, गुरदीप सिंह ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद नहीं करती, तब तक पंजाब में बॉलीवुड स्टारों की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से किसानों द्वारा विरोध जताया जा रहा है, पर केंद्र सरकार किसानों की मांग को अनदेखा करती आ रही है। यही नहीं अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर धक्के से केस दर्ज किए जा रहे हैंं।
जुल्कान थाने के निरीक्षक हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि करीब 150-200 लोग शूटिंग रुकवाने पहुंचे थे। उनका कहना था कि वे एक्टर को काम नहीं करने लेंगे, क्योंकि वे भी किसानी परिवार से हैं और उनके परिवार से किसी ने भी किसानों के समर्थन में बात नहीं की है। बता दें कि इससे पहले पटियाला जिले में देवीगढ़ के समीप मेहोन गांव के एक मकान में चल रही शूटिंग रुकवाई गई थी। किसानों ने जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म ‘गुडलक जेरी' की शूटिंग भी तीन बार रूकवाई थी।
No comments:
Post a Comment