लुधियाना. पंजाब के लुधियाना जिले में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक महिला ने अपने कर्मचारी को जहरीला इंजेक्शन लगाकर इसलिए मार डाला, क्योंकि वह नौकरी छोड़ना चाहता था। मृतक की पहचान प्रकाश सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी न्यू सतगुरु नगर, साहनेवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी महिला के बेटे की तलाश की जा रही है।
प्रकाश लुधियाना में रीटा नाम की महिला का फाइनेंस का काम संभालता था। वह उसकी पेमेंट कलेक्ट करके लाता था और उसके घर में ही रहता था। 24 फरवरी को प्रकाश का छोटा भाई राजदीप सिंह उससे मिले आया था। जब वह रीटा के घर पहुंचा तो देखा कि रीटा, उसका बेटा अजय और एक अन्य महिला पूनम प्रकाश के साथ झगड़ा कर रही थी। भाई से मिलने के बाद राजदीप वापस चला गया।शुक्रवार देर शाम रीटा का फोन आया की प्रकाश की तबीयत खराब है। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
रास्ते में प्रकाश ने अपने भाई राजदीप को बताया कि उसे जहर का इंजेक्शन दिया गया है, क्योंकि उसने नौकरी छोड़ने की बात कही थी। यह सुनकर राजदीप भड़क गया और उसने पुलिस के सामने सारी बात रख दी। थाना डाबा की पुलिस ने हत्या के आरोप में आजाद नगर की गली नंबर 9 में रहने वाली रीटा (40), उसके बेटे अजय कुमार (20) और जस्सियां रोड की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली पूनम (40) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने के बाद प्रकाश दो से तीन घंटे तड़पता रहा। लेकिन, आरोपी उसे अस्पताल नहीं लेकर गए और न ही परिवार को फोन किया। जब बात हाथ से निकलने लगी तो छोटे भाई को फोन किया गया। वहीं पता चला है कि आरोपी महिला रीटा देह व्यापार का धंधा भी करती थी। पूनम उसके पास इसी काम के लिए आती थी। कहा जा रहा है कि प्रकाश और पूनम के भी संबंध थे। अब वह उनका साथ छोड़ना चाहता था, इसी बात पर झगड़ा हुआ और वारदात अंजाम दी गई।
No comments:
Post a Comment