सोमवार, 19 अप्रैल 2021

Bathinda/कोरोना संक्रमण का कहर जारी-सात लोगों की एक ही दिन में मौत तो 106 नए पोजटिव केस मिले


बठिंडा.
बठिंडा में कोरोना की दूसरी लहर में सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की मौत हुई। सोमवार को कोरोना पोजटिन होने के बाद सात लोगों ने दम तोड़ा जबकि 106 नए पोजटिव मामले सामने आए है। यह केस वह है जिनके सैंपल जांच के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजे गए थे जबकि रैपिड टेस्ट को जोड़कर संक्रमितों की तादाद फिर से 150 के पार पहुंचने की संभावना है। कोरोना से मरने वाले लोगों में 42 साल से 80 साल तक के व्यक्ति शामिल है। जानकारी अनुसार महिंदर सिंह वासी नजदीक सीपीआई दफ्तर नजदीक गुरुद्वारा सिंह सभा बठिंडा उम्र 75 साल की अरुणा अस्पताल बठिंडा में सोमवार को मौत हो गई। चार दिन पहले कोरोना पोजटिव मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वही हाजीरत्न बठिंडा में रहने वाले 47 साल की वरिंदा रानी की डीएमसी लुधियाना में मौत हुई है। तीसरी मौत बचित्तर सिंह वासी बुरिज मनसहिया कौरवाला उम्र 59 साल की इंद्राणी अस्पताल बठिंडा में हुई। चौथी मौत सुखपाल कौर वासी रामसरा गांव जिला बठिंडा उम्र 50 साल की प्रैगमा अस्पताल में हुई है। पांचवी मौत गुरमेल सिंह वासी कोटसमीर बठिंडा उम्र 65 साल की मेडिकल कालेज फरीदकोट में सोमवार को मौत हो गई। छेवी मौत जसप्रीत कौर वासी जग्गाराम तीर्थ बठिंडा उम्र 42 साल की पीडीआई चंडीगढ़ में कोविड पोजजिव होने के बाद मौत हुई। वही सांतवीं मौत रमेश चंद्र वासी आर्य समाज चौक बठिंडा उम्र 80 साल की सोमवार सुबह मौत हो गई। सभी मृतकों का समाज सेवी संस्थाओं ने सूचना मिलने के बाद पीपीई कीट पहनकर रिती रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। इस तरह से जिले में अब तक 290 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वही सोमवार को विभिन्न स्थानों से जांच के लिए फरीदकोट मेडिकल में भेजे गए सैंपलों में 106 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। इसमें माडल टाउन में पांच, मतिदास नगर में चार, सिल्वर आक्स कालोनी में चार, तुंगवाली बूटर में पांच, रामसर गांव में 8, कमला नेहरू कालोनी में तीन कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। इसके अलावा फूला गांव में दो, कर्मचंद पट्टी में दो, बबिहा में दो, नरुआना दो, हरपाल नगर में दो, रंजीत प्रेस में दो केस तो कमालू गांव, मौड़ मंडी, तलवंडी साबो, रामा मंडी, बावियावाली, अमरपुरा बस्ती, थर्मल कालोनी, संगुआना बस्ती, गुरु तेग बहादुर नगर, दियोण, वाल्मीकि नगर, एसएएस नगर, तुंगवाली, हजूरा कपूरा, जुझार सिंह नगर, बल्ला राम नगर, एसटीएफ कालोनी, ग्रीनसिटी, नछत्तर सिंह नगर, एनडीआरएफ, अमरपुरा बस्ती, कोठा अमरपुरा, गोपाल नगर, भांगी बांदर, संजय नर, डीसी कोठी, अग्रवाल कालोनी, मिनी सेक्रेट्रेट , जीजीएस माडल टाउन, गांव बख्तू व पावर हाउस रोड में एक-एक कोरोना पोजटिव केस मिला है। 


अजीत के जिला इंचार्ज कवलजीत सिंह सिद्धू नहीं रहे, एनएफएल के सामने झीलों से मिला शव

बठिंडा. अजीत अखबार के जिला इंचार्ज कवलजीत सिंह सिद्धू नहीं रहे। उनका शव एनएफएल के सामने स्थित झीलों से दोपहर चार बजे बरामद कर लिया गया। शनिवार की दोपहर ढ़ाई बजे के करीब लापता हुए कवलजीत सिंह का शव मिलने से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। इसमें रविवार की देर सांय  थर्मल पुलिस थाना ने पत्रकार को अगवा करने का मामला दर्ज किया था। इसमें अजीत अखबार के ही फोटो जर्नलिस्ट अमृतपाल सिंह लवली वासी शांत नगर ने शिकायत दी थी है कि वह पत्रकार कवलजीत सिंह सिद्धू के साथ दफ्तर में काम कर रहे थे। 

इसी दौरान कवलजीत सिंह ने उन्हें कहा कि वह गोनियाना रोड पर किसी जरूरी काम से जा रहे हैं। इसके बाद वह दफ्तर से मोटरसाइकिल लेकर चले गए। कुछ समय बाद एक व्यक्ति दफ्तर आया व बताया कि कवजीत सिंह का एक्सीडेंट हो गया है। जब अमृतपाल सिंह लवली व्यक्ति की तरफ से बताई जगह पर गया तो वहां मोटरसाइकिल सावारिस हालत में पड़ा था व कवलजीत सिंह सिद्धू वहां हीं मिले। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई लेकिन घटना के दो दिन बाद भी उनके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। 

उन्होंने आशंका जताई कि कवलजीत सिंह को कुछ अज्ञात लोगों ने किडनैप कर रखा है व उन्हें जानी नुकसान पहुंचा सकते हैं। मामले में थर्मल पुलिस ने केस दर्ज कर कवलजीत सिंह की तलाश शुरू की लेकिन इसमें 50 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुलिस किसी तरह की जानकारी जुटाने में असफल रही । मामले में पत्रकारों के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर जहां आक्रोश है वही समूह पत्रकारों ने सोमवार को आईजी बठिंडा पुलिस जसकरण सिंह से मिलकर मामले में पुख्ता कारर्वाई की मांग रखी है जबकि रविवार को पत्रकारों ने एसएसपी बठिंडा भुपिंदर सिंह विर्क से मुलाकात की थी ।       

प्लाट के विवाद में मारपीट कर व्यक्ति को घायल करने वाले 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बठिंडा. कैंट पुलिस थाना ने मार्बल भुच्चो कैचियों के पास स्थित एक प्लाट के विवाद में मारपीट कर व्यक्ति को घायल करने वाले तीन ज्ञात व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें कैंट पुलिस के पास भूषण कुमार गर्ग वासी भुच्चो मंडी ने शिकायत दी कि फौजी मार्बल भुच्चो कैंचिय़ों के पास एक प्लाट को लेकर उनका वरिंदर कुमार वासी भुच्चो मंडी, हैरी अरोड़ा, प्रदीप दीपा नागपाल वासी भुच्चों के साथ झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद में उक्त तीन आरोपियों ने पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोककर गालीगलौच की व मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने घायल भूषण को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

अवैध शराब की तस्करी में जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में छह लोगों को नामजद किया

बठिंडा. अवैध शराब की तस्करी में जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में छह लोगों को नामजद किया है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि पाल सिंह वासी खाना पत्ती बल्लों को 10 बोतल अवैध शराब के साथ गांव बल्लों से गिरफ्तार किया गया। सदर रामपुरा पुलिस  होलदार रणधीर सिं ने बताया  जगसीर सिंह वासी मट दादू जिला सिरसा को 8 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गांव रामसर से गिरफ्तार किया गया। वही तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि लाभ दास वासी जग्गाराम तीर्थ को एक बोतल अवैध शराब, 60 लीटर लाहन व चालू भट्टी के साथ जग्गाराम तीर्थ के पास गिरफ्तार किया गया है। रामा पुलिस के हवलदार रणधीर सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी मट्ट दादू जिला सिरसा को 8 बोतल हरियाणा मार्का शराब के गांव रामसरा से गिरफ्तार किया वही संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरचरण सिंह ने बताया कि लक्षमण सिंह, लक्षमी कौर वासी गुरुसर सैनेवाला को 35 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गुरुसर सैनेवाला के पास नामजद किया गया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   

लापरवाही से वाहन चलाने वाले दो लोगों ने तीन लोगों को मारी टक्कर, एक मौत दो घायल

बठिंडा. लापरवाही से वाहन चलाने वाले दो लोगों ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में नथाना पुलिस के पास सुखवीर कौर वासी कोठे रबडिया महिराज ने शिकायत दी कि उसका घरवाला गुरप्रीत सिंह वासी कोठे रबड़िया महिराज उम्र करीब 40 साल गांव पुहला में अपनी मौसी के घर मिलने के लिए गया था। अगली दिन जब वह सुबह के समय पुहला रोड पर सैर कर रहा था कि एक तेज रफ्तार मोचरसाइकिल सवार जिसे आत्मदीप सिंह वासी नथाना चला रहा थे ने जोर से टक्कर मारी जिस हादसे में गुरप्रीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह दियालपुरा पुलिस के पास सतनाम सिंह वासी सुरजीत नगर भगता भाईका ने शिकायत दी कि गत दिनों सुबह के समय वह अपने लड़के गुरजीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर गुरु गोबिंद सिंह कालेज के पास से जा रहे थे। इस दौरान वह वाहन चला रहे थे व उनकी लड़का पीछे बैठा था। कालेज के पास शमशेर सिंह वासी मडीरा वाला नया जिला मोगा तेज रफ्तार कार लेकर आया व उन्हें पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। इसमें दोनों के गंभीर चोट लगी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों मामलों में आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

परिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर में तेजधार हथियार मारकर घायल किया

बठिंडा. परिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर में तेजधार हथियार मारकर घायल कर दिया। मामले में बेगा सिंह वासी बंगी दीपा ने रामा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि काका सिंह ने अपनी पत्नी अंग्रेज कौर को कुछ समय पहले घर से निकाल दिया था। इसके बाद अंग्रेज कौर उसके साथ रहने लगी थी। इसी बात को लेकर काका सिंह उससे रंजिश रखता था। इसमें गत दिवस जब वह गली में जा था तो काका सिंह पहले से तेज हथियार लेकर घर के बाहर खड़ा था व उसे देखते ही उसने पहले झगड़ा किया व बाद में तेज हथियार से उस पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बंगी दीपा गांव में घटित घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   

 

बठिंडा में कोरोना को लेकर नाइट कर्फ्यू में दुकानें खोलकर बैठे 12 लोगों को किया गिरफ्तार, जमानत पर छोड़ा


बठिंडा.
जिला पुलिस ने नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले 12 लोगों को विभिन्न स्थानों में नामजद कर गिरफ्तार किया है। वही उक्त सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार परमिंदर सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह वासी शहीद भगत सिंह नगर बठिंडा, हरपाल सिंह, संदीप सिंह, हरमेल सिंह वासी रोमाणा नगर ज्ञानी जैल सिंह इंजीनियरिंग कालेज बठिंडा, गुरप्यार सिंह वासी अनूप नगर बठिंडा, परमिंदर सिंह वासी नरुआना रोड बठिंडा डीसी बठिंडा की तरफ से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदी के बावजूद 100 फुटी रोड पुड़ा मार्किट बठिंडा में इकट्ठे होकर पार्टी कर रहे थे। जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर चेतावनी के बाद जमानत पर छोड़ दिया। 

वही सिविल लाइन पुलिस के होलदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुलशन कुमार वासी बसंत बिहार बठिंडा, सूर्या देव वासी 100 फुटी रोड अपने रेस्टोरेंट ग्रील मास्टर 100 फुटी रोड को खोलकर रात को 9 बजे के बाद ग्राहकों को सामान दे रहे थे। इसमें भी गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। वही सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार सोहन सिंह ने बताया कि रोहित कुमार वासी भागू रोड बठिंडा अपनी दुकान अरोड़ा डेयरी स्वीट्स भागू रोड को रात 9 बजे के बाद खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। वही कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार विष्णु दास ने बताया कि लखविंदर शर्मा वासी सुरखपीर रोड 10 बजे बर्गर की रेहड़ी लगाकर ग्राहकों को वितरित कर रह था। आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत दे दी गई। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार अक्षय कुमार ने बताया कि राकेश कुमार राजू वासी दीप सिंह नगर बठिंडा, अर्जुन चौपालू वासी  प्रताप नगर बठिंडा रात को 10 बजे के करीब डीसी आदेश की अवहेलना कर दुकानें खोलकर बैठे थे व उन्हें मौके पर गिरफ्तार किया गया व बाद में जमानत पर छोड़ा गया।   


रविवार, 18 अप्रैल 2021

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में "वैज्ञानिक अनुसंधान में निष्ठा" और 'जेब्राफिश: ए रियलटाइम एक्सपेरिमेंटल मॉडल' विषय पर वेबिनार श्रृंखला का आयोजन


बठिंडा:
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा (सीयूपीबी) में भेषज विज्ञान एवं प्राकृतिक उत्पाद विभाग और फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में वैज्ञानिक अनुसंधान में निष्ठा और  बायोमेडिकल रिसर्च में नई संभावना के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए वेबिनार श्रृंखला का आयोजन किया गया।

इस वेबिनार श्रृंखला में राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर), एस.ए.एस. नगर के वैज्ञानिक प्रो. श्याम.एस. शर्मा और, सी.एस.आई.आर- हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर के वैज्ञानिक डॉ. दमनप्रीत सिंह आमंत्रित वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान पहले वक्ता प्रो. एस.एस. शर्मा ने "वैज्ञानिक अनुसंधान में निष्ठा’ के विषय पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने फैब्रिकेशन, साहित्यिक चोरी आदि के बारे में चर्चा करते हुए अनुसंधान लेखों की बिक्री, लेखकीय हेरफेर जैसे अभ्यास से अच्छे अनुसंधान अभ्यास का उल्लंघन के बारे में बात की। उन्होंने अनुसंधान में निष्ठा को बढ़ावा देने हेतु अंतरराष्ट्रीय  और भारतीय संस्थाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवा शोधकर्ताओं को अनुसंधान नैतिकता सुनिश्चित करने हेतु नियमों का पालन करने और गुणवत्ता अनुसंधान कार्य पर ध्यान केंद्रित के लिए प्रोत्साहित किया। 

दूसरे वक्ता डॉ. दमनप्रीत सिंह ने ‘जेब्राफिश (डैनियो रेरियो) : बायोमेडिकल रिसर्च का एक रियल टाइम एक्सपेरिमेंटल मॉडल'’ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने दवा खोज प्रक्रिया में प्रायोगिक जानवरों की भूमिका पर चर्चा करते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में अनुसंधान में जानवरों के प्रयोगों में विकल्प के रूप में  ज़ेब्राफिश के उपयोग में वृद्धि हुई है। उन्होंने फार्माकोलॉजी प्रयोगों में कृंतकों की तुलना में जेब्राफिश का उपयोग करने के फायदे बताए और अनुसंधान के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु सही जेब्राफिश प्रजातियों का चुनाव एवं उनकी प्रजनन तकनीकों पर चर्चा की। उन्होंने आईएचबीटी, पालमपुर में अपनी लैब में विकसित किए गए विभिन्न ज़ैब्रिफ़िश मॉडल साझा किए। अंत में, डॉ. सिंह ने शोधार्थियों से अनुसंधान में ज़ेब्राफिश के उपयोग के लिए सीपीसीएसईए द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए अनुरोध किया। 

कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने प्रो. एस.एस. शर्मा और डॉ. दमनप्रीत सिंह को विद्वतापूर्ण व्याख्यान देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इन कार्यक्रमों के समन्वयक डॉ. पुनीत बंसल, विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी विभाग, सीयूपीबी, थे। विश्वविद्यालय के संकाय, शोधार्थियों और छात्रों ने आभासी पटल के माध्यम से इन कार्यक्रम में भाग लिया।  

श्री गणेश वैलफेयर सोसायटी बठिंडा ने पक्षियों के दाना पानी के लिए मिट्टी के कटोरों की सेवा की


बठिंडा। समाजसेवी संस्था Shree Ganesh welfare society BTI द्रारा पक्षियों के दाना- पानी तथा मिट्टी के कटोरो की सेवा का अभियान चलाया गया है इसी अभियान के तहत संस्था द्रारा आज ग्रीन सिटी फेस-3 बठिंड़ा मे 25 मिट्टी के कटोरे रखवाए गए। फेस-3 ग्रीन सिटी के घरो के बैक साइड मिलिट्री एरिया का जंगल लगता है वहा जंगल होने के कारण बड़ी मात्रा मे पक्षियों का आना जाना लगा रहता है इसलिए संस्था द्रारा लोगो के घरो की छत्तो पर मिट्टी के कटोरे रखवाए गए। सभी मोहल्ला निवासियों ने विश्वास दिलवाया कि, हमारे द्रारा अपने घरो की छत्तो पर रखे मिट्टी के कटोरो मे पक्षियों के लिए दाना-पानी रखा जाएगा। इस सेवा मे छोटे-छोटे बच्चो ने आगे बड़ कर संस्था का साथ दिया ।

अजीत के पत्रकार कमलजीत सिद्धू का गायब होना गंभीर मामला, पुलिस मामले में करे जल्द कारर्वाई कर उन्हें सुरक्षित वापिस लाने का करे काम:- सुखपाल सरां

बठिंडा। विगत दिवस एक सड़क हादसे के बाद अजीत अखबार के पत्रकार व जिला इंचार्ज कंवलजीत सिद्धू का अचानक से गायब हो जाना मामला बेहद गंभीर है। भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि पत्रकार  कंवलजीत बेहद शरीफ़ इंसान है, व अमन पसन्द नागरिक है, लेकिन अचानक से हादसा हो जाने के बाद उनका गायब हो जाना सवालिया निशान खड़े करता है। उन्होंने इस मामले में किसी बड़ी साजिश की आशंका जताते पुलिस ने मामले में गंभीरता से जांच करने व पत्रकार को जल्द से जल्द सुरक्षित लाने की मांग की है। सरां ने कहा कि  अगर दुर्घटना के बाद उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया होता तो अब तक जानकारी मिल जानी चाहिए थी लेकिन 30 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग न मिलना चिंता को बढ़ाता है। इसमें दुर्घटना भी पत्रकार के खिलाफ रची गई किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला  पुलिस प्रसाशन से अपील करते हुए कहा कि इस की बारीकी से जांच की जाए व भगवान से प्रार्थना करते है कि पत्रकार सिधु सकुशल घर वापिस आए। 

Bathinda/लाइन पार इलाके में एक ही मकान में रह रहे पड़ोसी युवक ने 13 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, पांच माह की गर्भवती होने पर बच्ची के परिजनों को मामले की मिली जानकारी


बठिंडा.
लाइन पार एरिया की एक 13 साल की लड़की को पड़ोस में रहने वाला 23 साल का युवक लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब लड़की गर्भवती हो गई। जब उसके परिवार के लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया तो पता चला कि पांच महीने की गर्भवती है। बच्ची ने सारी बात परिजनों को बताई तो मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। युवक की पहचान अजीत कुमार के तौर पर हुई है। उस के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है। 

जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि जिस मकान में वह किराये पर रहते हैं, उसमें चार-पांच परिवार इकट्ठे रहते हैं। उसकी पत्नी और वह मजदूरी करते हैं। दोनों सुबह के समय ही काम पर चले जाते थे। इस दौरान बेटी घर में ही अकेली रहती है। चार-पांच दिन पहले उसकी बेटी ने पत्नी को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। जब वह नजदीकी क्लीनिक पर गए तो पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है। बच्ची ने पूछने पर सारी बात बताई कि पड़ोस वाले कमरे में रहने वाला अजीत ही उसकी बेटी के साथ डरा धमका देकर दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है। एसएचओ कैनाल गणेश्वर शर्मा का कहना है कि बच्ची के पिता के बयानों पर आरोपी अजीत पर केस दर्ज कर लिया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। बच्ची के गर्भपात करवाने के बारे में फरीदकोट से रिपोर्ट आनी बाकी है।


कपड़े प्रेस करने वाली महिला के बेटे को विदेश भेजने के नाम पर इमीग्रेशन कंपनी ने ठगे 10 लाख, अब दे रहा धमकिया


बठिंडा।
एसएसपी बठिंडा को दी शिकायत में संगुआना बस्ती गली नंबर 2 की रहने वाली उषा रानी पत्नी भोज राज ने बताया कि उसके बेटे अतुल कुमार ने बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर रखी है। वो उसे उच्चशिक्षा के लिए आस्ट्रेलिया भेजना चाहती थी। वो प्रताप नगर में कपड़े प्रेस करने का काम करते हैं। उनकी दुकान पर कपड़े प्रेस करवाने के लिए अक्सर प्रताप नगर गली नंबर 21/4 का रहने वाला युवक आता था। उक्त युवक ने अजीत रोड गली नंबर 16 में इमीग्रेशन का दफ्तर खोला हुआ था। दुकान में कपड़े प्रेस करवाने के लिए आने वाले उक्त ट्रैवल एजेंट से उनकी अच्छी जान पहचान हो गई थी। जिसने उसे एक दिन बताया कि वो इमीग्रेशन का काम करता है, उसने कई लोगों को विदेश भेजा है।

उषा के अनुसार उसने अपने बेटे अतुल के बारे में उक्त ट्रैवल एजेंट से बात की तो उसने कहा कि 10 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, वो उनके बेटे का अस्ट्रेलिया का स्टडी वीजा लगवाकर उसे विदेश भेज देंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने ट्रैवल एजेंट पर विश्वास करके अपने बड़े बेटे जतिन कुमार के नाम पर 5 लाख रुपए का लोन लिया और एक लाख रुपए की अपनी जमा पूंजी करके 6 लाख रुपए उक्त ट्रैवल एजेंट के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा दो लाख रुपए उसने अपने रिश्तेदारों से पकड़े और दो लाख रुपए खुद ब्याज पर लेकर कुल 10 लाख रुपए उक्त ट्रैवल एजेंट को दे दिए। लेकिन एक साल बीतने के बावजूद आरोपी ने न तो उसके बेटे का वीजा लगवाया और न ही पैसे वापिस किए।

कुछ समय बाद आरोपी ने अजीत रोड पर खोले अपने इमीग्रेशन के दफ्तर को भी बंद कर दिया। इसके बाद वो बड़े बेटे जतिन को लेकर आरोपी के घर गई तो आरोपी ने कहा कि उसने ठगी मारनी थी ली, जाे करना है करलो। पीड़िता ने बताया कि उसने इस संबंध में 25 दिसंबर 2020 को आरोपी के खिलाफ शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी थी। एसएसपी ने मामले की जांच डीएसपी ईओ विंग के पास भेज दी। पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया, जहां आरोपी ने पुलिस के सामने इस बात पर 1 फरवरी 2011 को समझौता किया िक हर महीने की पहली तारीख को उक्त आरोपी उसके खाते में एक लाख रुपए डालेगा। लेकिन आरोपी ने आज तक एक पैसा भी उसके खाते में नहीं डाले। पीिड़ता ने बताया कि उन्होंने जो लोन ले रखा है, उसकी किश्तें भरनी मुश्किल हो रखी हैं। जब भी आरोपी से पैसे मांगते हैं तो अारोपी उनसे जान से मारने की धमकियां देता है और सरेआम कहता है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। शिकायतकर्ता उषा रानी ने एसएसपी बठिंडा से इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर मामले की जांच कर रहे डीएसपी गुरदेव सिंह भल्ला का कहना था कि मामले की जांच के बाद रिपोर्ट बनाकर एसएसपी बठिंडा को भेजी गई है। शिकायत काफी हद तक सही पाई गई है।इस मामले कानूनी राय लेने के अनुसार जो आदेश मिलेंगे,उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


संत निरंकारी भवन बठिंडा में निःशुल्क कौविड-19 टीकाकरण कैंप, टीकाकरण सेंटर में लगाया 168 लोगो को टीका


बठिंडा.
संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता  सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार  लोगो को करोना महामारी से बचाने के लिए भारत के समूह संत निरंकारी सत्संग भवनों को टीकाकरण सेंटर बनाने की सरकार को पेशकश की है। इसी कड़ी के तहत संत निरंकारी भवन बठिंडा में करोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण कैंप जोनल इंचार्ज श्री ऐस पी दुग्गल के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन और सेहत विभाग के सहयोग से लगाया गया।

इस टीकाकरण कैंप का उद्घाटन डिप्टी कमीशन बठिंडा श्री बी. श्रीनिवासन ने किया।  इस कैंप में सभी ने मास्क पहनकर, सेनिटाइजेशन की वरतो करके तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष धयान रखते हुए सरकार के आदेशों की पालना करते हुए कैंप में पूर्ण सहयोग दिया। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा ने बताया कि संत निरंकारी मिशन की ओर से अक्सर ही समाज सेवा  के कार्यों में योगदान पा रहा है। जैसे कि खूनदान कैंप, सफाई अभियान, पौधे लगाना, कुदरती आफतों से बचाओ कार्य, लॉक डाउन दौरान जरुरतमंदो को राशन कि थैलियां आदि बाँटने का कार्य किया जा रहा है। इसी लड़ी तहत आज संत निरंकारी भवन बठिंडा में कौविड-१९ के बचाओ सम्बंधी टीकाकरण का सेंटर बनाकर बहुत ही प्रशंसायोग  उदम किया गया है। जिस से निरंकारी मिशन कि प्रशंसा करनी बनती है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो, डा. रितिका ओर उनकी टीम ने भी यह टीकाकरण कैंप लगाने पर निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में 168 लोगो को कौविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण करवाया गया

इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि यह टीकाकरण सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद द्वारा ही लगाया गया है तथा इसी प्रकार की सेवाए आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया की निरंकारी मिशन समूचे समाज को प्रभु परमात्मा की जानकारी करवा कर भक्ति मार्ग पर चलते हुए नशाबंदी से दूर रहने, प्रेम प्यार , निमर्ता, सहनशीलता, भाईचारा, एकता आदि गुणों को धारण करके प्यार से रहने का सन्देश देता है।

प्रबंधको ने वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों, डॉक्टर, नर्सो तथा टिका लगवाने आये लोगों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। इस टीकाकरण कैंप में आये सभी समाज सेवकों, अफसरों एवं नगर निवासियों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गयी है।


 

वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मित्तल ग्रुप के टूलिप्प खेल स्टेडियम का किया उद्घाटन, लोगों को बेहतर खेल सुविधा प्रदान करने के साथ सेहतमंद बनाने के लिए बनाया गया अधुनिक सुविधा वाला खेल स्टेडियम-राजिन्दर मित्तल


-खेल स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड के इलावा बास्केटबाल कोर्ट, टैनिस कोर्ट, जिंम और कैफिट एरीया का भी किया गया प्रबंध

बठिंडा. मित्तल ग्रुप बठिंडा की तरफ से बनाए गए टूलिप्प खेल स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन वित्तमंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से किया गया। इस मौके वित्तमंत्री की तरफ से जहां खेल स्टेडियम का रशमी उद्घाटन किया वही उन्होंने क्रिकेट, बास्केटबाल और टैनिस खेल भी खेलें। 


इस मौके मित्तल ग्रुप के एमडी राजिन्दर मित्तल और ज्वाइंट एमडी कुशल मित्तल के इलावा कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता जैजीत सिंह जौहल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, शहरी प्रधान अरुण वधावन, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल समेत स्थानिक शीश महल और गणपति इनक्लेव कालोनी निवासी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि मित्तल ग्रुप की तरफ से बठिंडा-डब्बवाली मार्ग पर स्थित शीश महल कालोनी के पिछले तरफ अधुनिक सहूलत वाला खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है। जिसमें क्रिकेट ग्राउंड के इलावा बास्केटबाल कोर्ट और टैनिस कोर्ट के इलावा जिंम, कैफिट एरिया के इलावा बीआईपी गैलरी जैसी सहूलतें भी मुहैया करवाई गई हैं। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने टूलिप्प खेल स्टेडियम के उद्घाटन करते कहा कि मित्तल ग्रुप की तरफ से बठिंडा के विकास में अहम रोल अदा किया गया है और यह अधुनिक सहूलतें वाला क्रिकेट स्टेडियम भी इसी लड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने इस मौके क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाते रास्ते के दोनों तरफ़ टायलें लगाने और रोशनी का पूरा प्रबंध करने का भी ऐलान किया।

इस मौके बोलते मित्तल ग्रुप के एमडी राजिन्दर मित्तल ने बताया कि हमारा मुख्य मंतव्य है कि लोगों को हर तरह की सहूलतें प्रदान की जाए और जिस तरह आज कल अच्छी सेहत लोगों के लिए सब से अहम विषय है उसे देखते हुए इस स्टेडियम का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि यह टूलिप्प स्टेडियम वास्तव में उनके पुत्र व ग्रुप के ज्वाइंट एमडी कुशल मित्तल का सपना था और उनकी तरफ से ही पूरी देख रेख में इस,का निर्माण करवाया गया है। प्रोग्राम के अंत में मैनेजमेंट की तरफ से वित्त मंत्री और पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। जिसके उपरांत कुशल मित्तल की तरफ से आए हुए मेहमानों को जी आया कहा। इस प्रोग्राम दौरान स्टेज का संचालन सीनियर एडवोकेट जयदीप नैयर की तरफ से बखूबी किया गया।

वित्तमंत्री की तरफ से भी की गई बैटिंग

इस प्रोगराम दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने टूलिप्प क्रिकेट ग्राउंड की नई पिच्च पर बैटिंग भी की। इस मौके उनके साथ सीनियर नेता जयजीत सिंह जौहल, अरुण वधावन के इलावा कुशल मित्तल भी खेले। इस उपरांत वह बास्केटबाल कोर्ट और टैनिस कोर्ट में भी खिलाड़ियों के साथ मिले और उन के साथ खेले।

फोटो सहित-बीटीडी-3,4,5-बठिंडा में टूलिप्प क्रिकेट खेल स्टेडियम का उद्घाटन करते एमडी रजिंदर मित्तल, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व ज्वाइंट एमडी कुशल मित्तल। वही उद्घाटन के बाद क्रिकेट खेलकर मैदान की वित्तमंत्री ने शुरूआत की। 

 

नगर निगम पार्षदों से विचारविमर्श कर शहर की समस्याओं को हल करवाया जाएगा, ट्रेडर्स एसिसोशियन धोबी बाज़ार के सम्मान समारोह में बोली नवनियुक्त मेयर


बठिंडा. मेयर रमन गोयल ने कहा है कि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की ओर से बनाए डेवलपमेंट प्रोग्राम को दिवाली तक पूरा किया जाएगा। हर वार्ड का विकास कराया जाएगा। मेयर ने कहा कि वह सभी वार्ड के एमसी को निजी तौर पर मिल इलाके की समस्याओं की लिस्ट बना रही हैं। इनके जल्द से जल्द निदान हेतु  एफएम सर (मनप्रीत बादल) के साथ मामले को डिस्कस किया जाएगा। ट्रेडर्स एसिसोशियन धोबी बाज़ार बठिंडा की ओर से मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह सिद्धु को सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता संदीप गोयल दीपा के अलावा ट्रेडर्स एसिसोशियन के प्रधान गुरशरण सिंह शंटी, चेयरमैन राजिंदर बिट्टू, अशोक जैन, मनोज ओबराए, कमल लक्ष्मी फुटवियर, एमसी संदीप बॉबी, प्रदीप गोला, अश्वनी बंटी, राजू सरा आदि ख़ास तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर मेयर रमन गोयल ने कहा कि बठिंडा शहर के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। 


फ़ोटो- ट्रेडर्स एसिसोशियन धोबी बाज़ार मेयर रमन गोयल को सम्मानित करते हुए। 


बठिंडा जिले में कोरोना ने बढ़ाया कहर, प्रतिदिन 150 से ऊपर नए केस आने लगे सामने, 280 की हो चुकी मौत ,रविवार को 163 नए केस ने बढ़ाई कम्युनिटी इफेक्शन के खतरे की घंटी, 10 से 30 केस एक ही इलाकों से मिलने लगे


बठिंडा।
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 150 से ऊपर केस आने लगे हैं। रविवार को भी जिलेे में 163 नए पोजटिव केस मिले हैं। वर्तमान में जिस तरह से एक ही स्थान से 10 से 30 मामले आ रहे हैंं उससे कम्युनिटी में उक्त संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ गई है। रविवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी संक्रमित की लिस्ट चिंता में डालने वाली है। इसमें सर्वाधिक 30 मामले पहले लहर में जिले में आगे रहे रामा मंडी से ही मिले हैं जबकि पंजाब की एकमात्र सेंट्रेल यूनिवर्सिटी में 12, सैनिक छावनी परिसर में 12, एयरफोर्स में 10, स्पोर्टकिंग जिंदा में 9, मौड़ मंडी में 9, रामपुरा फूल में 11 व हरदेव नगर सिविया में चार, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में चार पोजटिव केस सामने आए। 

इसके इलावा बरनाला रोड, माडल टाउन, ग्रीन एवन्यू, बड़ा गुरुद्वारा सिरसा, टीडीपी मालवा कालेज रामपुरा,  विर्क खुर्द व थर्मल कालोनी बठिंडा में दो-दो केस हर जगह पर मिले हैैं। वही बानावाली, सीएचसी संगत, जस्सी बागवाली, सिविया, राजा बस्ती गोनियाना, मानसा रोड, सरकारी क्वार्टर ब्लाक, नई बस्ती, अजीत रोड, ग्रीन सिटी, 100 फीट रोड, पावर हाउस रोड, हरबंस नगर, कैंटी रोड, स्टाफ कालोनी, डबवाली रोड. भुच्चो खुर्द, शक्ति बिहार, धोबिनाया बस्ती, विशाल नगर, माइसर खाना, मौड़ चढ़त सिंह वाला, टड्ढेे, भगता भाई, कोठे गुरु, बडिंगखेड़ा, फूला,  भुच्चो खुर्द, दयालपुरा भाआका, भगता, अशोका फैक्ट्री गोनियाा, लेलेवाला रोड, हस्सू नजदीक स्कूल, बग्गी निहाल सिंह वाला, संधु खुर्द, डीडी मित्तल, सराभा नगर, वर्धमान कालोनी, गुरुसर सेनेवाला, नछत्तर सिंह नर, हाउसफैैड कालोनी, हरवंश नगर व बच्चन कालोनी में एक-एक केस पोजटिव मिला है। दूसरी तरफ सेहत विभाग की तरफ से भेजे गए सैपलोंमें 435 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली जबकि 25 लोगों के सैंपल संदिग्ध होने के कारण फिल से भेजने के लिए कहा गया है।   

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पहले संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को था, लेकिन दूसरी लहर में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। अप्रैल माह के 17 दिनों में अब तक 3194 नए केस सामने आए हैं। इसमें करीब 1340 से अधिक मरीज 17 से 40 वर्ष की आयु वाले हैं। 3 किशोर और बच्चे भी संक्रमित हुए हैं। कोरोना का असर खत्म मान चुके लोगों को इस बार अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। मार्च में जिला कोरोना मुक्त होने की कगार पर पहुंच गया था। मार्च माह के अंतिम सप्ताह यानी 30 मार्च को जिले में 709 एक्टिव केस थे जाे अब 2189 हो गए हैं। शनिवार को 196 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जबकि चार लाेगाें की माैत हाे गई थी। वही मौत का आकड़ा भी अब 300 तक पहुंचने वाला है।

वहीं 17 दिनों में 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। सेहत अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर व्यक्ति को सतर्कता बरतने की अपील की है। किसी भ्रम में न रहें। कोरोना जाति, धर्म और उम्र पूछकर चपेट में नहीं लेगा। रविवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14637 हो गई है। जबकि गत दिवस 235 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 12188 लाेग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 280 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

मार्च 2020 में सेहत विभाग की ओर से लॉकडाउन के वक्त लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के समाधान के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के रूम नंबर 3 में कंट्रोल रूम बनाया गया था। जहां कर्मचारियों को 24 घंटे तैनात किया गया। लोगों की मदद के लिए 0164-2212501 और मोबाइल नंबर 70871-69731 नंबर जारी हुए थे। तभी से इन नंबरों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लग रही थी, लेकिन इन दिनों मोबाइल नंबर सेवा में ही नहीं है और लैंड लाइन नंबर काे 3 बजे के बाद व छुट्टी वाले दिन रिसीव करने के लिए कोई नहीं होता।

इस संबंध में सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने कहा कि कंट्रोल रूम को डीएमसी आफिस में शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं नंबर भी बदल गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी किसी भी जानकारी के लिए जरूरतमंद लोग 78885-53010 व 78387-28141 पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों के इलाज से लेकर उन्हें फतेह किट के उपयोग तक की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।


ਮੰਡੀਆਂ ਚ ਖਰੀਦ ਪ੍ਰਬੰਧਾ ਤੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਚੁੱਕੇ ਸਵਾਲ, ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਨਹੀ ਹੋ ਰਹੀ ਅਦਾਇਗੀ-ਸਿਕੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ

ਬਠਿੰਡਾ. ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਜ਼ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਦੇ ਮੰਡੀਆਂ ਵਿਚ ਢੁਕਵੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਨਾ ਕਰਨ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਏ। ਸਾਬਕਾ ਪੰਚਾਇਤ ਮੰਤਰੀ ਸਿਕੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀਆਂ ਸਮਸਿਆਵਾ ਪ੍ਰਤੀ ਕਦੇ ਵੀ ਗਭੀਰ ਨਹੀ ਹੋਈ। ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਜ਼ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਫਸਲ ਦਾ ਇਕ ਇਕ ਦਾਣਾ ਸਮੇਜ਼ ਸਿਰ ਚੁਕਣ ਤੇ ਮੰਡੀਆਂ ਵਿਚ ਬੁਨਿਆਦੀ ਸਹੂਲਤਾਂ ਦੇਣ ਦੇ ਦਾਅਵੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਵਾਂਗ ਖੋਖਲੇ ਸਾਬਤ ਹੋਏ ਹਨ। ਮਲੂਕਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਤਿੰਨ ਚਾਰ ਸਾਲਾਂ ਤੋਜ਼ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਮੰਡੀਆਂ ਵਿਚ ਖਜੱਲ ਖੁਆਰੀ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਝੌਨੇ ਦੀ ਖਰੀਦ ਸਮੇਜ਼ ਨਮੀ ਦੇ ਨਾਮ ਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਬਲੈਕਮੇਲ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। 

ਗਲਤ ਮੀਟਰਾ ਦੀ ਵਰਤੋਜ਼ ਕਰਕੇ ਇੰਸਪੈਕਟਰਾ ਵੱਲੋਜ਼ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਲੁੱਟ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਨਰਮੇ ਅਤੇ ਕਪਾਹ ਦੀ ਖਰੀਦ ਵਿਚੋਜ਼ ਵੀ ਸਰਕਾਰੀ ਏਜੰਸੀਆਂ ਗਾਇਬ ਰਹੀਆ। ਬਠਿੰਡਾ ਵਿਖੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋਜ਼ ਸੀ.ਸੀ.ਆਈ ਦੇ ਦਫਤਰ ਦਾ ਘਿਰਾਓ ਕਰਨ ਤੋਜ਼ ਬਾਅਦ ਸੀ.ਸੀ.ਆਈ ਵੱਲੋਜ਼ ਖਰੀਦ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ। ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋਜ਼ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਲਈ ਬਾਰਦਾਨੇ ਦੀ ਕਮੀ ਬਾਰੇ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਬਾਰ ਬਾਰ ਸੁਚੇਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸੀ। ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਅਫਸਰਸ਼ਾਹੀ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾ ਨੂੰ ਕਦੇ ਵੀ ਗਭੀਰਤਾ ਨਾਲ ਨਹੀ ਲੈਜ਼ਦੀ। ਕਣਕ ਦੀ ਬੋਲੀ ਲਈ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਕਈ ਕਈ ਦਿਨ ਇਤਜਾਰ ਕਰਨਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਮੰਡੀਆਂ ਵਿਚ ਕਿਸਾਨਾਂ ਲਈ ਬੁਨਿਆਦੀ ਸਹੂਲਤਾਂ ਦਾ ਇੰਤਜਾਮ ਨਹੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਕਿਸਾਨਾਂ ਲਈ ਪੀਣ ਵਾਲਾ ਪਾਣੀ, ਲਾਇਟਾ ਤੇ ਹੋਰ ਜਰੂਰੀ ਸਹੂਲਤਾਂ ਨਹੀ ਦਿੱਤੀਆ ਗਈਆ। ਕੇਜ਼ਦਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਜ਼ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਸਹਿਮਤੀ ਨਾਲ ਲਾਗੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸਿੱਧੀ ਅਦਾਇਗੀ ਦੀ ਸਕੀਮ ਨਾਲ ਵੀ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰੇਸ਼ਾਨੀ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਕਣਕ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਲਈ ਵੀ ਖਜਲ ਖੁਆਰ ਹੋਣਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਸੂਬੇ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਪਿਛਲੇ ਕਈ ਮਹੀਨਿਆ ਤੋਜ਼ ਖੇਤੀ ਕਾਨੂੰਨਾਂ ਨੂੰ ਰੱਦ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਬਾਰਡਰਾ ਤੇ ਡਟੇ ਹੋਏ ਹਨ। ਅਜਿਹੇ ਹਾਲਾਤਾਂ ਵਿਚ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਜਿੰਮੇਵਾਰੀ ਬਣਦੀ ਸੀ ਕਿ ਉਹ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਦੇ ਅਗਾਊ ਢੁਕਵੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕਰਦੀ ਤਾਂ ਜੋ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਫਸਲ ਵੇਚਣ ਵਿਚ ਤੇ ਅਦਾਇਗੀ ਵਿਚ ਕੋਈ ਦਿਕਤ ਨਾ ਆਉਜ਼ਦੀ। ਮਲੂਕਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਸਮੇਜ਼ ਮੰਡੀਆਂ ਵਿਚ ਹਮੇਸ਼ਾ ਪੁਖਤਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਜਾਂਦੇ ਸਨ ਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਹਰ ਫਸਲ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਤੁਰੰਤ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਸੀ। ਪ੍ਰੈਸ ਨੂੰ ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੀਡੀਆ ਇੰਚਾਰਜ ਰਤਨ ਸ਼ਰਮਾ ਮਲੂਕਾ ਵੱਲੋਜ਼ ਦਿੱਤੀ ਗਈ। 


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE