रविवार, 25 अप्रैल 2021

बठिंडा में तीन कोरोना सन्दिग्ध, एक कोरोना पोजटिव सहित चार की मौत, संस्था ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा.
जिले में रविवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। इस दौरान संदिग्ध सहित चार कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हो गई। अब तक जिले में 313 पोजटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वही एक्टिव केसों की तादाद भी 3600 के पार पहुंच चुकी है। वही जिले में 2727 कोरोना होम आइसोलेशन में हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17540 हो गई, शनिवार को 186 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं, अब तक 13580 लोग ठीक हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों को दाखिल कर इलाज के लिए 25 अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध करवाई है। जिसमें सिविल अस्पताल, एम्स अस्पताल व आर्मी समेत 25 निजी अस्पतालों में 2 लेवल और 3 लेवल स्तर पर इलाज की सुविधा प्रदान की गई है।

डीसी बी श्रीनिवासन ने शनिवार को नए आदेश जारी करके दिल्ली हार्ट अस्पताल में लेवल 2 के 76 बेड जबकि जेवल 3 के 25 बेड लगाने की हिदायत दी। वहीं ग्लोबल हेल्थ केयर अस्पताल में लेवल 2 के 10 बेड व लेवल 3 के 2 बेड, लाइफ लाइन अस्पताल में लेवल 2 के 11 व जेवल 3 के 3 बेड, बाम्बे गेस्ट्रो एंड कैंसर इंस्टीट्यूट अस्पताल में लेवल 2 के 18 बेड, गोल्ड मैडीका अस्पताल में लेवल 2 के 17 बेड तथा लेवल 3 के 5 बेड तथा पंजाब केसर केयर एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लेवल 2 के 12 बेड लगाने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी अनुसार जिले में हीरा चौंक में रहने वाली महिला राज रानी (64 वर्ष) पत्नी सुख दयाल को 2 दिन से बुखार चल रहा था शनिवार की देर शाम अचानक सांसे उखड़ने के बाद महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा के वालंटियर आशीष गुप्ता, राकेश जिंदल, अंकित ने कोरोना सन्दिग्ध मौत के तहत पीपीई किट्स पहनकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार स्थानीय दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में करवाया। बठिंडा के खालसा चैरिटेबल अस्पताल में दाखिल एक बेसहारा व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक हमीर सिंह 75 वर्षीय पुत्र होटा सिंह जो अनूप नगर के रहने वाले था जिसके परिवार में कोई भी सदस्य नहीं था। जिसके चलते किसी व्यक्ति ने 23 अप्रेल को उन्हें अपने खर्च पर अस्पताल में दाखिल करवा दिया। हमीर सिंह का सीटी स्कैन करवाने पर उनके फेफड़े 95 प्रतिशत से ज्यादा इनफेक्टेड पाए गए। कोरोना टैस्ट करवाने से पहले 24 अप्रैल की देर शाम हमीर सिंह की मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर भूषण बांसल, जनेश जैन, हरप्रीत सिंह, राकेश कांसल, कृष्ण बांसल ने मृतक हमीर सिंह का शव स्थानीय दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पहुंचाया तथा रात को ही मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहन कर किया।

बठिंडा के बडियाल अस्पताल में दाखिल कोरोना पोजटिव मरीज किरपाल चंद (74 वर्ष) की रात को मौत हो गई। किरपाल चंद 20 अप्रैल को कोरोना पोजटिव पाए जाने पर अगले दिन अस्पताल में दाखिल करवाया गया। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर अशोक निर्मल, भरत सिंगला, आशु गुप्ता, राकेश जिंदल, अंकित ने शव अबोहर की श्मशान भूमि में पहुंचा कर मृतक का अंतिम संस्कार रात 11:30 बजे पीपीई किट्स पहनकर किया। इस मौके पर प्रशाशनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। 

बठिंडा के रेलवे रोड ठंडी सड़क पर रहने वाले मान सिंह (62 वर्ष) को दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजनों द्वारा मान सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां कोरोना का शक होने पर डॉक्टर की सलाह पर सिटी स्कैन करवाने पर फेंफड़ों में भारी इंफेक्शन पाई गई। सुबह अस्पताल ले जाने से पहले मान सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर सोम शर्मा, अंकित, राकेश जिंदल ने मृतक का अंतिम संस्कार दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पीपीई किट्स पहनकर करवाया।


आक्सीजन की सप्लाई सुचारु करने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, सिविया प्लाट पर लिया नियंत्रण


बठिंडा
. सिविया रोड पर जिला प्रशासन की ओर से अपनी निगरानी में लिए आक्सीजन गैस प्लांट की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। कोरोना महामारी में दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने लगी है तथा इसकी किल्लत भी होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने प्लांट को अपनी निगरानी में लेकर वहां प्रशासन के अधिकारियों को तैनात करने के अलावा गैस प्लांट को सुरक्षा मुहैया करवा दी है जिसके बाद यह प्लांट पूरी तरह पुलिस व प्रशासन की निगरानी में काम कर रहा है। जहां रोजाना 500 से 700 सिलेंडर रिफिल हो रहे हैं। इसी बीच जिले में चार अन्य रिफिल प्लाटों में भी प्रशासन ने मुस्तैदी बढ़ाते सेहत विभाग के अधिकारियों व ड्रग इंस्पेक्टरों को तैनात किया है जो बाहर से आने वाली आक्सीजन को यहां पर अपनी निगरानी में जरूरी अस्पतालों में सप्लाई करवा रहे हैं। इससे पहले जिले में आक्सीजीन की सप्लाई हिमाचल प्रदेश से मिल रही थी लेकिन एकाएक मांग बढ़ने व उत्पादन सीमित होने के चलते उक्त सप्लाई पिछले दिनों से बंद है इसके चलते पंजाब सरकार व जिला प्रशासन ने अपने साधनों को कंट्रोल में लेकर मरीजों तक सप्लाई देने की योजना बनाई। 

इसी तरह वही इस ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए अब आक्सीजन प्लांट संचालकों ने आक्सीजन बेचने के लिए सिक्योरिटी राशि जमा करवानी शुरू कर दी है। अब ऑक्सीजन के सिलेंडर की जरूरत वाले लोगों को पहले सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी और उसके बाद ही जरूरत अनुसार उन्हें ऑक्सीजन दी जाएगी। बठिंडा में चार रिफिलिंग प्लांट हैं जबकि एक ऑक्सीजन प्लांट को जिला प्रशासन ने टेकओवर कर लिया है। अब ऑक्सीजन प्लांटों से ऑक्सीजन लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को पहले 11 हजार रुपए सिक्योरिटी जमा करवानी पड़ रही है, उसके बाद प्रति किलो 50 रुपए ऑक्सीजन फीस जमा करवानी होगी।

अधिकांश केसों में ऑक्सीजन सिलेंडर वापस नहीं करने की सूरत में गैस प्लांट्स ने सिक्योरिटी राशि लेना शुरू कर दिया है उक्त सिक्योरिटी राशि में सिर्फ 8 हजार रुपए ही वापस होंगे जबकि बाकी के 3 हजार रुपए सिलेंडर के साथ दिए जाने वाले सामान के हैं जो रिफंडेबल नहीं है। गौरतलब है कि पानीपत से लिक्विड आक्सीजन की सप्लाई थमने के बाद आक्सीजन के रेट चढ़ गए हैं। सामान्य 17 रुपए किलो की ऑक्सीजन के लिए संबंधित व्यक्ति को सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती थी। 

कई जगह निजी अस्पताल बोले, खुद करो ऑक्सीजन का प्रबंध

सिविया रोड स्थित ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट में आक्सीजन के लिए पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि उनका मरीज जिसको तीन-चार दिन पहले कोरोना हो गया था। जिसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्हें दो दिन पहले अस्पताल प्रबंधकों ने कहा कि उनके पास एक-दो घंटे की आक्सीजन रह गई है,आपको खुद ही आक्सीजन का प्रबंध करना होगा। उनको इसके बारे में जानकारी नहीं थी कि ऑक्सीजन कहां से मिलती है और सप्लायर कौन है। जैसे-तैसे वह सिवियां रोड पर स्थित ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट में पहुंचा तो वहां से वो जैसे तैसे मिन्नतें करके पांच सिलेंडर आक्सीजन के ले आए लेकिन आज फिर से उनको अस्पताल प्रबंधकों ने कहा कि दो घंटे की गैस रह गई जब वो फिर से प्लांट पहुंचे तो उनको बड़ी मुश्किल के बाद सिफारिश करवाने के बाद ऑक्सीजन मिली।

वहीं ड्रग इंस्पेक्टर रमन गुप्ता ने कहा कि ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट जो सिवियां गांव में है,को प्रशासन की निगरानी में लिया गय है। यहां से जो भी आक्सीजन सप्लाई हो रही है उसका पूरा रिकार्ड रखा जा रहा है।

ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है

ऑक्सीजन की कमी नहीं है। प्रशासन की निगरानी में बॉटलिंग प्लांट में मेडिकल आक्सीजन का काम शुरू हो गया है जहां से रोजाना 550 सिलेंडर आक्सीजन रिफिलिंग हो रहे हैं। प्लांट पर ड्रग इंस्पेक्टर की तैनात कर आक्सीजन का ऑडिट किया जा रहा है। लिक्विड ऑक्सीजन बाहर से आ रही है जिसमें एक ट्रक अभी आया है। जो अस्पताल मरीजों के परिजनों को बॉटलिंग प्लांट पर भेज रहे हैं यह सरासर गलत है। ऐसा करके निजी अस्पताल अपनी जिम्मेवारी से भाग रहे हैं। कोई भी अस्पताल आक्सीजन का स्टॉक जमा न करे।

डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो, सिविल सर्जन बठिंडा

जो कोताही करेगा, होगा एक्शन

ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने को चंडीगढ़ से ऑक्सीजन मंगवाने के अलावा बठिंडा में बॉटलिंग शुरू कर दी गई है, लेकिन अगर कहीं ऑक्सीजन को लेकर कोई अस्पताल बेवजह किल्लत पैदा कर मरीजों को ऑक्सीजन लेने कहीं भेजता है तो उनका नाम मुझे बताया जाए, इस पर एक्शन होगा। अस्पतालों को ऑक्सीजन की सुचारू सप्लाई शुरू हो चुकी है।

बी. श्रीनिवासन, डीसी, बठिंडा


Bathinda-एक-एक सांस के लिए जूझते मरीजों की रक्षा के लिए सामाजिक संगठनों ने शुरू किया अभियान, -आर्थिक राशि जुटाने के लिए कारे बेचने के साथ जरूरतमंदों तक खाना व साजो सामान पहुंचाने की मुहिम


बठिंडा.
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ऑक्सीजन की मांग कई गुणा बढ़ गई है। कोरोना की दूसरी लहर से हर तरफ हाहाकार है। संकट की इस घड़ी में भी कुछ लोग, कुछ संस्थाएं बिना किसी हानि-लाभ के लोगों की मदद में जुटी हैं। वही कुछ समाज सेवी व शहर की हस्तियों ने आक्सीजन जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए अपने वाहन बेचने का प्रस्ताव रखा है। इन सज्जनों ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर कोरोना संक्रमितों की इस संकट की घड़ी में तन, मन व धन से हर तरह की सहायता करने के लिए हाथ बढ़ाएं है। एक-एक सांस के लिए जूझते मरीजों के सगे-संबंधी अस्पतालों के सामने ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। अस्पताल कभी भी ऑक्सीजन खत्म होने की घोषणा कर मरीज को दूसरी जगह ले जाने के लिए कह देते हैं। 'सांसों के इस आपातकाल' में शहर के सामाजिक संगठन अपने स्तर पर मरीजों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं वही जिला प्रशासन ने भी आक्सीजन की किसी आपात स्थित से निपटने के लिए कमर कस ली है। 

इसी बीच शहर की नौजवान वैलफेयर सोसायटी ने कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए निशुल्क एबुलेंस सेवा को 24 घंटे तक काम करने के लिए कहा है। वही संस्था कोरोना पीड़ितों के घरों में जहां कही भी भोजन की समस्या आ रही है वहां तीन समय खाना पहुंचा रहे हैं। संस्था की यह सेवा पिछले क साल से लगातार जारी है। संस्था ने किसी भी तरह की सहायता के लिए हैल्प लाइन नंबर भी सोशल मीडिया में जारी किए है। इसमें एमरजेंसी नंबर 98724-60007, 98156-87280, 98887-60007 दिए है। संस्था के प्रधान सोनू महेश्वरी का कहना है कि संकट की इस घड़ी में उनकी संस्था हर जरूरतमंद तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। 


कोरोना मरीजों को घरों से अस्पताल लेकर जाने की एबुलेंस सेवा निशुल्क दी जा रही है। वही समाज सेवी अवतार सिंह ने आक्सीजन की किल्लत को देखते अपनी महिंदरा कार चार लाख रुपए में सेल करने व इससे मिलने वाली राशि से आक्सीजन की खरीद कर जरूरतमंद मरीजों का उपचार करने को कहा है। समाज सेवी संदीप सिंह ढल्ला ने भी आक्सीजन की किल्लत को देखते इनोवा कार को पांच लाख रुपए में सेल करे व इससे मिलने वाली राशि आक्सीजन व जरूरतमंद कोरोना मरोजों के उपचार में खर्च करने को कहा है। 


वही समाज सेवी गुरविंदर शर्मा ने आक्सीजन की किल्लत को देखते अपनी आई-20 कार तीन लाख रुपए में सेल कर मरीजों के उपचार में पैसा लगाने के लिए कहा है। यह पहली बार नहीं है जब बठिंडा की समाज सेवी संस्थाओं ने संकट की घड़ी में आगे होकर काम किया है बल्कि नौजवान वैलफेयर सोसायटी के साथ सहारा जन सेवा जैसी संस्थाओं ने पिछले एक साल से कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता का क्रम जारी रखा है। सहारा जन सेवा के प्रधान विजय गोयल कहते हैं कि करीब एक साल से कोविड के कारण मरने वाले लोगों के संस्कार का काम वह कर रहे हैं। इस दौरान वह किसी से किसी तरह का अनुदान नहीं लेते हैं बल्कि अपने साधनों से कोरोना से मृत लोगों का रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करवा रहे हैं। वही कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने, मास्क बांटने, लंगर लगाने जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं। आसरा वैलफेयर सोसोयटी के प्रधान रमेश मेहता कहते हैं कि कोरोना जागरुकता के साथ जरूरतमंदों को सहायता देने व स्कूल, घरों को सेनिटाइज करने जैसे काम उनकी तरफ से किए जा रहे हैं। यह सेवा वह निशुल्क करते हैं।      


बठिंडा में दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति व सास-ससुर पर महिला ने दर्ज करवाया केस


बठिंडा.
थाना महिला पुलिस ने गांव कोटशमीर निवासी एक युवती को दहेज के लिए मानसिक व शरीरिक तौर पर प्रताड़ित करने और धमकियां देने के आरोप में पति समेत सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद की है। फिलहाल आरोपिताें की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर निधी शर्मा निवासी गांव कोटशमीर ने बताया कि उसकी कुछ समय पहले शादी संगरूर जिले के लेहरागागा निवासी गगनदीप शर्मा के साथ हुई थी। पीड़िता के अनुसार उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत अनुसार उसके ससुराल वालों को दहेज दिया था, लेकिन उनका लालच काफी बढ़ गया और शादी के कुछ समय बाद उसे ओर दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वहीं उसे मानसिक के अलावा शरीरिक तौर पर तंग परेशान किया जाने लगा। पीड़िता के अनुसार उसके ससुराल वाले उसे दहेज लेकर नहीं आने पर उसे धमकियां आदि देने लगे और उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने मायके गांव कोटशमीर आकर रहने लगी और मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी। एसएसपी के आदेशों पर थाना महिला पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित पति गगनदीप शर्मा, ससुर बिहारी लाल शर्मा व सास परमजीत कौर पर दहेज प्रताड़ना समेत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

मौड़ पुलिस ने जुआं खेलते चार लोगों को गिरफ्तार कर 1970 की नगदी बरामद की 

बठिंडा. थाना मौड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौड़ मंडी से जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1970 रुपये की नकदी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया है। थाना मौड़ के हवलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मौड़ मंडी स्थित कृष्णा मंदिर सामने दाना मंडी के पास कुछ लोग सरेआम जुआ खेल रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर आरोपित विक्की हलवाई निवासी मौड़ मंडी, मंगा सिंह निवासी गांव मौड़ चढ़त सिंह, अमृतपाल सिंह निवासी मौड़ खुर्द और माढ़ा सिंह निवासी मौड़ मंडी को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया और उनके पास से 1970 रुपये की नकदी मौके पर बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।


नाइट कर्फ्यू में बाहर घूमने वाले व्यक्ति पर दर्ज किया केस, गिरफ्तार किया

बठिंडा. थाना संगत पुलिस ने नाइट कर्फ्यू की उल्लंघना करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया है। थाना संगत के एएसआइ चरणजीत सिंह के अनुसार बीती शनिवार को पुलिस टीम ने गांव डूमवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान डबवाली निवासी शाम लाल रात आठ बजे के बाद बेवजह सड़क पर घूम रहा था। जब उसे नाइट कर्फ्यू में घूमने का कारण पूछा, तो वह कोई जबाव नहीं दे सका। जिसके चलते उसके खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया


महिला सहित चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गोलिया, गांजा व शराब बरामद

बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से एक महिला समेत चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2500 नशीली गोलियां, 4 किलो गांजा और 16 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालाेनी के एएसआइ गुरतेज सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि अमरपुरा बस्ती निवासी महिला सीतो कौर नशा बेचने का काम करती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला  को बंगी नगर से गिरफ्तार कर उसके पास से चार किलो गांजा बरामद किया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना नथाना के एएसआइ गुरदीप सिंह ने गांव चक बख्तू के पास की नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार आरोपित गुरसेवक सिंह व हरमिंदर सिंह निवासी गांव चक फतेह सिंह वाला को रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 2500 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरदास सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ निवासी गुरलाल सिंह को 16 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित हरियाणा से शराब लाकर उसे गांव में बेचता था। पुलिस ने आरोपित पर एक्सयाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल का फैसला:3 साल बाद परिवार को 30 लाख का मिलेगा मुआवजा

बठिंडा। 2017 में बठिंडा बरनाला रोड पर स्थित गांव भुच्चो खुर्द के पास हादसे में जान गंवाने वाली सरकारी स्कूल टीचर के परिवार को तीन साल बाद अदालत से इंसाफ मिला है। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल ने उक्त मामले में पीड़ित परिवार को 1 अप्रैल काे 30 लाख रुपए से अधिक का मुआवजा देने का आदेश दिया।

8 नवंबर 2017 को सुबह करीब 8 बजे मनदीप खिच्ची (30) पत्नी अशोक कुमार निवासी बाबा फरीद नगर जो सरकारी स्कूल में बतौर एसएस मिस्ट्रेस के पद पर तैनात थीं, बठिंडा से लिबड़ा कंपनी के एक प्राइवेट बस में सवार होकर अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं। बस को गुरप्रीत सिंह चला रहा था। सामने जा रही पीआरटीसी की बस को पीछे से लिबड़ा कंपनी की बस ने टक्कर मार दी थी। हादसे में मनदीप की मौत हो गई।

पुलिस ने बस चालक गुरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना कैंट बठिंडा में लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया था। पत्नी की मौत के बाद पति अशोक कुमार जो ईटीटी टीचर हैं ने ट्रिब्यूनल में बस चालक, लिबड़ा कंपनी बस के संचालक तथा न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के खिलाफ केस किया था। जज अमित थिंद ने आदेश दिया कि 30,62,680 रुपए 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ मुआवजा दिया जाए।

बठिंडा के विर्क कला में एक साल पहले पंचायत के दलित परिवार को गांव से बाहर निकालने के अनोखे फरमान पर एससी-एसटी आयोग का संज्ञान, जिला पुलिस ने दर्ज किया पंचायत पर केस दर्ज


बठिंडा. बठिंडा ज़िलो के गांव विर्क कला के सरपंच के एक अनोखे फरमान रूपी नोटिस की वजह से एक गरीब परिवार अपना घर छोड़ सीमेंट की चादरों की छत के नीचे पिछले एक साल से रातें काटने को मजबूर हो रहा था। मामले में इंसाफ के लिए भटक रहे इस परिवार को आखिरकार पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमिश्न चंडीगढ़ के हस्तक्षेप के बाद किरण दिखाई देने लगी है। 

आयोग ने अपनी तल्ख टिप्पणी के बाद बठिंडा पुलिस को मामले में आरोपी ग्राम पंचायत के खिलाफ केस दर्ज करने का फरमान सुनवाया। इसके बाद बठिंडा सदर पुलिस ने विर्ककलां गांव की पंचायत पर अमानवीय फरमान सुनवाने पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

मामला एक साल पहले सामने आया था जब बठिंडा की विर्ककला गांव की पंचायत ने चोरी के एक केस में गांव के एक व्यक्ति राम सिंह को गैरकानूनी तौर पर गांव से बाहर निकाल दिया था इसके बाद वह गांव से बाहर एक टीन की छत्त के नीचे बसर करने पर मजबूर हो रहे थे। यू.पी, बिहार और हरियाणा की खाप पंचायतों की तरफ से बीते समय दौरान मानवीय अधिकारों विरुद्ध लिए फ़ैसले अक्सर चर्चा में रहे हैं और मानवीय अधिकार संगठनों ने उन फ़ैसलों का विरोध भी किया। इसी तरह की घटना बठिंडा के गाँव विर्क कलों में घटित हुई थी। राम सिंह नाम का व्यक्ति करीब 10 साल पहले श्री मुक्तसर साहब के गाँव जवाहरेवाला से विर्क कलां आया था। वहां जमीन जोतने का काम लेकर करता था और अपना मकान भी बना लिया। राम सिंह की बेटी बी.सी.ए. कर रही है और बेटा 12वीं श्रेणी में है। राम सिंह के अनुसार वह गांव में बने एक डेरे में सेवा भी करता रहा और बीते साल 10 -11 फरवरी की बीच की रात को गांव के डेरे में गांव की तरफ से रखा सांढ (भैंसा) चोरी हो गया। गांव वासियों ने सी.सी.टी.वी. फुटेज निकलवाई तो डेरे में दो व्यक्ति आते नज़र आए, जिन में से एक व्यक्ति लंगड़ा कर चल रहा था, गांव वासियों के अनुसार यह व्यक्ति राम सिंह था। राम सिंह इस बात से लगातार इंकार करता रहा कि वह इस चोरी में शामिल नहीं है। गांव वासियों ने राम सिंह और दो अनजाने लोगों पर मामला दर्ज करवा दिया और राम सिंह को कुछ दिन जेल भी जाना पड़ा। चाहे राम सिंह की कुछ दिन बाद ज़मानत हो गई परन्तु पुलिस को न तो सांढ मिला और न ही दोनों अनजाने लोगों के बारे में किसी तरह की जानकारी। परन्तु इस सब के बीच जो कुछ राम सिंह के परिवार के साथ बीता वह मानवीय अधिकारों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। 29 फरवरी को गाँव का चौकीदार राम सिंह के घर एक नोटिस ले कर पहुंचा, जब राम सिंह जेल में था और घर में राम सिंह की पत्नी, बेटी और बेटा थे। नोटिस में लिखा कि राम सिंह का चाल चलन सही नहीं, इसलिए 6 मार्च 2020 से पहले पूरा परिवार गांव छोड़ दे और यदि परिवार गांव नहीं छोड़ेगा तो उनका समान गांव से बाहर रख दिया जायेगा। सारा परिवार 5 मार्च को ही घर छोड़ कर गांव जवाहरेवाला में आकर रहने लगा। राम सिंह जमानत पर बाहर आया और पंचायत से पूछा कि पहली बात तो उसने चोरी नहीं की और फिर भी जब उस पर मामला दर्ज करवा दिया गया वह जेल भी जा आया इसके बाद परिवार को ऐसा नोटिस जिसमें गांव से बाहर निकालने का अधिकार सरपंच को किसने दिया है। राम सिंह अब तक गांव जवाहरेवाला में बनाए एक अस्थायी कमरे में रह रहा है जिस की सीमेंट चादर की छत में से बरसाती मौसम में अक्सर पानी टपकता रहता है।

राम सिंह की बी.सी.ए. कर रही बेटी नवजोत कौर अनुसार वह दिन उनको आज भी याद है जब गांव का चौकीदार घर आया और सरपंच की तरफ से दिए एक नोटिस जिसपर उनको गांव छोडने के लिए लिखा गया था पर दस्तखत करने को कहा था। उन्होंने दस्तखत नहीं किए परन्तु नोटिस देख हके -बके रह गए। नवजोत अनुसार उन्होंने डरते निश्चित समय से पहले ही अपना घर छोड़ दिया। नवजोत कहती है कि उसकी बी.सी.ए. की पढ़ाई बीच में रह गई और आज वह अपना बढ़िया घर छोड़ कर इस जवाहरेवाला गाँव में कमरा डाल कर रहने को मजबूर हैं। उधर राम सिंह के अनुसार उसको जेल में जानकारी मिली थी कि उसके परिवार के साथ ऐसा हुआ हैं। वह गाँव जवाहरेवाला आए पहले तंबू लगा कर रहने लगे और फिर यह कमरा डाला। राम सिंह कहता कि सरपंच सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के साथ सबंधित है और तो ही उसके शिकायतें देने के बावजूद भी सरपंच पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। लेकिन अब एससी-एसटी कमिश्न की तरफ से मामले में कारर्वाई करने के निर्देश पुलिस को देने के बाद उन्हें इंसाफ की उम्मीद होने लगी है।     


दूसरी तरफ इस मामले में सरपंच गुरचरन सिंह का कहा है कि उन्होंने यह नोटिस निकाला था परन्तु सरपंच अनुसार पहले ग्राम सभा में प्रस्ताव डाला गया, जिस पर गांव वासियों के भी दस्तखत थे और फिर वह नोटिस उन्होंने निकाला परन्तु सरपंच के पास इस बात का जवाब नहीं कि ऐसा नोटिस निकालने का उसके पास अधिकार है या नहीं।

पंजाब में कोरोना वेक्सीन की 2 लाख डोज बर्बाद की जिमेदार कौन - आशुतोष तिवारी


बठिंडा।
करोना के लगातार बढ़ रहे हैं मामलों के बीच जहां केंद्र सरकार पंजाब को हर संभव सहयोग दे रही है वहीं कांग्रेसी नेताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ की  जा रही बयानबाजी विरोधाभास नजर  नजर आ रही है। पिछले 1 साल के अंदर पंजाब सरकार द्वारा अपनी तरफ से कोई भी करोना से लड़ने के लिए तंत्र विकसित नहीं किया गया बल्कि केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त सहायता का भी नुकसान इन लोगों ने किया। केंद्र द्वारा प्राप्त गरीबों को जो भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए गए थे वह पैकेट भी प्रदेश सरकार अपने नाम से बाटी रही और कुछ जगह पर तो उन पैकेट्स का भी नुकसान हुआ। और तो और  जब करोना की वैक्सीनेशन उपलब्ध हो गई है उसको लोगों को लगाने की बजाए पंजाब करोना कि वैक्सीनेशन खराब करने में दूसरे नंबर पर आया और 2 लाख वेक्सीन डोज बर्बाद कर दी गई।  इसमें  मुख्यमंत्री की तरफ से कोई कार्यवाही ना करना शर्मनाक घटना है। जहां आज लोग कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गवा रहे हैं वही कोरोना की दवाई का खराब होना  प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करता है और इनकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करता है। वही आशुतोष तिवारी ने कहा की 1 मई से शुरू होने वाले 18 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण मुहिम के अंदर भारतीय जनता युवा मोर्चा बढ़-चढ़कर योगदान करेगा और युवाओं को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।युवा मोर्चा पंजाब कोरोना आपदा के लिए रक्तदान डायरेक्टरी व इस बीमारी से रिकवर हुए लोगों की सूची बनाकर प्लाज्मा डोनेट के लिए एक मशीन चलाने वाला है और #bjymcares पर भी आप हमें ट्विटर या फेसबुक पर संपर्क करके सहायता ले सकते हैं।

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

नगर निगम के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सभी पार्षदों को छह करोड़ रुपये के चेक बांटे


बठिडा :
नगर निगम के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सभी पार्षदों को छह करोड़ रुपये के चेक बांटे गए। यह ग्रांट शहर के कई वार्डों में सड़कों आदि बनवाने के लिए अलावा गुरु की नगरी की लंबे समय से लटक रही पीने के पानी की समस्या का हल भी करना होगा। 

उन्होंने बताया कि 1.68 करोड़ से आदर्श नगर व वार्ड नंबर एक के सभी मोहल्ले, कालोनी में सड़क बनाने के अलावा इंटरलाकिग टायल लगाई जाएंगी। वार्ड नंबर तीन में 20 लाख की लागत से गुरु गोबिद सिंह नगर, हजुरा कपुरा कालोनी गली नंबर आठ से 9 की सड़कों में पीसी डाली जाएगी। वार्ड नंबर चार में 54 लाख की लागत से सभी गलियों में गुरु गोबिद सिंह नगर, टीचर कालोनी, शक्ति विहार में सड़कों में पीसी डाली जाएगी। इसके अलावा वार्ड नंबर पांच में 47 लाख की लागत से बाबा फरीद नगर व इसके साथ लगते मोहल्ले पर वार्ड नंबर आठ में 60 लाख से गुरु तेग बहादर नगर, परिदा रोड, बीबी वाला रोड, वार्ड नंबर 14 माडल टाउन फेस एक में सड़कों में 63 लाख की लागत से पीसी डाली जाएगी। इंडस्ट्रीयल एरिया में 3.22 लाख की लागत से नई सड़कें बनाई जाएगी। टाइप तीन सिविल स्टेशन में स्थित सरकारी क्वार्टरों में 12 लाख की लागत से इंटरलाक टायलें लगाने का कार्य किया जाएगा। वार्ड नंबर 15 में भाग रोड की गलियों में 8.80 लाख रुपए से इंटरलाक टायलें लगाई जाएगी, जबकि जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स में रंग रोगन के अलावा मरम्मत के लिए 35 लाख रुपए खर्चे जाएंगे। 

वित्तमंत्री ने लोगों से मांग कि माडल टाउन फेस वन में स्थित वाटर वर्कस में गुरु की नगरी तक पाइप डालने के लिए 4.28 लाख रुपये की ग्रांट दे दी गई है। इसके अलावा भागू रोड गली नंबर 6 से 11 में डिस्पोजल थे। उस जगह को पार्क के रूप में लेगी। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पार्क निर्माण के लिए 9.93 लाख रुपये की ग्रांट दी। इस दौरान मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर हरमंदर सिंह, केके अग्रवाल, टहल सिंह संधु, रजिदर सिंह, कौंसलर बलजीत कौर, सुखदेव सिंह, सुनील बंसल, राम विर्क, कौंसलर विवेक गर्ग, टहल सिंह बुट्टर, कौंसलर मनजीत कौर मादो राम शर्मा के अलावा सीनियर कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए।

बठिंडा में चार कोरोना संक्रमितों की मौत, सहारा ने किया अंतिम संस्कार


बठिडा :
शनिवार को चार ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल भगता भाईका निवासी 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें बीती 22 अप्रैल को दाखिल करवाया था। इसी तरह दूसरी मौत सरकारी राजिदरा मेडिकल कालेज व अस्पताल पटियाला में दाखिल तलवंडी साबो निवासी 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की हो गई। उन्हें बीती 17 अप्रैल को दाखिल करवाया था। इसी तरह तीसरी मौत गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल बठिडा के सुखपीर रोड निवासी 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हो गई। उन्हें बीती 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने पर दाखिल करवाया गया था, लेकिन 23 अप्रैल की रात्रि उपचार दौरान मौत हो गई। इसी तरह चौथी मौत स्थानीय नामेदव रोड पर स्थित इंद्राणी अस्पताल में दाखिल नेशनल कालोनी निवासी 60 वर्षीय कोरोना पाजिटिव मरीज की भी शनिवार सुबह मौत हो गई। उन्हें भी बीती 14 अप्रैल को दाखिल करवाया था। इसके अलावा स्थानीय वीर कालोनी निवासी 75 वर्षीय एक सस्पेक्टेड कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम के सदस्यों ने मनीकरण, जग्गा सिंह, संदीप गिल, गौतम गोयल व सुमीत ढींगरा ने सभी शवों का पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया।

Bathinda /ਪਿੰਡ ਮਾਣਕਖ਼ਾਨਾ ਦੀ ਮਹਿਲਾ ਸਰਪੰਚ ਨੂੰ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪੰਚਾਇਤ ਪੁਰਸਕਾਰ ਨਾਲ ਨਿਵਾਜਿਆ


ਬਠਿੰਡਾ :
24 ਅਪ੍ਰੈਲ ਨੂੰ ਮਨਾਏ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਪੰਚਾਇਤੀ ਰਾਜ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਜ਼ਿਲੇ ਅਧੀਨ ਪੈਂਦੇ ਪਿੰਡ ਮਾਣਕਖ਼ਾਨਾ ਦੀ ਉੱਦਮੀ ਤੇ ਉੱਚੀ ਸੋਚ ਰੱਖਣ ਵਾਲੀ ਮਹਿਲਾ ਸਰਪੰਚ ਸੈਸ਼ਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੂੰ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਸ੍ਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਮੋਦੀ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਏ ਵਰਚੂਅਲ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੌਰਾਨ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪੰਚਾਇਤ ਪੁਰਸਕਾਰ ਨਾਲ ਨਿਵਾਜਿਆ ਗਿਆ।  
 ਵਰਚੂਅਲ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਉਪਰੰਤ ਬੀ.ਐਸ ਸੀ ਐਗਰੀਕਲਚਰ ਪਾਸ ਮਹਿਲਾ ਸਰਪੰਚ ਨੇ ਨਾਨਾਜੀ ਦੇਸ਼ਮੁਖ ਰਾਸ਼ਟਰੀਯ ਗੌਰਵ ਗ੍ਰਾਮ ਸਭਾ ਪੁਰਸਕਾਰ ਅਤੇ ਦੀਨ ਦਿਆਲ ਉਪਾਧਿਆ ਪੰਚਾਇਤ ਸਸ਼ਕਤੀਕਰਨ ਪੁਰਸਕਾਰ ਐਵਾਡਰ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਨ ਉਪਰੰਤ ਖੁਸ਼ੀ ਜਾਹਰ ਕਰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਿੰਡ ਦੀ ਗ੍ਰਾਮ ਪੰਚਾਇਤ ਨੂੰ ਪਿੰਡ ’ਚ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਕੰਮ ਕਰਨ ਹਿੱਤ ਪ੍ਰਾਪਤ ਹੋਏ ਹਨ।

ਮਿਹਨਤੀ ਮਹਿਲਾ ਸਰਪੰਚ ਸੈਸ਼ਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਅੱਗੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਨਾਂ ਪਿੰਡ ਨੰੂ ਸਾਫ-ਸੁਥਰਾ ਰੱਖਣ ਅਤੇ ਪਾਣੀ ਦੀ ਸਾਂਭ-ਸੰਭਾਲ ਲਈ ਪਿੰਡ ’ਚ ਸੋਲਡ ਵੈਸਟ ਮੇਨੈਜਮੈਂਟ ਤਹਿਤ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਕਾਰਜ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਮੂਹ ਗ੍ਰਾਮ ਪੰਚਾਇਤ ਵਲੋਂ ਇਕਮੁੱਠ ਹੋ ਕੇ ਭਵਿੱਖ ਵਿਚ ਪਿੰਡ ਨੂੰ ਅੱਗੇ ਹੋਰ ਵਿਕਾਸ ਦੀਆਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਂਦਾ ਜਾਵੇਗਾ।

 ਮਹਿਲਾ ਸਰਪੰਚ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਲ ਸਪਲਾਈ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟੇਸ਼ਨ ਵਿਭਾਗ ਦੁਆਰਾ ਪਿੰਡ ਦੇ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਮੀਂਹ ਦੇ ਪਾਣੀ ਦੀ ਸੁਚੱਜੀ ਸੰਭਾਲ ਲਈ ਰੇਨ ਵਾਟਰ ਹਾਰਵੈਂਸਟਿੰਗ ਸਿਸਟਮ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਚਲਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਇਸ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਤਹਿਤ ਪਿੰਡ ਦੇ ਕਰੀਬ 90 ਮਗਨਰੇਗਾ ਕਾਰਡ ਹੋਲਡਰਾਂ ਦੀ ਚੋਣ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਇਨਾਂ ਮਗਨਰੇਗਾ ਕਾਰਡ ਹੋਲਡਰਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ਵਿਚਲੇ ਮੀਂਹ ਦੇ ਪਾਣੀ ਦੀ ਸੰਭਾਲ ਲਈ ਡੱਗ ਪੁੱਟ ਕੇ ਫਿਲਟਰ ਰਾਹੀਂ ਪਾਣੀ ਦੀ ਸੰਭਾਲ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ।


       ਇਸ ਮੌਕੇ ਸੈਕਟਰੀ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰੀਸ਼ਦ ਸ੍ਰੀ ਹਰਮੇਲ ਸਿੰਘ ਬੰਗੀ, ਬੀ.ਡੀ.ਪੀ.ਓ. ਮੌੜ ਅਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਪੰਚਾਇਤ ਸਕੱਤਰ ਸ੍ਰੀ ਪਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਭੁੱਲਰ, ਪਿੰਡ ਰਾਏਖ਼ਾਨਾ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਮਲਕੀਤ ਖ਼ਾਨ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਟਰਾਂਸਪੋਰਟਰ ਜਗਸੀਰ ਸਿੰਘ ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

ਲੈਵਲ 2 ਅਤੇ 3 ਦੀਆਂ ਇਲਾਜ਼ ਸਹੂਲਤਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਬੈੱਡ ਲਗਾਉਣ ਚ ਕੀਤਾ ਵਾਧਾ : ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟੇ੍ਰਟ


ਬਠਿੰਡਾ:
ਜਿਲਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ-ਕਮ-ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ. ਸਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਕੋਵਿਡ-19 ਦੇ ਵਧਦੇ ਮਾਮਲਿਆਂ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਆਇਸੋਲੇਸ਼ਨ ਸਹੂਲਤਾਂ ਵਿਚ ਹੋਰ ਵਾਧਾ ਕਰਨ ਦੇ ਹੁਕਮ ਜਾਰੀ ਕੀਤੇ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਇਹ ਹੁਕਮ ਡਾਇਸੈਸਟਰ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ (Disaster Management) 2005 ਦੀ ਧਾਰਾ 34 ਤਹਿਤ ਦਿਤੇ ਗਏ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਦਿੱਲੀ ਹਾਰਟ ਬਠਿੰਡਾ ਹਸਪਤਾਲ, ਗਲੋਬਲ ਹੈਲਥ ਕੇਅਰ, ਲਾਇਫ਼ ਲਾਇਨ ਬਠਿੰਡਾ, ਬੰਮਬੇ ਗੈਸਟਰੋ ਐਂਡ ਕੈਂਸਰ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟ ਅਤੇ ਗੋਲਡ ਮੈਡੀਕਾ ਹਸਪਤਾਲ ਬਠਿੰਡਾ ਨੂੰ ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਲੈਵਲ 2 ਦੇ 89 ਬੈਡ ਅਤੇ ਲੈਵਲ 3 ਦੇ 29 ਬੈਡ ਇਲਾਜ਼ ਸਹੂਲਤਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਆਦੇਸ਼ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਸਨ।

ਜਿਲਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ ਸ਼੍ਰੀ. ਬੀ. ਸਰੀਨਿਵਾਸਨ ਵਲੋਂ ਜਾਰੀ ਨਵੇਂ ਹੁਕਮਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਕਿਹਾ ਕਿ ਦਿੱਲੀ ਹਾਰਟ ਬਠਿੰਡਾ ਹਸਪਤਾਲ ਲੈਵਲ 2 ਦੇ 75 ਬੈੱਡ ਅਤੇ ਲੈਵਲ 3 ਦੇ 25 ਬੈੱਡ ਲਗਾਉਣ ਲਈ ਪਾਬੰਦ ਹੋਵੇਗਾ। ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਗਲੋਬਲ ਹੈਲਥ ਕੇਅਰ ਬਠਿੰਡਾ ਹਸਪਤਾਲ ਲੈਵਲ 2 ਦੇ 10 ਬੈੱਡ ਅਤੇ ਲੈਵਲ 3 ਦੇ 2 ਬੈੱਡ, ਲਾਇਫ਼ ਲਾਇਨ ਬਠਿੰਡਾ ਹਸਪਤਾਲ ਲੈਵਲ 2 ਦੇ 11 ਬੈੱਡ ਅਤੇ ਲੈਵਲ 3 ਦੇ 3 ਬੈੱਡ, ਬੰਮਬੇ ਗੈਸਟਰੋ ਐਂਡ ਕੈਂਸਰ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟ ਬਠਿੰਡਾ ਹਸਪਤਾਲ ਲੈਵਲ 2 ਦੇ 18 ਬੈੱਡ, ਗੋਲਡ ਮੈਡੀਕਾ ਹਸਪਤਾਲ ਬਠਿੰਡਾ ਲੈਵਲ 2 ਦੇ 17 ਬੈੱਡ ਅਤੇ ਲੈਵਲ 3 ਦੇ 5 ਬੈੱਡ ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਪੰਜਾਬ ਕੈਂਸਰ ਕੇਅਰ ਐਂਡ ਮਲਟੀਸਪੈਸ਼ਲਿਟੀ ਹਸਪਤਾਲ ਬਠਿੰਡਾ ਲੈਵਲ 2 ਦੇ 12 ਬੈੱਡ ਲਗਾਉਣ ਲਈ ਪਾਬੰਦ ਹੋਵੇਗਾ। ਇਹ ਹੁਕਮ ਅਗਲੇ ਹੁਕਮਾਂ ਤੱਕ ਲਾਗੂ ਰਹਿਣਗੇ।

ਬਠਿੰਡਾ ਮਿਸ਼ਨ ਫ਼ਤਿਹ/ 13580 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਪਹੁੰਚੇ ਘਰ

ਬਠਿੰਡਾ : ਜ਼ਿਲੇ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ੍ਰੀ ਬੀ ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਰੋਨਾ ਦੇ ਵੱਧ ਰਹੇ ਪ੍ਰਭਾਵ ਨੂੰ ਰੋਕਣ ਲਈ ਜ਼ਿਲੇ ’ਚ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਇਸ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲੇ ਅੰਦਰ ਹੁਣ ਤੱਕ ਕੋਵਿਡ-19 ਤਹਿਤ ਕੁਲ 209675 ਸੈਂਪਲ ਲਏ ਗਏ। ਜਿਨਾਂ ਵਿਚੋਂ 17462 ਪਾਜੀਟਿਵ ਕੇਸ ਆਏ, ਇਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 13580 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਆਪੋ-ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ। ਇਸ ਸਮੇਂ ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਕੁੱਲ 3572 ਕੇਸ ਐਕਟਿਵ ਹਨ ਤੇ ਹੁਣ ਤੱਕ 310 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ।               ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ਼੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲੇ ਚ ਬੀਤੇ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੌਰਾਨ 596 ਨਵੇ ਪਾਜੀਟਿਵ ਕੇਸ ਅਤੇ 186 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਮਰੀਜ਼ ਠੀਕ ਹੋਣ ਉਪਰੰਤ ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ ਹਨ।

 

गांव चनारथल में शराब ठेकेदारों से मिलकर अवैध शराब पकड़ने के लिए रेड करने गई एंटी लिकर सैल की टीम पर हमला, छह लोगों पर मामला दर्ज


बठिंडा.
गांव चनारथल में शराब ठेकेदारों से मिलकर अवैध शराब पकड़ने के लिए रेड करने गई एंटी लिकर सैल की टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ इरादा कत्ल समेत अलग-अलग धाराआंे के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान जगदीप सिंह विक्का, अजैब सिंह, बुद्धा सिंह, जग्गा सिंह, सत्ता सिंह, गग्गी सिंह के तौर पर हुई है। एएसआई दर्शन सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि एंटी लीकर सैल में तैनात है। वो शराब ठेकेदार अमृतपाल गोयल, हवलदार दविंदर सिंह, हवलदार रंजीत सिंह, हवलदार ओम प्रकाश के साथ बोेलेरो गाड़ी पीबी03एएक्स 2184 जिसे गुरप्रीत सिंह चला रहा था वो मौड़ मंडी से चलकर गांव रायखाना में ठेके की ब्रांच पर शराब की सप्लाई देने के बाद गांव चनारथल में पहुंचे तो सुबह 7 बजे के करीब जगदीप सिंह, अजैब सिंह, बुद्धा सिंह, जग्गा सिंह, सत्ता सिंह,गग्गी सिंह के पास तेजधार हथियार थे, उनकी गाड़ी को घेराव किया और आरोपी जगदीप ने ललकारा मारते हुए कहा कि इनको शराब पकड़ने का सबक सिखाते हुए जिसके बाद उनके हाथ में पकड़े हथियारों सेउन पर हमला कर दिया और गाड़ी को तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। वो गाड़ी से बाहर नहीं िनकले औरा शोर मचाया तो गांव के लोगों ने के एकत्र होने के बाद आरोपी फरार हो गए। एएसआई ने बातया कि वो अपने साथियों के साथ गाड़ी से निकलकर गली में भागे तो मौके पर मौजूद 20 अज्ञात लोगों व महिलाओं ने पथराव कर दिया। जिसके बाद ठेकेदार अमृतपाल गोयल ने थाना कोटफत्ता को मामले की जानकारी दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने लाेगों की भीड़ से बचाकर उनको निकाला और ठेकेदार की गाड़ी में बिठाकर उनको अस्पताल में दाखिल करवाय। हमले में एएसआई व हवलदार दविंदर सिंह जख्मी हो गए। जिनको अस्पताल में दाखिल करवाया।

नाइट कर्फ्यू का उल्लघन कर बाहर घूमने वाले व्यक्ति पर दर्ज किया केस 

बठिंडा. थाना कोतवाली पुलिस ने नाइट कफर्यू की उल्लंघना करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया है। एएसआइ तारा सिंह के अनुसार बीती शुक्रवार को वह पुलिस टीम के साथ अमरीक सिंह रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने रात आठ बजे के बाद बेवजह सड़क पर घूम रहे आरोपित मोहित निवासी अमरीक सिंह रोड को गिरफ्तार कर उसे नाइट कफर्यू में घूमने का कारण पूछा, तो वह कोई जबाव नहीं दे सका। जिसके चलते उसके खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया

दो भाईयों ने एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर की मारपीट, कान का पर्दा फांडा

बठिंडा. हाजीरतन चौक में रहने वाले दो भाइयों ने एक व्यक्ति को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट ही नहीं की, बल्कि उसके कान का पर्दा भी फाड़ दिया। मारपीट करने की वजह यह है कि आरोपित अपनी स्कूटी पीड़ित व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी करते थे और पीड़ित उन्हें ऐसा करने से रोकता था। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर अमनदीप गोयल निवासी हाजीरत्न रोड बठिंडा ने बताया कि आरोपित दिनेश बांसल व नरिंदर बांसल उनके पड़ोस में रहते है। वह अक्सर अपनी स्कूटी उनके घर के बाहर खड़ी कर देते थे, जिसके कारण उनके घर के मेन दरवाजे का रास्ता बंद हो जाता था और उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। उसने कई बार आरोपितों को अपनी स्कूटी उनके घर के बाहर खड़ी करने से मना किया था, जिसके बाद वह उसके साथ रंजिश रखने लगे। बीती 21 अप्रैल को वह अपने घर आ रहा था, तो आरोपित दिनेश बांसल व उसके भाई नरिंदर बांसल ने उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कान का पर्दा भी फाड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित भाई मौके से फरार हो गए, जबकि उसके परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है

तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर किया घायल

बठिंडा. बरनाला बाइपास रोड पर एक तेज रफ्तार कार पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर मानिक चंद निवासी शक्ति बिहार बठिंडा ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को वह पैदल जा रहा था। जब वह हरी सिंह मान पेट्रोल पंंप बरनाला बाइपास के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक कार नंबर पीबी-22आर-1615 उसे टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को 48 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ किया गिरफ्तार 

बठिंडा. थाना तलवंडी साबो पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांव नथेहा से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को 48 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। हवलदार भूपिंदर सिंह ने बताया कि बीती शुक्रवार को पुलिस टीम ने गांव नथेहा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03एडी-3870 पर सवार आरोपित खुशप्रीत सिंह व राजू निवासी गांव नथेहा को रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 48 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

बाप-बेटे ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक महिला से मारपीट कर किया घायल

बठिंडा.  संगत मंडी की नर सिंह कालोनी के रहने वाले एक बाप-बेटे ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक महिला से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर परमजीत कौर निवासी नर सिंह कालोनी ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को आरोपित जरनैल सिंह, उसका बेटा तारा सिंह व एक अन्य व्यक्ति इंदरजीत सिंह निवासी नर सिंह कालोनी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। आरोपित उसका मकान खाली करवाना चाहतेे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


पंजाब में आक्सीजन की कमी से हाहाकार, अमृतसर अस्पताल में दम घुटने से 6 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत


अमृतसर ।
आक्सीजन की कमी से पंजाब में भी हाहाकार मचना शुरू हो गया है। पंजाब के अमृतसर स्थित नीलकंठ अस्पताल में शनिवार सुबह आक्सीजन की कमी से छह लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। फिलहाल शवों को बाहर लाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।

एक महिला मरीज के दामाद विक्की ने बताया कि उनकी सास कोरोना से संक्रमित थी। डॉक्टरों ने कल ही उनसे साइन करवा दिए थे। कागज पर लिखा था कि अस्पताल में आक्सीजन की कमी है और यदि इसकी कमी की वजह से मरीज को नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा।

वहीं, इतनी बड़ी घटना के बाद न तो स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी यहां पहुंचा और न ही प्रशासनिक अधिकारी। बीते शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैरा से मुलाकात कर साफ कहा था कि अस्पतालों में आक्सीजन की कमी है और इससे मरीजों का नुकसान हो सकता है, इसलिए आक्सीजन की व्यवस्था करवाई जाए।

वहीं, नीलकंठ अस्पताल के एमडी सुनील देवगन ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार प्रशासन सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित बना रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों को नजरअंदाज किया जा रहा है। हमारे पास आक्सीजन का स्टाक नहीं है। हम मरीज को यहां दाखिल करने से इन्कार कर रहे हैं, लेकिन मरीज जब जिद पर अड़ जाता है तो हम उनसे लिखित में लेते हैं कि आक्सीजन की कमी की वजह से कोई हादसा हुआ तो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा। 

बता दें, कल ही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में राज्य में आक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री ने उपयुक्त आक्सीजन सप्लाई यकीनी बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की। केंद्र सरकार यह यकीनी बनाए कि दूसरे राज्यों में लिक्विड आक्सीजन उत्पादक आवंटन संबंधी वचनबद्धता का पालन करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में यह नहीं हो रहा। पंजाब में आक्सीजन की सप्लाई हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से होती है। इस सप्लाई को हाईजैक किए जाने की खबरें हैं।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 26 Nov 2024

HOME PAGE