बठिंडा. जिले में रविवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। इस दौरान संदिग्ध सहित चार कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हो गई। अब तक जिले में 313 पोजटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वही एक्टिव केसों की तादाद भी 3600 के पार पहुंच चुकी है। वही जिले में 2727 कोरोना होम आइसोलेशन में हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17540 हो गई, शनिवार को 186 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं, अब तक 13580 लोग ठीक हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों को दाखिल कर इलाज के लिए 25 अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध करवाई है। जिसमें सिविल अस्पताल, एम्स अस्पताल व आर्मी समेत 25 निजी अस्पतालों में 2 लेवल और 3 लेवल स्तर पर इलाज की सुविधा प्रदान की गई है।
डीसी बी श्रीनिवासन ने शनिवार को नए आदेश जारी करके दिल्ली हार्ट अस्पताल में लेवल 2 के 76 बेड जबकि जेवल 3 के 25 बेड लगाने की हिदायत दी। वहीं ग्लोबल हेल्थ केयर अस्पताल में लेवल 2 के 10 बेड व लेवल 3 के 2 बेड, लाइफ लाइन अस्पताल में लेवल 2 के 11 व जेवल 3 के 3 बेड, बाम्बे गेस्ट्रो एंड कैंसर इंस्टीट्यूट अस्पताल में लेवल 2 के 18 बेड, गोल्ड मैडीका अस्पताल में लेवल 2 के 17 बेड तथा लेवल 3 के 5 बेड तथा पंजाब केसर केयर एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लेवल 2 के 12 बेड लगाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी अनुसार जिले में हीरा चौंक में रहने वाली महिला राज रानी (64 वर्ष) पत्नी सुख दयाल को 2 दिन से बुखार चल रहा था शनिवार की देर शाम अचानक सांसे उखड़ने के बाद महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा के वालंटियर आशीष गुप्ता, राकेश जिंदल, अंकित ने कोरोना सन्दिग्ध मौत के तहत पीपीई किट्स पहनकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार स्थानीय दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में करवाया। बठिंडा के खालसा चैरिटेबल अस्पताल में दाखिल एक बेसहारा व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक हमीर सिंह 75 वर्षीय पुत्र होटा सिंह जो अनूप नगर के रहने वाले था जिसके परिवार में कोई भी सदस्य नहीं था। जिसके चलते किसी व्यक्ति ने 23 अप्रेल को उन्हें अपने खर्च पर अस्पताल में दाखिल करवा दिया। हमीर सिंह का सीटी स्कैन करवाने पर उनके फेफड़े 95 प्रतिशत से ज्यादा इनफेक्टेड पाए गए। कोरोना टैस्ट करवाने से पहले 24 अप्रैल की देर शाम हमीर सिंह की मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर भूषण बांसल, जनेश जैन, हरप्रीत सिंह, राकेश कांसल, कृष्ण बांसल ने मृतक हमीर सिंह का शव स्थानीय दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पहुंचाया तथा रात को ही मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहन कर किया।
बठिंडा के बडियाल अस्पताल में दाखिल कोरोना पोजटिव मरीज किरपाल चंद (74 वर्ष) की रात को मौत हो गई। किरपाल चंद 20 अप्रैल को कोरोना पोजटिव पाए जाने पर अगले दिन अस्पताल में दाखिल करवाया गया। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर अशोक निर्मल, भरत सिंगला, आशु गुप्ता, राकेश जिंदल, अंकित ने शव अबोहर की श्मशान भूमि में पहुंचा कर मृतक का अंतिम संस्कार रात 11:30 बजे पीपीई किट्स पहनकर किया। इस मौके पर प्रशाशनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
बठिंडा के रेलवे रोड ठंडी सड़क पर रहने वाले मान सिंह (62 वर्ष) को दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजनों द्वारा मान सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां कोरोना का शक होने पर डॉक्टर की सलाह पर सिटी स्कैन करवाने पर फेंफड़ों में भारी इंफेक्शन पाई गई। सुबह अस्पताल ले जाने से पहले मान सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर सोम शर्मा, अंकित, राकेश जिंदल ने मृतक का अंतिम संस्कार दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पीपीई किट्स पहनकर करवाया।
No comments:
Post a Comment