बठिंडा. रविवार को बठिंडा जिले में कोरोना मरीजों के लिए भारी रहा। एक ही दिन में 14 लोगों की मौत हुई जिसमें 9 लोगों में कोरोना की पुष्टी हो चुकी है जबकि पांच के सैंपलों की रिपोर्ट आनी की है। पिछले एक साल में एक ही दिन में अब तक की सर्वाधिक मौते हैं। वही रविवार को 466 नए कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। स्थानीय पावर हाउस रोड पर स्थित गोल्ड मेडिका अस्पताल में कोरोना पाजिटिव महिला रमा बैन उम्र 50 वर्ष निवासी गुजरात अस्थायी निवास बठिंडा रिफाईनरी जो 15 अप्रेल को कोरोना के कारण दाखिल हुई थी की 25 अप्रैल की प्रात मौत हो गई। शव को स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में लाए। जहां कोरोना वारियर्स टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ रमा बैन का संस्कार कर दिया।
दूसरी मौत आइवीवाई अस्पताल मानसा रोड बठिंडा में दाखिल सुरजीत सिंह पुत्र महल सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी बीबा वाला की हुई। जो 22 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव के कारण दाखिल हुआ था कि 25 अप्रैल को मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, हर्षित चावला, सिमर गिल, कमल गर्ग सुरजीत सिंह के शव को लेकर गांव बीबी वाला पहुंचे। जहां टीम ने पीपई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थित में संस्कार कर दिया।
इसी तरह तीसरी मौत आईवीवाई अस्पताल में दाखिल महिला सुरजीत कौर पत्नी मल सिंह 70 वर्ष निवासी गांव कुत्थो नजदीक रामपुरा फूल की हुई। जो 16 अप्रैल को दाखिल हुई थी की स्थिति बिगड़ने पर 25 अप्रैल को मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, सिमर गिल, सुमीत ढींगरा, मनी वर्मा ने पीपीई किटें पहन कर शव का श्मशान भूमि दाना मंडी मं पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
चौथी मौत प्रेगमा अस्पताल भटटी रोड में दाखिल कोरोना पाजिटिव बंधू शाह 63 वर्ष निवासी सुच्चा सिंह नगर की हुई। जो कोरोना पाजिटिव के कारण 17 अप्रैल को दाखिल हुआ था कि 25 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा की कोरोना वारियर्स टीम सुमीत ढींगरा, मनी वर्मा, मनी कर्ण, शिवम राजपूत, गौरव कुमार, हरबंस सिंह ने शव को स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पहुंचाया। जहां टीम ने पीपीई किटे पहन कर परिजनां की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
पांचवी मौत गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना संक्रमित जीवन कुमार पुत्र मंगत राये 61 वर्ष निवासी रामपुरा फूल की हुई। स्थिति बिगड़ने पर 24 अप्रैल की रात्रि मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, कमल गर्ग श्व को लेकर रामपुरा फूल पहुंचे। जहां टीम ने परिजनां की उपस्थिति में पूर्ण रीति रिवाज से संस्कार कर दिया।
इसी तरह छेवी मौत 24 तारीख की रात्रि कोरोना कारण गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल पुष्पा देवी पत्नी तिवाड़ी 59 वर्ष निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा की हुई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, कमल गर्ग व गौतम गोयल ने शव का स्थानीय श्मशान भूमि दाना बठिंडा में पूर्ण सम्मान सहित परिजनां की मौजूदगी अंतिम संस्कार कर दिया।
सातवी मौत स्थानीय सिविल अस्पताल बठिंडा मे कोरोना पाजिटिव महिंद्र सिंह पुत्र तरलोक सिंह 57 वर्ष निवासी लाल सिंह बस्ती की हुई। जो कोरोना संक्रमित आने पर 24 अप्रैल को दाखिल हुआ था 25 अप्रैल की सुबह मौत हो गई। सहारा कोरोना वारियर्स टीम हरबंस सिंह, मनी कर्ण, संदीप गिल, जग्गा ने पीपीई किटें पहन कर पारिवारिक मेंबर की उपस्थिति में स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में संस्कार कर दिया।
आठवीं मौत स्थानीय मिल्टी अस्पताल में कोरोना संक्रमित दाखिल बलराम सिंह पुत्र जसवंत सिंह 25 वर्ष सैनिक निवासी खियाला जिला मानसा की हुई। जो अमृतसर में तैनात था बीमार होने पर बठिंडा मिल्ट्री अस्पताल में 22 अप्रैल को दाखिल करवाया गया था 25 अप्रैल को कोरोना कारण मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, गौतम गोयल बलराम सिंह का शव अस्पताल से लेकर खियाला कलां जिला मानसा की शमशान भूमि में पहंचे। जहां टीम ने परिवार वालां की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
निजी अस्पताल में दाखिल कोरोना सस्पेक्टेड मरीज अमनदीप सिंह पुत्र सौदागर सिंह 35 निवासी शांत नगर की 25 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। जो 23 अप्रैल को दाखिल करवाया गया था। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, योगेष सुनारिया, हर्षित चावला, गौरव कुमार, हरबंस सिंह ने स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
इसी तरह स्थानीय हनुमान मंदिर पोस्ट आफिस बाजार धर्मशाला में सस्पेक्टेड कोरोना सेवादार श्रवण कुमार पुत्र रामू की 25 अप्रैल को मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गोयल, मनी कर्ण, शिवम राजपूत, टेक चंद ने श्रवण कुमार के शव को स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पूर्ण सम्मान सहित अंतिम संस्कार कर दिया।
इसके साथ जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3715 पर पहुंच गई। सेहत विभाग के अनुसार रविवार को 466 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17926 पर पहुंच गई है, जबकि बीते 24 घंटों में 317 मरीज ठीक हुए है, जिसके साथ ही अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 13897 हो गई है। रविवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है, जिसके साथ ही जिले में अब तक 314 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जबकि रविवार तक 212174 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके है। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3715 पर पहुंच गई है, जिसमें 2985 मरीज होम आइसोलेट है, जबकि 467 मरीज अभी अनट्रेस है, जोकि सेहत विभाग के लिए सिर दर्द बने हुए है। हररोज 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन व सेहत विभाग की चिंता बढ़ गई और कोरोना की बढ़ती इस चेन को तोड़ने के लिए प्रयास कर रहे है, लेकिन वह इसे तोड़ने पर पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बंद किए गए कोविड सेंटर दोबारा से खुलने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है, जबकि जिले में आक्सीजन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को अपने स्तर पर आक्सीजन सिलेंडर का प्रबंध करने के लिए अस्पताल प्रबंधकों की तरफ से बोला जा रहा है।
No comments:
Post a Comment