बठिंडा. धार्मिक व समाजसेवी संस्था श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी ने बताया कि मुम्बई निवासी मयंक चांडक के जन्मदिन की खुशी में पिता सचिन चांडक ने सुशील मूंदड़ा के सहयोग से सिरकी बाजार स्थित श्री गौशाला में गौवंश को सवामणी खिलाई। इस मौके पर समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश, तरसेम गर्ग उपस्थित थे।
26 अप्रैल को लगाया जायेगा कोरोना वैक्सीन कैम्प
बठिंडा. समाजसेवी व धार्मिक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति बठिंडा के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी ने बताया कि श्री हनुमान सेवा समिति (रजि:) व जय अम्बा संकीर्तन भंडार मण्डल (रजि:) द्वारा सेहत विभाग के सहयोग से 26 अप्रैल 2021 के मुफ्त कोरोना वैक्सीन कैम्प परसराम नगर, मैन रोड गली नंबर 4 के सामने धर्मशाला में सुबह 9 बजे से लगाया जायेगा। कृप्या वैक्सीन लगवाने के लिये सभी आधार कार्ड जरूर लेकर आये। वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 97797-38750, 94171-38750, 93560-62621, 94633-32486,98143-31786 पर संपर्क करें। सभी से निवेदन है कि कैम्प के दौरान सभी मास्क जरूर पहने और दूरी बना कर रखें। नोट:- असहाय व बजुर्ग लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लेकर आने जाने को एम्बुलेंस सेवा की सुविधा दी जायेगी।
कोरोना फतेह किट घर पहुँचाने में कर रहे है देरी
बठिंडा. समाजसेवी संस्था श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी ने बताया कि एक तरफ तो प्रशासन कोरोना को हराने के लिए दिन रात एक कर रहा है वही दूसरी तरफ सेहत विभाग की ओर से कोरोना पोस्टिव मरीजों को कोरोना फतेह किट घर भेजने में लापरवाई की जा रही है। पोस्टिव रिपोर्ट आने के 3-4 दिन तक किट घर नही भेजी जाती। और ना ही सिविल हॉस्पिटल में भेजने पर किसी परिवार के सदस्यों को दी जाती है जिस कारण मरीज को समय पर दवाई ना मिलने से हालत ज्यादा खराब हो जाती है और वह दवाई लेने के लिए नजदीक के मेडिकल या प्राइवेट डॉक्टर के जाता है जिससे अन्य व्यक्तियों के संक्रमित होने की सम्भावना बढ़ती है। समिति द्वारा सेहत विभाग से निवेदन किया जाता है कृप्या कोरोना को देखते हुए पोस्टिव मरीजों की कोरोना फतेह किट रिपोर्ट आने के बाद तुरंत उस तक पहुंचाई जाये।
No comments:
Post a Comment