बठिंडा. गत 23 अप्रैल की रात को नाइट कर्फ्यू की अवहेलना कर गोनियाना रोड स्थित पैलेस में पार्टी करने वाले 40 लोगों के खिलाफ जिला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें पैलेस का मालिक भी शामिल है। इस बाबत एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने पुष्टी करते कहा कि रात के समय कर्फ्यू के दौरान कोरोना वायरस को लेकर जारी आदेशों की अवहेलना करने के मामले में उक्त केस दर्ज किया गया है। वही पैलेस को ताला लगाकर सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को नगर निगम में पार्षदों की तरफ से पदग्रहण किया गया था व इसके बाद रात के समय गोनियाना रोड स्थित थ्री प्लैम पैलेस में एक पार्टी का आयोजन समर्थकों की तरफ से किया गया था। यह पार्टी देर रात तक चली। इसके बाद मामला मीडिया में आया तो जिला प्रशासन ने मामले में पैलेस के प्रबंधक राजीव कुमार सहित मौके पर हाजिर 40 लोगों के खिलाफ थाना थर्मल पुलिस में केस दर्ज किया है। एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क ने मामले में कांग्रेसी वर्करों व पार्षद के शामिल होने संबंधी जानकारी होने से इंकार करते कहा कि इसमें जांच चल रही है व जांच में जिनके भी नाम सामने आएंगे उन पर कानूनी कारर्वाई की जाएगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात के समय बठिडा नगर निगम की नई चुनी गई मेयर ने डेढ़ सौ के करीब लोगों को पार्टी दी। शुक्रवार को सुबह के समय वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कोरोना को लेकर बठिडा के एसएसपी व डीसी को सख्ती से पेश आने के लिए कहा था। हालांकि उस समय भी दौ सौ के करीब लोग वहां पर मौजूद थे। लेकिन शाम के समय बठिडा की गोनियाना रोड पर स्थित पैलेस थ्री पाम में मेयर रमन गोयल के पति द्वारा सभी पार्षदों व अन्य कांग्रेस नेताओं को पार्टी दी गई। पार्टी शाम को पांच बजे शुरू हुई जोकि रात के 11 बजे तक चली। इस पार्टी में अन्य कांग्रेस नेताओं के अलावा वित्त मंत्री के करीबी रिश्तेदार जयजीत सिंह जौहल व वित्त मंत्री का बेटा अर्जुन बादल भी शामिल थे। पार्टी की वायरल हुई तस्वीरों में जयजीत जौहल, अर्जुन बादल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, मेयर रमन गोयल के पति संदीप गोयल व अन्य कई सीनियर कांग्रेस नेता भी शामिल रहे।
पार्टी आयोजकों ने पैलेस के गेट को लगवाया ताला
पार्टी आयोजकों द्वारा पैलेस के गेट को ताला लगवा दिया और गेट से सिर्फ वही व्यक्ति अंदर जा सकता था जिसकी सिक्योरिटी गार्ड फोन पर बात कराता था। बिना फोन पर बात किए किसी को भी पैलेस के अंदर घुसने नहीं दिया। बठिडा मीडिया बाहर गेट पर खड़ा रहा। पार्टी खत्म होने के बाद जो भी कांग्रसे नेता पैलेस से बाहर निकलता, वह अपना चेहरा छुपा कर वह गाड़ी तेज भगा कर निकल रहा था ताकि कोई उसकी फोटो न क्लिक कर ले या वीडियो न बना ले।
No comments:
Post a Comment