बठिंडा। द बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) द्वारा जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में सिविल सर्जन डॉक्टर तेजवंत सिंह ढिल्लों को ब्लड प्रेशर चेक करने वाली मशीन तथा स्टैथोस्कोप भेंट की गई। अशोक बालियांवाली ने बताया कि कोविड-19 की फैल रही लहर को देखते हुए सरकारी अस्पताल बठिंडा में ब्लड प्रेशर चेक करने वाली मशीन तथा स्टैथोस्कोप की भारी कमी को ध्यान में रखते हुए जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा कुछ मेंबरों की मदद से सीएमओ को यह मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। ताकि आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी कोविड-19 की महामारी के दौरान जिला एसोसिएशन द्वारा सेहत विभाग का सहयोग लगातार जारी रहेगा। इस दौरान आदित्य मेडिकल हॉल, अनमोल मेडिकल एजेंसी, आरएस मेडिकल एजेंसी, गगन मेडिकल हॉल, राज मेडिकोज द्वारा इस मुहिम में सहयोग दिया गया। इस दौरान जिले के फाइनेंस सचिव रमेश गर्ग, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश तायल, आरसीए के पैटर्न प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के उप प्रधान गुरजिंदर सिंह साहनी उपस्थित थे। सिविल सर्जन डॉक्टर तेजवंत सिंह ढिल्लों ने एसोसिएशन द्वारा निभाई गई सेवा के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि जिले की केमिस्ट एसोसिएशन ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान भी सेहत विभाग का जमकर सहयोग दिया था। जिसके लिए एसोसिएशन बधाई की पात्र है तथा एसोसिएशन के मेंबरों के कारण ही सेहत विभाग ने कोविड-19 पर रोक लगाने में कुछ हद तक सफलता प्राप्त की है।
No comments:
Post a Comment