बठिंडा . कोरोना से मौत व संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमित 19 लोगों की मौत हुई जबकि कोरोना प्रोटोकाल में इन सभी लोगों के संस्कार हुए। जबकि 758 नए संक्रमित मिलने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 6242 के करीब पहुंच गई है। इनमें 4614 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। एक हजार के करीब मरीज शहर के अस्पतालों में भर्ती हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो अब तक 24861 कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें 18821 कोरोना संक्रमित इलाज दौरान स्वस्थ हो चुके हैं।गत वीरवार को भी 638 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए है। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 470 हो गई है। सेहत विभाग जहां लोगों को लगातार सैंपलिंग और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत सेहत विभाग के सहयोग से मौके पर सैंपल लेने व चालान की कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रशासन की ओर से अस्थाई जेल भी बनाई गई है जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को रखा जाएगा। इसलिए नियमों का पालन करते हुए कोरोना को मात दें।
जिले के गांवों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के निजी अस्पताल जहां लेवल 2 और लेवल 3 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन सुविधाएं उपलब्ध हैं के बाहर मरीजों के परिजनों को बैठे देखा जा सकता है। मरीजों के साथ आए इन लोगों का कहना है कि होटलों का खर्च झेलना उनके बस के बाहर है।
जिले में इन दिनों कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है। पिछले 5 दिनों से रोजाना 20 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है। ऐसे में इस रामबाग पर काम का बेहद दबाव बना हुआ है। जहां लकड़ी की खपत में 4 गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है, वहीं इन दिनों प्रतिदिन 60 से 70 क्विंटल लकड़ी रोजाना अंतिम संस्कार में उपयोग हो रही है। इस कारण लकड़ी की पूर्ति की भी चिंता सताने लगी है।
दूसरी तरफ सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 19 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
मृतकों की सूची-
- 1 कमल गोयल पत्नी राज कुमार 67 निवासी दिल्ली जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल थी
- 2 जगदीप सिंह पुत्र वीर सिंह 69 वर्ष निवासी गुरू की नगरी जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
- 3 उशा रानी पत्नी शाम लाल 60 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
- 4 मल सिंह पुत्र सरवण सिंह 70 वर्ष निवासी तलवंडी जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
- 5 ओम प्रकाश पुत्र इंद्रपाल 31 वर्ष निवासी नोर्थ स्टेट जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल था
- 6 दर्शन पाल पुत्र रामजी दास 65 वर्ष निवासी बरीयाला जिला मुक्तसर जो एडवास कैंसर केयर अस्पताल में दाखिल था
- 7 प्रमोद कुमार पुत्र नत्थू राम 59 वर्ष निवासी गणपति इंकलेव जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल था
- 8 जसपाल कौर पत्नी जगत सिंह 79 वर्ष निवासी नाथपुरा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
- 9 आशा रानी पत्नी बलवीर सिंह 68 वर्ष निवासी किकर दास मौहल्ला जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
- 10 लाल बहादुर पुत्र रूदल बहादुर 45 वर्ष निवासी पुख्राज कालोनी जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
- 11 चमन लाल पुत्र हंस राज 70 वर्ष निवासी माडल टाउन बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
- 12 इकवाल सिंह पुत्र चमन सिंह निवासी रामा मंडी 51 वर्ष जो अरूणा मेमोरियल में दाखिल था
- 13 छिंदर कौर पत्नी तोता सिंह निवासी भाई रूपा जो एडवांस कैंसर केयर अस्पताल में दाखिल थी
- 14 लक्ष्मी देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासी बठिंडा जो बडियाल में दाखिल
- थी
- 15 लाल बहादुर पुत्र तबी नाथ 40 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
- 16 गुरवचन सिंह पुत्र मोहिंद्र सिंह 65 निवासी मेहमा सर्जा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
- 17 सुखदेव कौर पत्नी कर्म सिंह 69 वर्ष निवासी नरूआना जो मिल्टरी अस्पताल में दाखिल थी
- 18 साल चंदर पुत्र बल्लू राम 78 वर्ष निवासी जींद हरियाणा जो मिल्टरी अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
- 19 मनोज कुमार पुत्र सुरेश कुमार 46 निवासी अर्जुन नगर जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था।