- मरने वाले की पहचान जिले के गांव जमशेर खास के निवासी मान सिंह राणा (65) के रूप में हुई है
- सोमवार सुबह घर से गुरुद्वारे माथा टेकने के लिए निकला था, थोड़ी दूरी पर ही 3 गोलियां मारी गईं
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स केस में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को इसी हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दोनों को समन भेज सकता है। बताया जा रहा है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में श्रद्धा और सारा के नाम लिए हैं। एनसीबी ने रिया को 2 दिन की पूछताछ के बाद 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। वे मुंबई की भायखला जेल में हैं।
ड्रग्स केस में रिया समेत 20 लोग गिरफ्तार
रिया की जमानत अर्जी 2 बार खारिज हो चुकी है। उन पर आरोप हैं कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करती थीं। ड्रग्स केस में एनसीबी ने रिया और उनके भाई शोविक समेत अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुशांत के स्टाफ के लोग और कुछ ड्रग्स पैडलर भी शामिल हैं। सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा रिया के वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद हुआ था। चैट में ड्रग्स खरीदने की बातचीत पता चली थी।
रिपोर्ट्स में दावा- रिया ने एनसीबी को 25 सेलेब्रिटीज के नाम बताए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया ने श्रद्धा और सारा समेत बॉलीवुड के 25 सेलेब्रिटीज के नाम एनसीबी को बताए हैं। इन पर ड्रग्स लेने या ड्रग्स के नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप हैं।
सुशांत की पूर्व मैनेजर से आज पूछताछ
एक्टर की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को एनसीबी ने आज सवाल-जवाब के लिए बुलाया है। पिछले हफ्ते एनसीबी की टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से श्रुति और जया से पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी।
कई इलाकों में भारत-चीन के सैनिकों में सिर्फ 300 मीटर का फासला
रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के पहले हफ्ते में पैंगॉन्ग सो झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर काफी मूवमेंट हुए थे। कई बार फायरिंग भी हुई। तनाव अभी बरकरार है। चुशूल सेक्टर में कई जगहों पर भारत और चीन के सैनिक एक-दूसरे से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर तैनात हैं। इस बीच दोनों देशों के आर्मी अफसरों के बीच फिर से बातचीत होनी है।
इससे पहले 7 सितंबर को भारत-चीन ने मुकपारी हाइट्स इलाके में फायरिंग की घटना पर बयान जारी किए थे। बताया गया कि एलएसी पर 45 साल बाद गोलियां चली हैं। दोनों ने इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन, पैंगॉन्ग इलाके में फायरिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
चीन ने 5 दिन में 3 बार घुसपैठ की कोशिश की थी
29-30 अगस्त की रात चीन के सैनिकों ने पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी छोर की पहाड़ी पर कब्जे की कोशिश की थी, लेकिन भारतीयों जवानों ने नाकाम कर दी। उसके बाद आर्मी अफसरों की बातचीत का दौर शुरू हुआ, लेकिन चीन ने अगले 4 दिन में 2 बार फिर घुसपैठ की कोशिश की।
शांति से सीमा विवाद सुलझाने के लिए 10 सितंबर को मॉस्को में भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी। इसमें डिस-एंगेजमेंट समेत 5 पॉइंट्स पर सहमति बनी थी। लेकिन, चीन बार-बार अपनी बात से पीछे हट रहा है और विवादित इलाकों में लगातार मूवमेंट कर रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मंगलवार को संसद में कहा कि चीन ने एलएसी पर सैनिक और गोला-बारूद जमा कर रखे हैं, लेकिन भारत भी तैयार है।
पंजाब में मंगलवार काे 92 मरीजाें की माैत हुई व 2709 नए मरीज मिले। दिन में 1815 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। लुधियाना में 19 नई मौतों के बाद मृतकाें की संख्या 608 हाे गई है। जालंधर में 268 नए मरीज मिलने के बाद अब तक 10,121 संक्रमित हो चुके हैं। लुधियाना के बाद जालंधर दूसरा ऐसा जिला है जहां मरीज 10 हजार से ज्यादा हो गए हैं। सूबे में संक्रमित अब 85,622 हो गए हैं। इनमें 62,381 मरीज ठीक हो चुके है। 20,713 का इलाज चल रहा है। इनमें 481 मरीज ऑक्सीजन सपाेर्ट व 88 वेंटिलेटर पर हैं।
कहां कितनी मौतें:
लुधियाना 19, जालंधर 12, अमृतसर 7, पटियाला 4 मोहाली 3, बठिंडा 2, संगरूर 5, गुरदासपुर 7, फिरोजपुर 7, होशियारपुर 7, कपूरथला 5, पठानकोट 1, फतेहगढ़ 4, बरनाला 1, रोपड़ 2, मुक्तसर 2, नवांशहर 2, तरनतारन 1, फरीदकोट 1।
सितंबर में हर दिन औसतन 68 की माैत व 2000 लोग संक्रमित हो रहे
हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सितंबर के 15 दिन में ही 1026 लोगों की मौत और 30,155 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 31 अगस्त को सूबे में कुल मरीज 55162 थे जबकि 1502 लोगों की मौत हुई थी। 15 सिंतबर को संक्रमितों का आंकड़ा 85,622 और मृतकों की संख्या 2528 पहुंच चुकी है। यानी पिछले 15 दिनों में हर रोज 68 लोगों की मौत और औसतन 2000 की मौत हो रही है। यहीं स्पीड रही तो 25 सितंबर तक एक लाख मरीज हाे जाएंगे।
इधर, देश में 90,417 नए मरीज, 1282 की मौत
देश में कोराेना मरीज 50 लाख पार हो गए हैं। मंगलवार को 90,417 नए मरीज मिले। कुल संक्रमित 50,05,963 हो गए। वहीं, 1282 नई मौताें के बाद अब तक 81,989 की जान जा चुकी है। मंगलवार को 80,502 मरीज ठीक भी हुए। अब तक 39 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।
पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय सूबे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार पार हो चुकी है। इसमें 2800 से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इनमें 2100 ऐसे मरीज हैं, जिन्हें इंटरमिटेंड ऑक्सीजन सपोर्ट यानी रुक-रुक कर ऑक्सीजन की सहायता और 569 को रेगुलर ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है। प्रदेश के पांच बड़े जिले जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा के सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन सप्लाई और डिमांड की पड़ताल की तो पता चला कि इन सेंटरों में पहले की तुलना में ऑक्सीजन की डिमांड में 5 गुना का इजाफा हो गया है।
सिलेंडर की सबसे ज्यादा मांग पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में देखी गई। यहां पर पहले प्रतिदिन 100 सिलेंडर की खपत होती थी, जो बढ़कर 800 से 900 सिलेंडरों की हो गई है। वहीं, लुधियाना में पहले 300 सिलेंडर रोज लगते थे अब 1300 तक लग रहे हैं। दूसरी तरफ, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले कोविड रोगियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए पंजाब सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जरूरत पड़ने पर पड़ोसी राज्य हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड से सप्लाई होती है।
रोजाना 4000 सिलेंडरों की डिमांड, हम 1800 ही दे पा रहे: ऑक्सीजन सप्लायर
जालंधर, कपूरथला, नवांशहर आदि में ऑक्सीजन की सप्लाई देने वाले विकास हजूरिया और राजन गुप्ता कहते हैँ कि कोविड से पहले रोज हम 500 से 800 सिलेंडरों सप्लाई करते थे। अब डिमांड 4000 सिलेंडरों तक पहुंच गई है। फिलहाल केवल कोविड-19 का इलाज कर रहे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ही सप्लाई दे रहे है।
पटियाला राजिंदरा हॉस्पिटल: खुद के प्लांट से पूर्ति नहीं, बाहर से ले रहे सप्लाई
पटियाला में राजिंदरा के कोविड केयर सेंटर में 225 मरीज भर्ती है, 144 ऑक्सीजन सपोर्ट व 4 वेंटिलेटर में हैं (14 सितंबर दोपहर 12 बजे तक)। यहां कोविड मरीजों के लिए एक ऑक्सीजन जनरेटर लगा हुआ है, जिसमें करीब रोजाना 60 सिलेंडर ऑक्सीजन जनरेट होती है। बाकी 900 से ज्यादा सिलेंडर की सप्लाई बाहर से हो रही है।
ऑक्सीजन सप्लाई पर सरकार के 3 कदम
1. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की मौजूदा सप्लाई को बढ़ाने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन राज्य के अंदर ही करें। पंजाब ऑक्सीजन की खरीद उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से कर रहा है।
2. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक पंजाब में ऑक्सीजन के निर्माण के लिए एक औद्योगिक ऑक्सीजन सप्लायर को लाइसेंस दिया है, जबकि छह पैकिंग ईकाइयों को मेडिकल प्रयोग के लिए ऑक्सीजन पैक करने की अनुमति दी गई है। राज्य में रोज 800 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडरों के उत्पादन हो रहा है।
3. कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन की मांग और सप्लाई पर निगरानी रखने के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य में निर्माण और पैकिंग को और बढ़ाना यकीनी बनाए जाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।
सैन्य शासक (जो राष्ट्रपति बन गए) | कार्यकाल |
अयूब खान | 1958-69 |
याह्ना खान | 1969-71 |
जिया उल हक | 1977-88 |
परवेज मुशर्रफ | 2001-08 |