बठिडा : सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाड़ कंपकपाती ठंड के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया है। यह तीसरा दिन है कि जब बठिडा कोल्ड डे में रहा। असल में 15 डिग्री से कम तापमान हो तो उसको कोल्ड डे माना जाता है। सुबह के समय धुंध छाया रहा। हालांकि दोपहर बारह बजे के बाद धूप निकली। फिर भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने जगह-जगह पर अलाव का सहारा लिया। मौसम विभाग के अनुसार पहाडों पर हो रही बर्फबारी के कारण बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। डा. राज कुमार ने बताया कि अभी शीतलरह से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
जिला प्रशासन ने लोगों को सर्दी में चलने वाली ठंडी हवाओं के नुकसान से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। इस संबंध में डीसी बी श्रीनिवासन ने लोगों को अपील की कि वह अपने घरों के खिड़की दरवाजे बंद रखे। ताकि कोल्ड वेव घर के अंदर दाखिल न हो पाए। यहां तक कि फ्लू, नाक के बहने या अन्य बीमारी के लक्षण होने पर डाक्टरी सहायता ली जाए। उन्होंने बताया कि ठंडी हवाओं से बचने के लिए सावधानी सबसे ज्यादा जरूरी है। नहीं जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोल्ड वेव के समय घरों में कोयला नहीं जलाना चाहिए। इसके साथ कार्बन मोनोआक्साइड गैस पैदा होती है, जो हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो सकी है। इसके अलावा उन्होंने सर्दियों के मौसम में पशुओं को भी बढि़या चारा देने की अपील की है।
ठंड के कारण बेहोश हुआ बेसहारा व्यक्ति
दूसरी तरफ सहारा जनसेवा के वर्कर लोगों को सर्दी से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। मित्तल माल के पास एक बेसहारा व्यक्ति ठंड के कारण बेहोश होकर गिर गया। सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गोयल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ठंड से कांप रहे व्यक्ति को कंबल में लपेट कर अस्पताल पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment