बठिडा : कोर्ट रोड पर मंगलवार व बुधवार की मध्यरात्रि को चार दुकानों पर चोरी हो गई। जहां पर चोरी की यह वारदात हुई वहां से दोनों तरफ 300-300 मीटर की दूरी पर पुलिस के नाके भी हैं। इस दौरान चोरों ने अन्य दुकानों के भी ताले तोड़ने की कोशिश की मगर वह सफल नहीं हो सके।मंगलवार रात्रि को चोरों ने रोशन लाल, नरेश कुमार, हुकमी दी चक्की, गिफ्ट हाउस, शिवशक्ति गारमेंट्स, वर्धमान किराना स्टोर, गाबा राम रेडिमेड स्टोर, गिरधर क्लाक हाउस, गुप्ता प्रोविजन स्टोर, पसरीजा जनरल स्टोर के ताले तोड़ने शुरू किए। मगर वह कुछ दुकानों के ताले तोड़ने में सफल हो गए। इस कारण हर एक दुकानदार का कम से कम 15 से 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। यहां तक कि चोर दुकानों में पड़े गले तक उड़ा ले गए। इस चोरी के बाद दुकानदारों में काफी रोष पाया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि दो दिन पहले भी यहां पर चोरी हुई थी। मगर इसके बाद भी पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।
इस संबंध में दुकानदार नरेश कुमार व अशोक कुमार ने बताया कि यहां पर अक्सर ही चोरी की वारदातें होती हैं, लेकिन हर बार पुलिस उनको चोरों का पकड़ने का भरोसा देती है। मगर कभी भी सफलता हासिल नहीं होती। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पहले तो वह कोरोना के कारण दुकानें बंद रहने से मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे थे। अब काम चलने की उम्मीद जगी है तो चोरों ने आतंक मचा रखा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द चोरों को न पकड़ा गया तो वह संघर्ष करेंगे। बेशक इसके लिए उनको धरना ही क्यों न लगाना पड़ा। हालांकि दुकानदार रोष में बाजार भी बंद करवाना चाहते थे। मगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरों की जांच कर दुकानदारों को जल्द ही चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया।
जल्द होंगे आरोपित काबू
थाना कोतवाली के एसएचओ दविदर सिंह ने बताया कि पुलिस को चोरी होने की सूचना मिली है, जिस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा चोरों को जल्द की काबू कर लिया जाएगा।
नाकों पर नहीं होती पुलिस
हालांकि सर्दी का मौसम होने के कारण कोई भी पुलिस मुलाजिम नाकों पर तैनात नहीं होता। इस कारण चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। जागरण की ओर से दो दिन पहले रात के समय पुलिस नाकों की पड़ताल की गई थी, जिस समय भी कोई मुलाजिम नाकों पर तैनात नहीं था।
No comments:
Post a Comment