फूल के टीपीडी नेबरहुड कैंपस में लगाए कैंप में बेरोजगारों के हाथ लगी निराशा
रामपुरा(बठिंडा). स्वरोजगार की प्रेरणा लेने को एकत्र हुए युवा शाम 4.30 बजे तक मंत्री जी का इंतजार करते रहे, लेकिन इनके एक घंटा और देरी से पहुंचने की खबर मिली तो स्वरोजगार व अप्रेंटसशिप कैंप को रद्द कर देना पड़ा। स्वरोजगार में पहल करने वाले युवाओं में अधिकतर संख्या युवतियों की थी, जिन्हें सुबह से देर शाम तक परेशान होना पड़ा। वहीं विभागीय अधिकारियों की कई दिनों की तैयारियां धरी रह गई, अब उन्हें इस कैंप के लिए नई तारीख मुकर्रर करके फिर से वही एक्सरसाइज करनी पड़ेगी। घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से गवर्नमेंट आईटीआई के कोलेबरेशन के साथ फूल के पंजाबी
यूनिवर्सिटी टीपीडी मालवा कालेज नेबरहुड कैंपस में 28 दिसंबर को स्वरोजगार व अप्रेंटसशिप कैंप रखा गया। सुबह 10 बजे से कैंप की शुरुआत के साथ भारी संख्या में युवा पहुंचे जबकि विधिवत उद्घाटन दोपहर 1.30 बजे कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत कांगड़ की ओर से किया जाना था। मंत्री जी के सुबह रामपुराफूल में तीन प्रोग्राम थे जिनमें पहले सुबह 11 बजे, दूसरा 12 बजे जबकि तीसरे प्रोग्राम के तहत दोपहर 1.30 पंजाबी
यूनिवर्सिटी टीपीडी मालवा कालेज नेबरहुड कैंपस रामपुराफूल में स्वरोजगार कैंप का रस्मी उद्घाटन करने पहुंचना था, लेकिन शाम 4.30 बजे उनके एक घंटा बाद पहुंचने की जानकारी मिली। ऐसे में दूरदराज से पहुंची लड़कियों को घर पहुंचने में देरी की आशंका से कैंप को स्थगित करना पड़ा। हालांकि यह कैंप पूर्व में 23 दिसंबर को निर्धारित किया गया था पर विभागीय निर्देश पर कैंसिल करके 28 दिसंबर को मुकर्रर किया और अब इसे भी रद्द करना पड़ा।
युवाओं को नहीं मिले लोन के चेक
कैंप में रामपुराफूल समेत आसपास से 300 से ज्यादा लड़के-लड़कियों ने शिरकत की। आईटीआई की ओर से अपने विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग देने के बारे में जागरूक करने के अलावा उद्यमियों को सरकार की पॉलिसी के बारे में जागरूक किया जाना था। जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के अलावा सरकारी आईटीआई की ओर से युवाओं को फोन कॉल करके बुलाया गया। 8 बैंक अधिकारियों के अलावा अलग-अलग 8 विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे जिनकी ओर से लोन स्कीम समेत अन्य तरह से युवाओं का मार्गदर्शन किया जाना था। युवाओं को लोन राशि के चैक कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के हाथों से दिलवाए जाने थे, लेकिन उनके न आने से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment