गुरदासपुर। बुधवार सबह 06:00 बजे के करीब बीएसएफ की 89 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तानी तस्कर की ओर से भारतीय क्षेत्र में फेंकी गई 10 पैकेट हेरोइन व तीन पिस्टल 6 मैगजीन बरामद किए हैं।  सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीएसएफ के जवानों ने सरहद पर लगाई गई कंटीली तार के पास बुधवार सुबह 06:00 बजे हरकत देखी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने गोलियां भी चलाई और बाद में सर्च अभियान किया तो 10 पैकेट हेरोइन 3 पिस्टल से मैगजीन बरामद किए गए। पाकिस्तानी तस्करों ने हेरोइन के पैकेट और पिस्टल कटीली तार के ऊपर से भारतीय क्षेत्र में फेंके थे। बीएसएफ की ओर से इस क्षेत्र में सर्च अभियान किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में पिछले दिनों ने पाकिस्तानी ड्रोन को भी देखा गया।

सभी पिस्टल चाइना मेड, बीएसएफ से उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे

बीएसएस जवानों ने सीमा से 50 मीटर की दूरी पर पिल्लर नंबर 35/3 के पास यह बरामदगी की है। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने सीमा पर हरकत होते ही मुस्तैदी दिखाई और पहले चेतावनी जारी की। लेकिन कोई सामने नहीं आया तो करीब दस राउंड फायरिंग की और बाद में सर्च आपरेशन चलाकर हेरोइन व तीन पिस्टल बरामद किए। सभी पिस्टल चाइना मेड हैं। घटनास्थल के ठीक सामने पाकिस्तान की मरदाना पोस्ट पड़ती है। सूचना मिलते ही बीएसएफ से उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। यह सप्लाई कहां की जानी थी, इसकी जांच जारी है।