बठिंडा. नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने रहती उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। रविवार को शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी व स्कैनिक कमेटी की बैठक में 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है। इससे पहले अकाली दल 23 वार्डों में अपने उम्मीदवार घोषित कर चुका है। 50 वार्डों के नगर निगम में अकाली दल 38 उम्मीदवार घोषित कर चुका है। तीसरी सूची सीनियर पार्टी नेताओं सिकंदर सिंह मलूका राष्ट्रीय प्रधान किसान विंग, पूर्व मुख्य सांसदीय सचिव मनतार सिंह बराड़, पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ, पूर्व जिला प्रधान दलजीत सिंह बराड़, शहरी प्रधान राजबिन्दर सिंह सिद्धू, पार्टी के वक्ता चमकौर सिंह मान, मैंबर शिरोमणि कमेटी बीबी जोगिन्द्र कौर, सीनियर नेता निर्मल सिंह संधू, ने बैठक में संभावित लिस्ट पर विचार करने के बाद सीनियर नेता सिकंदर सिंह मलूका, मनतार सिंह बराड़ और सरूप चंद सिंगला ने पार्टी के 15 उम्मीदवारों की सूची प्रैस को जारी की। इसमें वार्ड नंबर 1 से अमनदीप कौर पत्नी रणदीप सिंह राणा, वार्ड नंबर 3 से सिमरनजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह सिद्धू, वार्ड नं 4 से संजीव कुमार पुत्र तरसेम चंद, वार्ड नं 5 से सर्बजीत कौर बराड़ पत्नी सुखदेव सिंह बराड़, वार्ड नंबर 12 से गणेश राम पुत्र मदन राम, वार्ड नं 19 से शीला रानी पत्नी कालू राम, वार्ड नंबर 20 से मक्खन सिंह पुत्र श्रवण सिंह, वार्ड नंबर 25 से स्वर्ण कौर चन्नी पत्नी अमर सिंह, वार्ड नंबर 26 से रवीन्द्र कुमार शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 28 से भुपिन्दर सिंह धालीवाल पुत्र हरबंस सिंह धालीवाल, वार्ड नंबर 29 से उषा रानी पत्नी राकेश कुमार, वार्ड नंबर 40 से गुरबचन सिंह खुम्बण पूर्व काऊंसलर पुत्र चंदन सिंह, वार्ड नंबर 42 से बंत सिंह सिद्धू पुत्र बब्बर सिंह, वार्ड नंबर 47 से आरती निधानिया पत्नी गौरव निधानिया और वार्ड नंबर 50 से जालंधर सिंह पुत्र शेर सिंह आदि को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। प्रैस को यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता चमकौर सिंह मान और अकाली दल के जिला प्रैस सचिव डा. ओम प्रकाश शर्मा ने दी।
फोटो सहित-अकाली दल की तरफ से तीसरी लिस्ट जारी करते सिकंदर सिंह मलूका व सरुपचंद सिंगला।
No comments:
Post a Comment