बठिंडा। गत दिवस अनाज मंडी में एक फर्म में काम करने वाले पूर्व मुलाजिम को वेतन मांगने पर मालिक और मैनेजर ने बंधक बनाकर जमकर पीटा और उसके बाद बाहर लाखों की लूट की झूठी अफवाह फैला दी। आरोपियों की पहचान उत्तम गोयल व पुनीत चावला के तौर पर हुई है।
जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी उत्तम गोयल ने जो लूट की अफवाह फैलाकर पुलिस को गुमराह किया, उसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीड़ रोड बठिंडा का रहने वाला रणधीर सिंह अनाज मंडी में स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में नौकरी करता था। करीब डेढ़ महीना नौकरी करने के बाद उसने काम छाेड़ दिया था, लेकिन उसका वेतन नहीं मिला था। शुक्रवार को दोपहर के समय वो अपने रिश्तेदार के साथ अपना वेतन लेने के लिए दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक उत्तम गोयल के पास आया था।
रणधीर अपने रिश्तेदार को बाहर खड़ा कर गया और खुद अंदर चला गया। जब उसने अपना वेतन मांगा तो उत्तम गोयल ने मना कर दिया और उसके एक कमरे में बंधक बनाकर अपने मैनेजर पुनीत चावला से मिलकर उससे मारपीट की, उसे धमकी देकर भगा दिया। रणधीर ने बताया कि उसे उसके रिश्तेदार ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि रणधीर से मारपीट करने के बाद उत्तम गोयल ने अपने बचाव के लिए लूट का ड्रामा रच दिया, लेकिन पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो लूट की कोई बात सामने नहीं आई। पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी उत्तम गोयल ने सच्चाई बताई, जिसके बाद पुलिस ने घायल रणधीर सिंह के बयानों पर दोनों आरोपियों उत्तम गोयल व पुनीत पर केस दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment