बठिंडा.लेहरा मोहब्बत थर्मल कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर गत 15 जनवरी को कोई जहरीली चीज निगलकर खुदकुशी कर ली। थाना नथाना पुलिस ने मृतक व्यक्ति के भाई की शिकायत पर उसकी पत्नी व उसके प्रेमी पर खुदकशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर राजा राम निवासी थर्मल कालोनी लेहरा मोहब्बत बठिंडा ने बताया कि उसके 40 वर्षीय भाई राज किशोर की पत्नी आशा देवी के कालोनी में ही रहने वाले विनय तिवाड़ी नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे, जिसका पता उसके भाई को चला गया था। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानी नहीं, उल्टा अपने पति के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी। इतना ही नहीं उसका प्रेमी विनय तिवाड़ी भी उसके भाई को तंग परेशान करने लगा और उसे धमकियां देने लगा। जिसके चलते उसका भाई परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते गत 15 जनवरी को उसने कोई जहरीली चीज निगलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा देवी व उसके प्रेमी विनय तिवाड़ी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
नशा तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक फरार
बठिंडा. जिला पुलिस ने गत शनिवार को विभिन्न जगहों से 1200 नशीली गोलियां, 10 ग्राम हेरोइन व 75 लीटर लाहन बरामद कर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें तीन आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार किया है, जबकि एक की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक गत शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ ठंडी सड़क पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पोखर मल कंटीन के पास बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित जगदीप शर्मा निवासी मान पत्ती गांव चुघे खुर्द को शक के आधार पर राेककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर थाना कैनाल कालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर, थाना सदर बठिंडा के एसआइ गुरिंदर सिंह ने भी गश्त के दौरान गांव दियोण नजदीक बाब फरीद कालेज के पास से आरोपित जसकरण सिंह को 1200 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ दर्शन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव पत्ती सोल महाराज में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की और मौके से आरोपित विशनु सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना बालियांवाली के एएसआइ चमकौर सिंह ने गांव रामनिवास में छापेमारी कर 25 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जसपाल सिंह पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति व सास पर केस दर्ज
बठिंडा.थाना महिला पुलिस ने गांव कमालू स्वैच
निवासी एक विवाहिता की शिकायत पर उसके पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
किया है। हालांकि, आरोपित पति व सास की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को
शिकायत देकर जसप्रीत काैर पुत्री गोरा लाल निवासी गांव कमालू स्वैच ने बताया कि
उसकी शादी आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ कुंदी पुत्र बलवीर सिंह निवासी न्यू कैंट रोड
नजदीक टीसीपी-2 गुरप्रीत मार्केट फरीदकोट के साथ हुई थी। उसके मां-बाप ने
अपनी हैसयित के अनुसार शादी में उसके ससुराल वालों को दहेज का सामान दिया था। शादी
के कुछ समय बाद उसके ससुराल वाले उसे और दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करने लगे
और उसके साथ मारपीट भी करनी शुरू कर दी है, जबकि उसके दहेज का सारा सामान भी खुर्द-बुर्द कर दिया। अपने
ससुरालियों से परेशान होकर वह अपने मायके आकर रहने लगी और उसने मामले की शिकायत
पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित पति गुरप्रीत सिंह व
सास अमनदीप काैर के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment