आरोपियों के खिलाफ धारा 429 व पशु अत्याचार एक्ट के तहत केस दर्ज किया है
पंजाब के मोगा में एक अमानवीय घटना सामने आई है। शहर के दशमेश नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब के दो सेवादारों ने गली में घूम रहे छोटे से कुत्ते को घेर कर सोटा मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात CCTV में कैद हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है।
थाना सिटी वन के ASI गुरदीप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक CCTV वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो लोग एक कुत्ते को घेरकर उस पर सोटे से हमला करते हैं, इससे कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद एक सेवादार मरे कुत्ते को टांग से पकड़ता है और उठाकर ले जाता है। जांच करने पर पता चला कि वीडियो में दिख रहे दोनों लोग अमृतसर रोड स्थित दशमेश नगर में कलीगधर गुरुद्वारा साहिब के सेवादार हैं।
आरोपियों की पहचान परविंदर सिंह निवासी गांव पैली जिला शहीद भगत सिंह नगर हाल आबाद गुरूदवारा कलीगधर दशमेश नगर मोगा और कुलदीप सिंह उर्फ लखना निवासी गांव लाखना जिला तरणतारन हाल आबाद गुरुद्वारा कलीगधर दशमेश नगर मोगा के रूप में हुई है। कुत्ते को मारने के बाद एक शख्स ने घर के बाहर खड़े होकर उक्त लोगों के खिलाफ विरोध भी जताया, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 429 व पशु अत्याचार एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि दोनों को साथ ही जमानत भी मिल गई। लेकिन एक बेजुबान के साथ इतनी अमानवीयता देखकर लोगों ने सेवादारों की काफी निंदा की। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और दोनों आरोपियों को सेवादार के पद से निष्कासित करने व कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जा रही है।
No comments:
Post a Comment