बठिंडा। सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाएं मई में करवाने के फैसले से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए 3 महीने का अतिरिक्त समय मिल सकेगा। अमूमन सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक चलती हैं। इस बार सीबीएसई 10वीं व 12वी की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक चलेंगी जबकि 15 जुलाई तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षाएं स्कूलों के एग्जामिनेशन सेंटरों में लिखित तौर पर ऑफलाइन होंगी। कोरोना के चलते परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
40 सब्जेक्टिव के साथ 40 ऑब्जेक्टिव प्रश्न
बच्चों को ऑनलाइन स्टडी घर बैठे जरूर उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन बहुत से बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें घर बैठे स्टडी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके पीछे बड़ी वजह नेट का सही से नहीं चल पाना है। इस कड़ी में सीबीएसई ने 10वीं अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में बदलाव किया है। इस बार 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव और 40 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि बीते सेशन 2020 की परीक्षा में 10 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे।
इस कारण छात्रों को हर चैप्टर अच्छे से पढ़ना चाहिए। इससे प्रश्न नहीं छूटेंगे। अंग्रेजी की दो किताबों से ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न रहेंगे। सीबीएसई के शिक्षकों के अनुसार अंग्रेजी के प्रश्न-पत्र पैटर्न में बदलाव के साथ सिलेब्स भी कम कर दिया गया है। सिलेबस के हटे हुए अंश के बारे में उन्होंने कहा कि ग्रामर के साथ लिटरेचर में भी कई भाग को हटा दिया गया है। इस कारण विद्यार्थी पुराने पैटर्न को देखकर तैयारी न करें। सीबीएसई ने नए पैटर्न की जानकारी सैंपल पेपर में दे दी है। सैंपल पेपर से ही तैयारी करें।
हटाए गए टॉपिक और चैप्टर्स
- ग्रामर- पैसिव वॉइस-कलाउजेज-नाउन, अडवर्व कलाउजेज ऑफ कंडिशन एंड टाइम, रिलेटिव प्रीपोजीशन- फर्स्ट फ्लाइट हाउ टू टेल वाइल्ड एनीमल्स ट्रीज, फॉग, मिजबिल दी अटर, फॉर एने ग्रेजरीफूडप्रट्सि विदआउट फीट- दी मिडनाइट विजिटर्स, ए क्वेश्चन ऑफ टूथ, दी बुक दैट सेव दी अर्थ।
- पहली बार पूछा जाएगा एनालिटिक पैराग्राफ
No comments:
Post a Comment