-सभी दलों को मात दे अब तक 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे
-सीनियर कांग्रेसी नेता और डायरेक्टर कोआपरेटिव बैंक टहल सिंह संधू की पत्नी मनजीत कौर को वार्ड नंबर एक से दी टिकट
बठिंडा . बठिंडा नगर निगम चुनाव के लिए बेशक अभी चुनाव आयोग ने किसी तरह की तिथि की घोषणा नहीं की है लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने सभी दलों को मात देते चुनाव मैदान में अब तक 36 उम्मीदवारों को उतार दिया है। 50 वार्डों वाली नगर निगम में अब सिर्फ 14 वार्डों में कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा करनी है जबकि दूसरे नंबर पर अकाली दल चल रहा है जिसने अब तक 23 उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा व आम आदमी पार्टी ने अभी तक कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है। मतदान के लिए कांग्रेस पार्टी ने वीरवार को अपने उम्मीदवारों की पाँचवी सूची जारी कर दी है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ़्तर की तरफ से जारी की इस सूची अनुसार कांग्रेस पार्टी की तरफ से सीनियर कांग्रेसी नेता और डायरेक्टर कोआपरेटिव बैंक बठिंडा स. टहल सिंह संधू की पत्नी मनजीत कौर संधू को वार्ड नं. 1 से चुनाव मैदान में उतारा है। वही वार्ड नं. 5 से सोनीं बांसल पत्नी सुनील बांसल, वार्ड नं. 11 से गुरिन्दर कौर पत्नी कंवलजीत सिंह भंगू, वार्ड नं. 13 से दीपा शर्मा पत्नी अजय शर्मा, वार्ड नं. 15 से मनजीत कौर पत्नी टहल सिंह बुट्टर, वार्ड नं. 18 से बिक्रम क्रांति, वार्ड नं.27 से पूर्व काऊंसलर राज गोयल की पत्नी उषा गोयल, वार्ड नं. 45 से साधु सिंह की बहन और राम फूल की पत्नी राज रानी, वार्ड नं. 44 से इन्द्रजीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह और वार्ड नं. 43 से पूर्व काऊंसलर प्रदीप गोयल(गोला) की पत्नी अनीता गोयल को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
अब तक बठिंडा नगर निगम के 50 वार्डों में से कांग्रेस पार्टी 36 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। ज़िक्रयोग्य है कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पिछले कई दिनों से शहर के अलग -अलग वार्डों में मीटिंगें कर रहे हैं और चुनाव के लिए कांग्रेसी उम्मीदवारों को लोगों की स्वीकृति मिल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बाकी रहते वार्डों के उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के वर्करों में इन मतदान को ले कर भारी उत्साह पाया रहा है जिससे साफ़ है कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम मतदान में शानदार जीत दर्ज करके बठिंडा में अपना मेयर बनाएगी।
फोटो - बठिंडा में विभिन्न वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा करने से पहले जनतक बैठकों को संबोधित करते मनप्रीत सिंह बादल। वही कांग्रेस की तरफ से घोषित किए गए उम्मीदवार।
No comments:
Post a Comment