पंजाब में ठंड ने 50 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है। पिछले 5 दशक के तापमान के रिकॉर्ड के अनुसार 1970 में 20 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच पंजाब में रात का औसत पारा 2 डिग्री पर पहुंच गया था। इस बार भी पारा ऐसा ही रहा है, औसतन 2 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। तब भी बठिंडा सबसे ठंडा था और इस बार भी बठिंडा सबसे ठंडा है। बठिंडा में वीरवार रात का तापमान गिरकर -0.2 पर आ गया है, जबकि दिन का तापमान रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ 17.4 डिग्री रहा है। इसके अलावा माझा, मालवा और पूरे दोआबा में अगले 3 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। दिन में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और रात को तापमान औसतन 3 डिग्री पर रहेगा। इन दिनों पंजाब में भयंकर सर्दी पड़ रही है, उसकी तुलना 1970 से की गई है।
उस साल में पंजाब में भयंकर सर्दी पड़ी थी और रात का पारा औसतन 2 डिग्री पर आ गया था, उस समय जीरो डिग्री के साथ जालंधर का कस्बा आदमपुर सबसे ठंडा था। सर्दी के चालू सीजन में भी ऐसे ही हालात बन गए हैं। फर्क केवल इतना है कि उक्त साल में 20 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक लगातार शीतलहर और रात को कड़ाके की सर्दी थी। इस साल 7 जनवरी के बाद भी भयंकर सर्दी पड़ेगी।
आगे क्या... कल बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 2 जनवरी को पंजाब में येलो अलर्ट रहेगा यानी जो मौसम 1 जनवरी को रहा है, उसी प्रकार का माहौल 2 को भी चुनौती पैदा करेगा। मगर 3 जनवरी को पंजाब में कई जगह बूंदाबांदी हो सकती है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा का उच्च दबाव क्षेत्र पाक के भूभाग में बना हुआ है। पंजाब में करीब 10 जनवरी तक इसी तरह से दिन-रात शीतलहर और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
-पंजाब के कई शहर- अमृतसर, लुधियाना, पटियाला हिमाचल के शिमला, कुफरी, धर्मशाला और डलहाैजी से ज्यादा ठंडे रहे। शिमला में 6.8 डिग्री रहा।
No comments:
Post a Comment