बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। बठिंडा में सुरखपीर रोड गली नंबर 15 वासी एक महिला इंदिरा रानी पत्नी प्रभु दयाल उम्र 58 साल ने 30 दिसंबर को कोरोना की जांच करवाई जिसमें वह पोजटिव मिली थी। इसके बाद सिविल अस्पताल से उन्हें फरीदकोट मेड़िकल कालेज में रैफर कर दिया जहां 1 जनवरी की सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक महिला को पहले शूगर, हाई ब्लडप्रेसर सहित मल्टी डिजिस्ट थे जिसके चलते उन्हें सास लेने में दिक्कत होने लगी व शरीर में कालापन आ गया। इसके बाद डाक्टरों ने उन्हें वैल्टीनेटर पर रखा था जहां 48 घंटे में उनकी मौत हो गई। जिले में अब तक 210 कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वही जिले में सात नए कोरोना पोजटिव केसों की पुष्टी हुई है इसमें सर्वाधिक 4 मामले झुझार सिंह नगर गली नंबर एक में एक ही परिवार के सदस्यों में कोरोना की पुष्टी हुई है। वही बाबा फरीद नगर में एक, एयरफोर्स स्टेशन में एक व कैचिया रोड रामा मंडी में एक पोजटिव केस मिला है। वही 122 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है जबकि पांच लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध मिलने के बाद फिर से सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें