बठिंडा. 31 दिसंबर को तीन मोटरसाइकिल पर सवार 9 लोगों ने एक व्यक्ति से लूटपाट करने की नीयत से उसे बीच रास्ते में घेरकर जानलेवा हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर छह नामजद व तीन अज्ञात समेत कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को शिकायत देकर अवतार सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा ने बताया कि गत 31 दिसंबर को वह अपनी गाड़ी पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार आरोपित अजय कुमार, मनीश, दिनेश, राजू, सूरज, टिका व तीन अज्ञात निवासी बठिंडा आएं और उसे लूटपाट करने की नीयत से हाजीरत्न चौक नजदीक पेट्रोल पंप के पास रोककर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ राजिंदर कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिए गए बयानों के बाद मामले की जांच में केवल मारपीट होना सामने आया है, लेकिन लूटपाट होने की कोई भी बात सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
120 बोतल हरियाणा मार्का शराब, 150 लीटर लाहन समेत दो काबू
बठिंडा.थाना कैनाल कालोनी व सदर बठिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 120 बोतल हरियाणा मार्का शराब, 150 लीटर लाहन, 20 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस दाैरान पुलिस ने दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना कैनाल कालोनी के हवलदार निर्मल सिंह के मुताबिक गत शुक्रवार को पुलिस टीम ने टी प्वाइंट बादल रोड मैहना बस्ती के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार आरोपित सुखविंदर सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती बठिंडा को रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से 120 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित काे मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना सदर बठिंडा के एएसआइ कौर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर दीपक निवासी बीड़ तलाब बस्ती के ठिकाने पर छापेमारी कर 150 लीटर लाहन व 20 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके पर आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment