बठिडा: कोरोना सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिग को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। अब कोरोना के नए मामलों में से पांच फीसद सैंपल जीनोम टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे। इससे वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगाया जाएगा।
दरअसल, सेहत विभाग अब तक उन्हीं लोगों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिग करवा रहा था जो लोग इंग्लैंड से आए हैं या इंग्लैंड से होते हुए भारत पहुंचे हैं। अब विभाग पाजिटिव पाए गए कुल सैंपलों में से भी पांच फीसद सैंपलों को नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी या सीएसआइआर भेजेगा। ऐसे में सेहत विभाग का मानना है कि इसे पता लगाया जाएगा कि कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन पुराने के अलावा नए केसों में तो नहीं है।
कोरोना के नए 11 मरीज मिले
भले ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन सोमवार को 11 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं 29 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के ग्रीन एवन्यू कालोनी से तीन, एक गांव अतर सिंह वाला, तीन बठिडा सैनिक छावनी, दो थर्मल कालोनी, एक उधम सिंह नगर व एक रामा मंडी से पाजिटिव मरीज मिला है। उधर, कोरोना वैक्सीन टीकाकरण सोमवार को भी जारी रहा। आठवें दिन का टीकाकरण सेहत विभाग के लिए काफी अच्छा रहा। सोमवार को प्राइवेट की जगह सरकारी अस्पतालों में अधिक टीकाकरण हुआ। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सरकारी हेल्थ वर्कर भी कोरोना वैक्सीन पर भरोसा जताने लगे हैं और टीकाकरण के लिए आगे आ रहे है। हालांकि जिले में वैक्सीन लगवाने की रफ्तार धीमी है, लेकिन सेहत अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती जाएगी।
No comments:
Post a Comment