बठिडा। कोरोना महामारी के दौरान बढि़या सेवाएं देने पर बठिडा की नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी को पंजाब सरकार की ओर से राज्य स्तरीय सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। सरकार की ओर से 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उनको मेडल, शाल व मुख्य सचिव पंजाब के हस्ताक्षर किया गया प्रमाण पत्र फ्रेम करवा कर दिया जाएगा।
नौजवान वेलफेयर सोसायटी की ओर से कोरोना महामारी के दौरान सेवा लगातार जारी रखी गई। सोसायटी द्वारा अब तक कोरोना से मर चुके 159 लोगों के शव का संस्कार भी किया गया। आइसोलेशन सेंटरों में मरीजों के लिए खाना भी पहुंचाया गया। इसके अलावा सोसायटी के सदस्यों की ओर से दूसरे राज्यों में भेजे गए मजदूरों के लिए भी ट्रेनों में लंगर का प्रबंध किया गया। यही नहीं सोसायटी की ओर से सबसे मुख्य काम कोरोना वार्ड में कपड़ों को धोने के अलावा साफ सफाई भी की गई।
सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी ने इस उपलब्धि का श्रेय सोसायटी के सभी मेंबरों को दिया है। सोसायटी के सदस्य हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। जिनके द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की मदद की गई। हालांकि मरीजों के अलावा दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए लगातार सुबह से शाम तक लंगर का प्रबंध किया। वहीं उनके घरों तक राशन भी पहुंचाया गया। कोरोना के कारण जिन लोगों की मौत हो गई थी, उनके शवों को भी परिवार के लोग दूर से ही देख लेते थे। मगर सोसायटी के सदस्यों ने इन शवों का संस्कार किया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन एसडीएम अमरिदर सिंह टिवाना व तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ ने भी काफी सहयोग दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें