छह नगर कौंसिलों के 114 व 8 नगर पंचायतों में 177 ने वापस लिए नामांकनबठिंडा। नगर निगम चुनाव के 50 वार्डों में अब 282 उम्मीदवार मैदान में हैं, शुक्रवार को नाम वापसी के दिन 78 उम्मीदवारों ने विदड्राल किया। हालांकि 362 ने नामजदगी पत्र भरे थे और स्क्रूटनी में 2 लोगों का पर्चा खारिज हो गया था। जिले की बठिंडा नगर निगम, 8 नगर पंचायत व 6 नगर कौंसिल में 769 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 369 ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। चुनाव में डटे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए
गए और कल से अनाउंसमेंट समेत जनसंपर्क के साथ चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक कांग्रेस के 6, भाजपा के 1, अकाली दल के 45, आम आदमी पार्टी के 6 तथा 20 आजाद उम्मीदवारों और कवरिंग कैंडीडेट ने अपने नाम वापस लिए जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है, अब मैदान में कांग्रेस के 50, भाजपा के 39, अकाली दल के 50, आम आदमी पार्टी के 50, बसपा के 8 तथा 85 आजाद प्रत्याशी डटे हैं। बठिंडा में 17 जनरल, 19 महिला, 6 एससी, 6 एससी महिला व 2 बीसी वार्ड सहित कुल 50 वार्ड हैं।
लहरा मुहब्बत नगर पंचायत के 7 वार्डों में सभी उम्मीदवार निर्विरोध रूप से जीते- जिले के अधीन पड़ती 6 नगर कौंसिल संगत, रामा, कोटफत्ता, भुच्चो मंडी, गोनियाना, मौड़ में 177 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। अब कोठागुरु में 24, भगता में 35, मलूका में 14, भाईरूपा में 30, महराज में 46, मौड़ में 76, रामां में 57, भुच्चो मंडी में 35, नथाना में 30, गोनियाना में 54, संगत में 24, कोटशमीर में 24 तथा कोटफत्ता में 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं लहरा मुहब्बत के 7 वार्डों में से 4 लोगों के नामांकन रद होने पर मैदान में बचे 7 सभी उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गए।
8 नगर पंचायत में 317 उम्मीदवार मैदान में -कोठागुरु, भगता, मलूका, भाईरूपा, महराज, नथाना, कोटशमीर, मौड़ में 114 नामांकन विदड्राल हुए। अब 317 उम्मीदवार बचे हैं।
डिमांड के अनुसार नहीं मिला चुनाव चिन्ह -वार्ड 42 के आजाद प्रत्याशी गुरविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव निशान ट्रैक्टर, हल व टार्च की च्वाइस भरी थी, लेकिन उन्हें पेंडुलम दिया। वहीं वार्ड 44 के प्रत्याशी राजिंदर कुमार को भी मनमर्जी का चिन्ह नहीं मिला।
तलवंडी साबो/ गोनियाना मंडी: रामामंडी नगर कौंसिल की 14 फरवरी को होने जा रहे चुनाव के लिए स्थानीय चुनाव अधिकारी कम एसडीएम दफ्तर में कुछ कवरिग उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र वापिस लेने के उपरांत अब रामामंडी के कुल 15 वार्डों में 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। चुनाव अधिकारी के दफ्तर से मुहैया सूची मुताबिक कांग्रेस, शिअद और आप के करीब सभी वार्डो में उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं जबकि भाजपा की तरफ से तीन वार्डों 7, 12, 13 में अपने उम्मीदवार उतारे गए हैं। बसपा ने भी उम्मीदवार एक नंबर वार्ड और पांच नंबर वार्ड से उतारा है।
उधर गोनियाना मंडी से भी 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले कुल 77 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था, लेकिन शुक्रवार को कुछ उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र वापिस लेने और कुछ नामांकन पत्र रद्द करने के बाद कुल 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सूची अनुसार कांग्रेस के नौ वार्डों में, आप के 11 वार्डों, अकाली दल के दो वार्डों, भाजपा के तीन, बीएसपी का एक और आजाद के 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अकाली सरकार ने कोई विकास नहीं किया: मनप्रीत वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वार्ड नंबर 30 से कांग्रेस उम्मीदवार बलजिदर सिंह ठेकेदार के हक में चुनाव प्रचार किया। कहा कि अकाली सरकार ने कभी कोई विकास नहीं किया, लेकिन जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, तब से लगातार विकास काम किए जा रहे हैें। बठिडा शहर को तरक्की की तरफ लेकर जाने के लिए कांग्रेस सरकार हर प्रकार की कोशिशें कर रही है। अकाली सरकार ने पंजाब को अपने कार्यकाल के दौरान काफी पीछे धकेला है, लेकिन अब कांग्रेस की नीतियों के कारण पंजाब आने वाले समय में अन्य राज्यों से आगे निकलेगा।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें