बठिंडा: वार्ड नंबर 13 के आजाद उम्मीदवार ने थाना सिविल लाइन पुलिस के धक्केशाही करने के आरोप लगाते हुए शनिवार दोपहर बाद वार्ड वासियों समेत थाना सिविल लाइन सामने धरना देकर नारेबाजी कर रोष जताया।
इस मौके वार्ड आजाद उम्मीदवार परमिंदर कौर ने आरोप लगाया कि उसके पति सुखमंदर सिंह रैली की इजाजत मांगने के लिए एसएसपी दफ्तर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से एक कार में सवार कुछ लोगों ने जानबुझ एक नहीं दो बार उसके पति को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल सवार उसके पति जब नीचे गिरा तो उन्होंने कार चालक को कोसना शुरू किया, तभी विवाद बड़ा और कार में सवार लोग परेशान करने के लिए अस्पताल में दाखिल हो गए।
पुलिस की मिलीभगत से वह लोग जानबुझ कर सोशल ग्रुप से जुड़े सदस्यों को परेशान कर रहे है। पुलिस ने इसके बाद मोटरसाइकिल सवार उसके पति को गिरफ्तार कर लिया, जिससे लेकर वार्ड नंबर 13 परमिंदर कौर ने आरोप लगाया कि उसके पति सुखमंदर सिंह को जानबुझ कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देखते हुए इस वार्ड से जानबुझ कर परेशान कर रही है। यहां तक की उन्हे बैठ जाने तक की धमकी तक दी गई। महिला उम्मीदवार अपने समर्थकों सहित थाने के बाहर पहुंची और वहां पुलिस के विरूध नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। महिला उम्मीदवार ने एसएसपी से मांग की कि इस मामले की जांच की जाए और सोशल ग्रुप से जुड़े आजाद उम्मीदवारों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए।
कुछ देर बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। उधर, थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंदर सिंह ने कहा कि मोटरसाइकिल चालक ने कार को टक्कर मारी। जिसके चलते पुलिस घायल कार चालक की शिकायत पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर कर रही है। उम्मीदवार द्वारा झूठे आरोप लगाएं जा रहे है।
No comments:
Post a Comment