बठिंडा। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान 6 फरवरी को देश भर में चक्का जाम करेंगे, इसी कड़ी में बठिंडा के भाई घनैया चौक समेत जिले में 5 जगहों पर दोपहर 12 से 3 बजे तक मुख्य सड़कों व हाईवे का घेराव किया जाएगा और इस दौरान किसी भी वाहन को निकलने नहीं दिया जाएगा। भाकियू एकता सिद्धूपुर के प्रवक्ता रेशम सिंह ने बताया कि बठिंडा में भाई घनैया चौक हाइवे के अलावा संगत-कैंचियां, मौड़ का
रामपुरा चौक, तलवंडी-रामां चौक व रामपुराफूल के हाइवे पर चक्का जाम में हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, मुलाजिम शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताएंगे, चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद से किसानों के कई ट्रैक्टर, वाहनों को जब्त किया गया है। दिल्ली बॉर्डर के आसपास की जगहों को पूरी तरह ब्लॉक किया जा रहा है। धरनास्थलों और आसपास की बिजली, पानी की आपूर्ति और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। केंद्र सरकार देशव्यापी संघर्ष के बावजूद कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर रही
प्राइवेट बसें नहीं चलेंगी -चक्का जाम का समर्थन करते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने बंद का एलान किया है।
टीएसयू भी होगी शामिल
टीएसयू के जोनल सचिव नगिंदर पाल शर्मा, प्रधान बलजिंदर शर्मा, सचिव नछतर सिंह, मोहन लाल, भीमसैन, हरजिंदर सिंह, अशोक कुमार, हरबंस सिंह, भूपिंदर सिंह संधू, अंग्रेज सिंह व बलजीत सिंह व हरजीत सिंह ने संघर्ष में शामिल होने का एलान किया।
No comments:
Post a Comment