बठिंडा। पुलिस मुलाजिमों को अब बठिंडा की शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस के लिए फीस अदा नहीं करनी पड़ेगी। जिला प्रशासन की ओर से गोनियाना रोड डफ एंड डंब स्कूल में हाल में ही बनी सर्टिफाइड शूटिंग रेंज में रिहर्सल के लिए सिखलाई फीस से छूट दी है। बुधवार को अहम फैसला लेते हुए डीसी ने जिला राइफल एसोसिएशन समेत तमाम एसडीएम, तहसीलदार को इस संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। डीसी बी
श्रीनिवासन का कहना है कि पुलिस मुलाजिम अक्सर राइफल आदि की सिखलाई लेते रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें हथियारों संबंधी जानकारी बढ़ती है। एसएसपी बठिंडा की ओर से दर्शाए इन तथ्यों के आधार पर पुलिस मुलाजिमों को असला लाइसेंस रिन्यू कराते समय ऐसी सिखलाई और सिखलाई फीस से छूट दी जानी चाहिए।
सेवानिवृत्त डीएसपी रंजीत सिंह की अगुवाई में सेवानिवृत्तपुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों के शिष्टमंडल ने डीसी को मांग पत्र देकर फीस की छूट देने की मांग उठाई थी। उन्होंने दलील दी कि उनका सेवाकाल काफी लंबा और असले के रखरखाव से जुड़ा रहता है। उनके अनुभव को देखते हुए ऐसी फीस वसूल नहीं करनी चाहिए।
बठिंडा की शूटिंग रेंज गोनियाना रोड पर महंत गुरबंता दास डफ एंड डंब स्कूल के समीप बनी है जोकि पंजाब की पहली सर्टिफाइड शूटिंग रेंज है जिसका 11 फरवरी को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने उद्घाटन किया था। एक कनाल में बनी शूटिंग रेंज में 25 मीटर राइफल व 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment