बठिंडा: पॉवर हाउस रोड़ स्थित गुप्ता अस्पताल के आई विभाग की ओर से एक वृद्ध मरीज के सफेद मोतिया का आपरेशन कर उसकी आंखों की रोशनी दोबारा लौटाई गई। आपरेशन के बाद मरीज न केवल तंदरूस्त हैं, बल्कि उसे आंखों संबंधी कोई भी समस्यां नहीं आई। इस बाबत जानकारी देते हुए मरीज अजैब सिंह 70 वर्षीय निवासी अमरपुरा बस्ती ने बताया कि उसे लंबे समय से देखने में समस्यां आ रही थी। बार बार चश्मे का नंबर बदलने के बाद भी उन्हें किसी तरह का आराम न मिला और समय के साथ आंखों में धुंधलापन बढ़ता गया। एक समय ये आ गया, कि सामने से आता हुआ व्यक्ति या वाहन भी उन्हें सीधा न दिखता और कई बार टकराते हुए बचे। ऐसे में वे पॉवर हाउस रोड़ गुप्ता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि उन्हें आंखों में सफेद मोतिया हैं जो धीरे धीरे पक रहा था। समय रहते अजैब सिंह के आंखों के पर्दे की जांच कर उनके आंखों में लेंज डाले गए। डा. पारूल ने आंखों में सफेद मोतिया कि वजह से उन्हें दिखना बंद हो गया था, यदि वे समय रहते इसका इलाज न करवाते तो सफेद मोतिया धीरे धीरे काले मोतिया में बदल जाता, जिसके बाद मरीज की आंखों की रोशनी वापिस आना असंभव होता है। इस लिए 40 के बाद लोगों को अपनी आंखों की जांच करवाते रहना चाहिए।
फोटो - पॉवर हाउस रोड़ स्थित गुप्ता अस्पताल के आई विभाग की ओर से एक वृद्ध मरीज के सफेद मोतिया का आपरेशन किया।
No comments:
Post a Comment