बठिंडा. एम्स बठिंडा में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए आए दिन नई मशीन व तकनीक लाई जा रही है। फिलहाल कैंसर की बीमारी मालवा क्षेत्र में सर्वाधिक फैली हुई है व अब तक लोगों को भारी भरकम खर्च कर प्राइवेट अस्पतालों में कैंसर का उपचार व सर्जरी करवानी पड़ती थी लेकिन अब एम्स में आधुनिक तकनीक से बने एड-हॉक ऑपरेशन-थिएटर की सफल शुरुआत शनिवार को की गई। उसमें कैंसर मरीज की पहली सर्जरी की गई। वही आगामी दिनों में यहां रुटीन में आपरेशन संभव हो सकेंगे। सीईओ और निर्देशक प्रो. डॉ. डी. के. सिंह, चिकित्सा अधीक्षक कर्नल डॉ. सतीश गुप्ता और सभी स्टाफ सदस्यों ने इस सुविधा की शुरूआत कर पंजाब के मालवा क्षेत्र के साथ हरियाणा, राजस्थान के मरीजों के लिए नए आयाम स्थापित किए है। डा. डीके सिंह ने कहा कि निरंतर और कभी न खत्म होने वाले प्रयासों के कारण यह सब संभव हुए है। संस्थान में कार्सिनोमा स्तन की पहली सफल ओन्को सर्जरी डॉ. निखिल गर्ग, डॉ. जसप्रीत शेरगिल, डॉ. नवनेह सामघ और डॉ. निमिष सिंह की टीम की तरफ से गत शुक्रवार को थियेटर का शुभारंभ किया गया। निकट भविष्य में इस भौगोलिक क्षेत्र में रोगियों के पास सबसे अच्छी सर्जिकल सेवाएं होंगी। एम्स, बठिंडा ने अपने मुकुट में एक और पंख जोड़ने का कार्य किया है। एम्स, बठिंडा ने पहली कैंसर सर्जरी, एड-हॉक ऑपरेशन-थिएटर से शुरू की है। संस्थान जनता की चिकित्सक आवश्यकताओं की सेवा के लिए समर्पित है। चूंकि संस्थान अपने प्रारंभिक चरण में है और निकट भविष्य में पूरी तरह से शुरु होकर हर तरह की सुवधा प्रदान करेगा। अस्पताल में इलाके के लोगों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। पंजाब के इस क्षेत्र में कैंसर रोगियों की संख्या सबसे अधिक है। अब तक सीमित बुनियादी ढांचे के साथ एम्स, बठिंडा इस क्षेत्र और पड़ोसी राज्यों के लोगों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान कर रहा है।
फोटो सहित-18-बठिंडा एम्स में स्थापित किए आपरेशन थियेटर में मरीज का सफल आपरेशन करने के बाद माहिरों की टीम।
No comments:
Post a Comment