जालंधर। स्टूडेंट एक्टिविस्ट नवदीप दकोहा पर शुक्रवार रात जानलेवा हमला हो गया। घटना के दौरान नवदीप घर लौट रहे थे। जख्मी हालत में नवदीप को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने नवदीप का बयान दर्ज कर लिया है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपाास लगे CCTV फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
शुरूआती जांच में यह मामला स्टूडेंट संगठनों के वर्चस्व को लेकर बताई जा रही है लेकिन पुलिस पुख्ता जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। वहीं, इस घटना का पता चलने पर भारी संख्या में स्टूडेंट्स ने अस्पताल में प्रदर्शन भी किया। नवदीप पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप न मिलने से डिग्री रोके जाने के विरोध में चल रहे संघर्ष की अगुवाई कर रहे हैं।
PCS एग्जाम का रोल नंबर लेकर लौट रहा था घर
सिविल अस्पताल में भर्ती नवदीप दकोहा ने बताया कि उनका पंजाब सिविल सर्विसिज (PCS) का एग्जाम होने वाला है। शुक्रवार शाम को वह उसका रोल नंबर लेने के लिए गए थे। जब वो वहां से वापस लौटे और अपने घर जाने के लिए दकोहा में उतरे तो अचानक वहां टोली बनाकर बैठे कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
पुलिस बोली : गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी गए थे, वहां कोई इश्यू हुआ
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस जख्मी नवदीप दकोहा के बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंची। पुलिस के मुताबिक नवदीप दकोहा ने किसी का नाम नहीं लिया है और किसी तरह की रंजिश से भी इनकार किया है।
अकाली विधायक टीनू बोले- पंजाब में गुंडाराज
हमले की सूचना मिलने के बाद अकाली दल के विधायक पवन टीनू भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाब में गुंडाराज कायम हो चुका है। जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है, उस पर हमला करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को लेकर स्टूडेंट लगातार संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि पैसा सरकार ने नहीं दिया और डिग्रियां स्टूडेंट्स की रोकी जा रही हैं। जिसके खिलाफ यह स्टूडेंट एक्टिविस्ट प्रदर्शन कर रहे थे। उन पर हमला करवाकर दलित समाज की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment