बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से सेहत विभाग और मेडीकल शिक्षा और रिसर्च विभाग के कामन काडर को दोफाड़ करने का फैसला लिया गया है। इस सम्बन्धित डायरेक्टर सेहत पर परिवार भलाई विभाग पंजाब की तरफ से जारी अधिसूचना नंबर सी.सी.(2)-पं -2021 /1607-48 तिथि 10 मार्च 2021 में कहा गया है कि दोनों विभागों में काम करते कर्मचारी आगामी 2 दिनों में विकल्प दे कि वह किस विभाग में जाना चाहते हैं जबकि अंतिम फैसला विभाग की तरफ से किया जाएगा। वही इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने सरकार के फैसले का विरोध जताया है व कहा कि किसी भी कर्मचारी ने इस फैसले को स्वीकार नहीं किया है। सरकार के इस एकतरफा फैसले के खिलाफ गवर्नमेंट डैटल कालेज अमृतसर में गत दिवस मीटिंग भी की गई थी। इस मीटिंग में साझे तौर पर फैसला लिया गया कि 12 मार्च 2021 से सरकार के इस फैसले के खिलाफ समूह सेहत विभाग में कलम छोड़ हड़ताल की जाएगी। यह हड़ताल सरकार की तरफ से काडर को दोफाड़ करने के फ़ैसले को वापस लेने तक जारी रहेगी। इसके इलावा सरकार के कामन काडर को दोफाड़ करने के पत्र की कापियां भी जलाई जाएंगी। इस दौरान किसी तरह की अनहोनी होने की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। प्रदेश प्रधान जगदीश ठाकुर व महासचिव विजय भूषण के साथ समूह कर्मचारियों ने जिलों के प्रधान, जनरल सचिवों, समूह अधिकारियों और समूचे क्लैरिकल स्टाफ से जत्थेबंदी के उक्त फैसले अनुसार समूचे दफ्तरों में हड़ताल रखने के लिए कहा ताकि कर्मचारी विरोधी फैसले को दोनों विभाग में काम करते कर्मचारियों के हित की खातिर रद्द करवाया जा सके।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें