बठिंडा. डायरेक्टर सेहत और परिवार भलाई पंजाब चंडीगढ़ की तरफ से पत्र जारी कर सेहत विभाग के क्लैरीकल स्टाफ की 250 पोस्ट को समाप्त करने की योजना ने कर्मचारियों में बेचैनी व आक्रोश की भावना पैदा कर दी है। इस सम्बन्धित जानकारी देते पंजाब हैल्थ विभाग मनिस्ट्रियल सर्विसज यूनियन के प्रदेश प्रधान जगदीश ठाकुर और प्रेस सचिव मनदीप भंडारी ने बताया कि सेहत व परिवार भलाई विभाग और मेडीकल व रिसर्च विभाग के कामन काडर की बाईफरकेशन करके पंजाब सरकार ने सेहत विभाग के क्लैरीकल कैडर कर परमोशन खत्म करने की योजना बनाई है। इससे क्लैरीकल स्टाफ में रोष पैदा कर दिया है। प्रदेश प्रधान जगदीश ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से पत्र जारी करके डीआरएमई और डीएच पंजाब के कामन काडर को अलग-अलग करने से क्लैरीकल विभाग की 250 पोस्ट और पैरामेडिकल की लगभग 1900 पोस्ट समाप्त करने के साथ सेहत विभाग के क्लैरीकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ की परमोशना समाप्त कर दी हैं। जिसके साथ कई साल से काम कर रहे कर्मचारी परमोशना लेने से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लिए गए बेतुके फैसले के साथ सेहत विभाग और मैडीकल शिक्षा व रिसर्च विभाग की सीनियर्ता अलग अलग करके हजारों मुलाजीमों के हितों का नुकसान होगा। यदि पंजाब सरकार ने दोनों विभागों को अलग-अलग करना था तो जत्थेबंदियों को विश्वास में ले कर ऐसा करने के साथ मुलाजीमों के हितों का नुकसान होने से बचाव किया जा सकता था। क्लैरीकल और पैरामेडिकल स्टाफ की तरफ से डीआरएमई और डीएच यह अलग अलग करने की कर्मचारियों ने कभी भी सरकार के आगे मांग नहीं रखी थी। सरकार की तरफ से छुट्टी वाले दिन एकदम पत्र जारी करके दोनों विभागों की बटवारा करने के साथ सेहत विभाग के क्लैरीकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ को अनिश्चितता में डाल दिया है। पंजाब हैल्थ विभाग चंडीगढ़ और सेहत मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू को मिलकर विभाग का बटवारा नहीं करने सम्बन्धित मांग पत्र भी दिया गया था परंतु सरकार के कान से कोई भी जूँ नहीं सरकी। जिसके विरोध के तौर पर पंजाब हैल्थ मनिस्ट्रियल सर्विसज़ यूनियन की स्टेट बाडी की तरफ से विरोध के तौर पर कल शुक्रवार 12 मार्च से अनिश्चित समय के लिए पैन डाउन हड़ताल की जाएगी कोई भी क्लैरीकल स्टाफ शुक्रवार से दफ्तरी काम काज नहीं करेगा और दफ्तरों में रोष के तौर पर सरकार का पिट सियापा किया जायेगा। यह प्रदर्शनतब तक जारी रहेगा जब तक सरकार कर्मचारी विरोधी फैसले को वापिस नहीं लेती है। इस मौके पर सुखविन्दर सिंह सरप्रस्त, विजय भूषण जनरल सचिव, सतीश मुनक जनरल सचिव, तजिन्दर ढिल्लों सीनियर उपप्रधान और गुरबचन सिंह सीनियर उपप्रधान, गुरप्रीत सिंह खजांची,परमवीर मोगा चीफ
आरगनाईजर, मनदीप भंडारी प्रदेश प्रेस सचिव, महिन्दर सचदेवा, हरभजन सिंह, सुखदीप सिंह, सुखविन्दर सिंह, रावल शर्मा, नवदीप सिंह, दनेश कुमार, नरिन्दर सिंह, भारत भूषन शर्मा, सन्दीप सिंह, योगेश कुमार, डा. प्रियंका आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment