बठिंडा.गहरी बूटर में वैगनर कार में सवार चार लोगों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन मांगा, जिसे उसने देने से मना कर दिया तो उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। संगत पुलिस के पास 23 साल के नौजवान करनैल सिंह वासी गहरी बूटर ने शिकायत दर्ज करवाई कि गत दिवस सांय के समय वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान एक वैगनर गाड़ी उसके पास आकर रुकी जिसमें चार लोग शामिल थे। इसमें एक व्यक्ति ने उसे संगत मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते के बारे में पूछा तो उसने उन्हें जानकारी दी लेकिन इसके बाद उक्त लोगों ने करनैल सिंह से मोबाइल फोन देने के लिए कहा। उसने किसी अनजान को फोन देने व काल करने से मना कर दिया। इसके बाद गुस्से में आए चारों ने उसे भलाबुरा कहते एक व्यक्ति ने अपनी रिवाल्वर निकालकर उसके गोली मारी जो उसकी लात में लगी। इसके बाद शोर मचाने पर उक्त लोग उसे देख लेने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। घायल करनैल सिंह को उपचार के लिए बठिंडा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वही पुलिस ने घायल के बयान पर चार आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर है।
पुरानी रंजिश में छह लोगों ने मिलकर एक से की मारपीट, केस दर्ज
बठिंडा.पुराने झगड़े को लेकर छह
लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गाव कोटसमीर
में घटित घटना में सदर बठिंडा पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपी लोगों पर केस दर्ज
कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सदर बठिंडा पुलिस के पास मनप्रीत
सिंह वासी कोटसमीर ने बताया कि उसका सरदूल सिंह, गगनदीप सिंह, मोनू, कुलदीप सिंह,
लब्बी सिंह, जस्सू सिंह वासी कोटसमीर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा
था। इसी के चलते उक्त लोगों ने मिलकर उसे कोटसमीर को जाते रास्ते में घेर लिया व
मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया।
बठिंडा. नशीली गोलियों, अवैध
शराब व लाहन की तस्करी करने वाले छह लोगों को जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में
नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार जगरूप सिंह ने
बताया कि जगतार सिंह वासी कोटसमीर के घर से 50 लीटर लाहन जब्त कर गिरफ्तार किया
है। कैट पुलिस के होलदार अतिंदरपाल सिंह ने बताया कि राधेश्याम वासी भुच्चो मंडी
को कैचियों के पास 900 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के
सहायक थानेदार ज्ञानचंद ने बताया कि निर्मल सिंह वासी तुंगवाली को 10 लीटर अवैध
शराब सहित गिरफ्तार किया है। वही नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने
बताया कि हरबंस सिंह वासी तुंगवाली से 10 लीटर अवैध शराब व 50 लीटर लाहन गांव तुंगवाली
के पास के बरामद कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। वही नथाना पुलिस के सहायक
थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि जसबीर सिंह वासी तुंगवाली से पांच लीटर अवैध शराब
व 20 लीटर लाहन गांव तुंगवाली के पास बरामद कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। सदर
रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी कराड़वाला
जिला बठिंडा से 9 बोतल अवैध शराब गांव कराड़वाला से बरामद कर गिरफ्तार किया गया
जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
No comments:
Post a Comment