-पिछले 10 दिनों में 3160 नए केस आए सामने वही 30 लोगों की हुई मौत
इसी
तरह सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल
में दाखिल हुई कोरोना पोजटिव बजुर्ग महिला की चार घन्टे बाद मौत हो गई। सांस लेने
में तकलीफ के चलते 76 वर्षीय बजुर्ग महिला तृप्ता देवी पत्नी
ज्वाला प्रसाद निवासी जैतो मंडी को देर शाम बठिंडा सिविल अस्पताल के आइसोलेशन
वार्ड में दाखिल करवाया गया जहां टैस्ट के बाद महिला कोरोना पोजटिव पाई गई। हालत
गम्भीर होने के कारण महिला की चार घन्टो बाद ही मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान
वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर राकेश जिंदल,
भरत सिंगला, गौतम शर्मा,
जनेश जैन,
दीपक गोयल ने शव को रात्रि सिविल
अस्पताल के शवगृह में रखवाया तथा सुबह मृतक का अंतिम संस्कार दाना मंडी स्थित
श्मशान भूमि में पीपीई किट्स पहनकर करवा दिया। इस मौके पर मृतक के परिजन तथा
प्रशाशनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
वही
एक अन्य मरीज की एम्बुलेंस
में ही मौत हो गई। एयरफोर्स बठिंडा के रिटायर्ड एमसीडी सूर्यकान्त पॉल (78 वर्ष) पुत्र विनोद बिहारी पॉल जो कोरोना पोजटिव थे की हालत
गम्भीर होने के कारण उन्हें अस्पताल पहुंचाते समय एम्बुलेंस में ही मौत हो गई।
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर्स अशोक निर्मल, रमनदीप सिंह,
अंकित ने मृतक का अंतिम संस्कार दाना
मंडी स्थित श्मशान भूमि में सम्मान सहित करवाया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी
उपस्थित थे।
जिल में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, एक ही दिन में 8 की मौत
बठिंडा, 23 अप्रैल(जोशी). जिले में शुक्रवार को 8 कोरोना पोजटिव लोगों की मौत हो गई है। इससे पहसे सुबह जहां तीन लोगों का नौजवान सोसायटी ने अंतिम संस्कार करवा वही दोपहर बाद सहारा जन सेवा ने पांच मृतकों का अंतिम संस्कार किया। राजिंदरा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पटियाला में दाखिल कोरोना पॉजिटिव मनजीत कौर पत्नी जगरूप सिंह जा कोरोना पोस्टिव के कारण दाखिल थी कि 23 अप्रैल को मृत्यु हो गई। वही जी.टी. रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव सोहन सिंह पुत्र शाम सिंह 42 वासी गिदरबाह जो 19 अप्रैल को पॉजिटिव आया था की 23 अप्रैल को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई की सूचना जिला प्रशासन द्वारा मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, कमल गर्ग, संदीप गिल, शाम मित्तल ने शव को बठिंडा से गिद्दरबाहा श्मशान भूमि में ले जाकर पूर्ण सम्मान के साथ पी.पी.ई. किटस पहन कर संस्कार किया। दिल्ली हार्ट अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव औरत अमरजीत कौर पत्नी नछत्तर सिंह 60 वासी तलवंडी साबो जो कोरोना पॉजिटिव के कारण 26 मार्च को दाखिल करवाई गई थी उपचार के दौरान 22 अप्रैल को मृत्यु हो गई जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम मणिकरण शर्मा, टेक चंद, गौतम गोयल रात्रि अमरजीत कौर का शव लेकर तलवंडी साबो पहुंचे जहां कोरोना वारियर्स टीम ने पूर्ण सम्माण के साथ अमरजीत कौर के शव का संस्कार किया। वही स्थानीय दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन लाल की रात्रि 9 बजे कोरोना पॉजिटिव के कारण मृत्यु हो गई का संस्कार परिवार द्वारा प्रातः करना था लक्ष्मी देवी के शव को सहारा कोरोना वारियर्स टीम संदीप गोयल, संदीप गिल ने सिविल अस्पताल बठिंडा के शव गृह में पहुंचाया आज प्रातः कोरोना पॉजिटिव टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, गौरव कुमार, सहारा अध्यक्ष विजय गोयल, हरबंस सिंह, तिलक राज अस्पताल से शव को लेकर स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में पहुंचे जहां सहारा टीम ने पी.पी.ई. किटस पहन कर लक्ष्मी देवी के शव का पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार किया।
दिल्ली हार्ट में दाखिल कोरोना पाजिटिव युवती अनामिका पांडे पुत्री मनोज पांडे 29 वर्ष निवासी माडल टाउन फेस वन जो कोरोना पाजिटिव आने पर 21 अप्रैल को दाखिल हुई थी स्थिति बिगड़ने पर 23 अप्रै की बाद दोपहर उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, गौरव कुमार, गुरप्रीत सिंह, हरबंस िंसंह, तिलकराज ने पीपीई किटें पहन कर स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में शव का पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
No comments:
Post a Comment