बठिंडा। जिला सेशन जज कमलजीत लांबा ने सिविल अस्पताल वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस मौके पर सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों भी मौजूद थे। जिला सेशन जज कमलजीत लांबा ने कहा कि कोरोना महामारी से स्वयं को, अपने परिवार को और समाज को बचाने के लिए सरकार की तरफ से जारी कोविड-19 के निर्देशों का पालना करना जरूरी है।
वहीं टीकाकरण करवाना भी जरूरी है। उधर, जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि जिले में 40 हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाया गया है व अब इनकी कुल संख्या 7604 हो गई है। इसी तरह 561 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया गया है जिसके चलते कुल संख्या 14887 हो गई है।
इसी तरह 45 से 60 साल उम्र वर्ग से संबंधित 989 लाभार्थियों के साथ कुल संख्या 18801 हो गई है। 60 साल से ऊपर की उम्र के 512 लाभार्थियों के साथ कुल संख्या 17989 हो गई है। इसी तरह 16 जनवरी से अब तक 68435 लोगों को टीका लगाया गया है। वहीं वीरवार को सरकारी और प्राइवेट स्तर पर 2441 लोगों टीका लगाया गया। जिसमें 339 लोगों को वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment