बठिंडा. बठिंडा के गांव बंगी निहाल सिंह वाला में गश्त कर रही पुलिस टीम पर 14 लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इसमें पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लि. है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रामा पुलिस थाना के पास सरदूल सिह वासी रामा मंडी ने शिकायत दी कि गत दिवस सांय साढ़े छह बजे के करीब सरदूल सिंह पुलिस पार्टी के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान बंगी निहाल सिंह वाला में रुबी, रंजीत, कुलदीप सिंह, सेमा, रुबी की पत्नी, कौरी सिंह व करीब 8 अज्ञात लोगों ने मिलकर पुलिस पार्टी के साथ बहस करना शुरू कर दी व उनका घेराव कर मारपीट की। पुलिस पार्टी किसी तरह से वहां से निकलने में सफल रही। इसके बाद मामले की शिकायत आला अधिकारियों के पास कर आरोपी लोगों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में रुकावट डालने, मारपीट करने जैसे धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया जबकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जिले के गांव बंगी निहाल सिंह वाला में थाना रामां मंडी पुलिस शराब ठेकेदार के करिंदों के साथ एक घर में रेड करने पहुंची जहां पर गांव के लोगों ने पुलिस एवं शराब ठेकेदारों के करिंदों का विरोध करते हुए घेराव किया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस पार्टी एवं ठेकेदार के करिंदों की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। मामला सामने आने पर एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क के आदेशों पर थाना रामां में ठेकेदार के करिंदे सरदूल सिंह निवासी रामां के बयान पर वीरवार देर रात को छह लोगों को नाम सहित एवं आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। घटना 21 अप्रैल शाम सात बजे के करीब की बताई जा रही। जानकारी के अनुसार रूबी सिंह, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सेमा सिंह के घर बुधवार को शराब ठेकेदार के करिंदे थाना रामां पुलिस पार्टी को साथ लेकर छापामरी करने पहुंचे थे। करिंदों एवं पुलिस को शक था कि उक्त लोग अपने घर एवं खेतों में अबैध शराब तैयार कर वेचते है। लेकिन जैसे ही पुलिस पार्टी एवं ठेकेदार के करिंदों ने छापामरी कर घर की तलाशी लेनी चाही तो पहले ग्रामीणों ने अपने घरों की तलाशी करवाई उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी एवं शराब ठेकेदार के करिंदों का घेराव कर वीडियो बनाया।
ग्रामीणों की ओर से वायरल किए गए वीडियों में ग्रामीण पुलिस पार्टी एवं शराब ठेकेदार के करिंदों पर आरोप लगा रहे कि वो उन्हें बिना बजह परेशान करते है। जबकि वो अबैध शराब का कोई भी ऐसा काम नहीं करते। लेकिन उसके बावजूद पुलिस हर दूसरे तीसरे दिन उनके घर में छापामरी करने आ जाती। वीडियो में आरोप लगाया कि उनके घर में महिलाएं भी होती लेकिन पुलिस महिला पुलिस को साथ लेकर नहीं आती। ग्रामीणों ने वीडियो में पंजाब के मुख्य मंत्री एवं डीजीपी से मांग की कि बिना बजह उन्हें परेशान करने वाली पुलिस पार्टी एवं शराब ठेकेदारों के करिंदों पर कारवाई की जाए। थाना रामां पुलिस के सब इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस गांव में गश्त करने गई थी। जहां पर ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार के करिंदों को बंदी बनाने का प्रयास करते हुए उसके साथ मारपीट की। इस के अलावा ग्रामीणों ने पुलिस की डयूटी में विघन डाला। इंस्पैक्टर ने बताया कि पुलिस ने शराब ठेकेदार के करिंदे सरदूल सिंह के बयान पर आरोपी रूबी सिंह, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सेमा सिंह और रूबी की पत्नी एवं कौरी सिंह के खिलाफ नाम सहित केस दर्ज किया गया जबकि आठ अज्ञात लोगों को भी उक्त केस में नामजद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने, अगवा करने के प्रयास एवं सरकारी डयूटी में विघन डालने के आरोप में केस दर्ज कर उनकी गिरफतारी के प्रयास शुरू कर दिए है
No comments:
Post a Comment