शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

बठिंडा में रात को कर्फ्यू में ढांबे खोलने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान, पांच गिरफ्तार


बठिंडा.
जिले में प्रशासन की तरफ से लगाए गए रात्रि कर्फ्यू में बाहर घूमने वाले 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि हन्नी वासी गुरु नानकपुरा कर्फ्यू के दौरान अमरिक सिंह रोड में रात के समय ढांबा खोलकर बैठा था जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही कोतवाली पुलिस के होलदार खुशप्रीत सिंह ने बताया कि गोबिंद सिंह वासी नेशनल कालोनी बठिंडा कर्फ्यू के दौरान रेलवे स्टेशन के पास ढांबा चला रहे थे। उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। मौड़ मंडी के सहायक थानेदार शेर सिंह व होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि राजू शर्मा वासी मौड कर्फ्यू के दौरान बाहर घूमते व कुलवंत सिंह वासी कोटली कला कर्फ्यू के दौरान बस स्टेंड के पास ढांबा खोलकर बैठा था। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। 

लाहन, शराब व भुक्की की तस्करी करने वाले 13 लोग गिरफ्तार  

बठिंडा. बठिंडा जिले में नशा, शराब व लाहन की तस्करी के मामले में पुलिस ने 13 लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जगसीर खान वासी हररायपुर, अमनदीप सिंह अमला वासी जिंदा,गुरदीप सिंह वासी कोटभारा को 40 ग्राम हेरोइन कार सहित ट्रांसपोर्ट नगर में गिरफ्तार किया है। थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार मोहनदीप सिंह ने बताया कि सुखविंदर सिंह सुक्खा, शेर सिंह शेरू वासी कटियावाली मुक्तसर को 40 लीटर अवैध शराब सहित टी प्लाइट से गिरफ्तार किया गया। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार नरदेव सिंह ने बताया कि गुरजंट सिंह वासी गांव दियोण को 20 लीटर हरियाणा मार्का शराब के साथ गांव दियोण से गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह वासी कटियावाली, जगमीत सिंह वासी कबरवाला को 25 हजार नशीली गोलियों के साथ गांव कर्मगढ़ सतरिया से गिरफ्तार किया गया है। नथाना पुलिस के पास इंस्पेक्टर एक्साइज विभाग गुरतेज सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी लहरा मुहब्बत को 50 लीटर लाहन के साथ लहरा मुहब्बत के पास से गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरसेवक सिंह ने बताया कि आत्मा सिंह वासी बर्ज राजगढ़ को 70 लीटर लाहन के साथ गांव बुर्ज राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। बालियावाली पुलिस के एएसआई केवल सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी मंडी कला को 5 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया। वही संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि लक्खा सिंह वासी संगत को 40 लीटर लाहन के साथ संगत कलां के पास से गिरफ्तार किया गया वगी नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार महिंगा सिंह ने बताया कि गुरदित्ता सिंह, सुखप्रीत सिंह वासी बाजक को दो किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ बाजक के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।

बसों में क्षमता से अधिक सवारी बिठाने से मना करने वाले एक और ड्राइवर से मारपीट

बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से बसों में क्षमता से 50 फीसदी सवारिय़ां बिठाने के फरमान के बाद आए दिन बस चालकों व कंडक्टरों के साथ लोगों का झगड़ा हो रहा है। इस बाबत एक दिन पहले बठिंडा के बस स्टेंड में पीआरटीसी बस ड्राइवर से पिटाई का मामला सामने आया था वही शुक्रवार को कोटफत्ता पुलिस ने पीआरटीसी बस में सवारिया नहीं चढ़ाने के विवाद के बाद ड्राइवर से मारपीट करने वाले 13 लोगों को नामजद किया है। इसमें ड्राइवर प्रेम सिंह वासी छापियावाली मानसा ने शिकायत दी कि वह पाआरटीसी की बस बठिंडा से लेकर बुढ़लाड़ा की तरफ जा रहा था कि कोटभारा गांव के बस अड्डे में पहुंचने पर वहां पहले से काफी सवारिया खड़ी थी। इस दौरान उसने सवारियों को पंजाब सरकार की तरफ से जारी हिदायतों के संबंध में जानकारी दी व कहा कि बस में 27 से अधिक सवारियां नहीं बैठ सकती है। इसके बाद वहां खड़े लोगों जिसमें बलकार सिंह वासी कोटफत्ता व करीब 12 अन्य अज्ञात लोग शामिल थे ने उनकी बस को रोक लिया व घेराव कर बैठ गए। जब उन्होंने लोगों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो हाजिर लोगों ने उसे घेरकर बस से नीचे उतार कर मारपीट करना शुरू कर दी। वही गाली गलोच कर उसे अपमानित किया गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जहां मामले में आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया लेकिन किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

स्कूल में जांच के लिए जा रहे उप शिक्षा अधिकारी को रास्ते में रोककर हाथोंपाई

बठिंडा. सिविल वर्कज की निगरानी करने के लिए स्कूल में जा रहे उप जिला शिक्षा अफसर को रास्ते में रोककर मारपीट कर धक्का मुक्की की। इसमें मौड़ पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उपजिला अफसर बलजीत सिंह ने बताया कि वह स्कूलों में सिविल वर्कज की जांच के लिए मौड़ मंडी में जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई। इसके बाद वह वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल पर लिफ्ट लेकर स्कूल की तरफ जाने लगा तो उसे यादविंदर सिंह वासी संदोहा रास्ते में मिला। उसने उसे देखते ही मोटरसाइकिल रोक लिया व उससे गाली गलोच कर मारपीट करने लगा। उसने इस दौरान उसे स्कूल में जांच पड़ताल  लिए की जाने वाली ड्यूटी करने से भी रोका। इसके बाद मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस के पास की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 08 April 2025

HOME PAGE